Skip to content

डिप्लोमा क्या होता है कैसे करें – What is Diploma in Hindi

डिप्लोमा का नाम आप में से कई लोगों ने सुना होगा लेकिन अधिकतर को डिप्लोमा क्या है के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। यहां हम इस लेख में आपके साथ डिप्लोमा के बारे में full details शेयर कर रहे हैं कि डिप्लोमा क्या होता है? डिप्लोमा कैसे करते हैं? डिप्लोमा की फीस, नौकरियों के अवसर, सैलरी इत्यादि।

डिप्लोमा को कई-कई क्षेत्रों में किया जाता है जैसे अगर कोई इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा कोर्स होता है तो वो डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल कहलाता है और उसे इलेक्ट्रिसिटी से जुड़ी चीजें एवं काम सिखाया जाता है। ऐसे में भारत में अनेक प्रकार के डिप्लोमा कोर्स करवाए जाते है जो क्लास आठ के बाद शुरू होते है और graduation या इसके बाद में भी किए जा सकते है।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में डिप्लोमा कोर्स क्या होता है, इसका मतलब से जुड़ा कोई प्रश्न शायद ही आपके दिमाग में आएं। इससे पहले आपको बता दें कि डिप्लोमा का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है।

Contents

Diploma क्या होता है – What is Diploma in Hindi

डिप्लोमा क्या होता है

डिप्लोमा एक छोटी अवधि का कोर्स होता है जो किसी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है और सर्टिफिकेट प्रदान करता है।

आसान भाषा में कहा जाए तो डिप्लोमा वो कोर्स होता है जिसमें किसी व्यक्ति को किसी subject या क्षेत्र में कम समय में पढ़ाया जाता है।

डिप्लोमा करके कोई भी स्टूडेंट या व्यक्ति किसी भी विषय के बारे में बुनियादी नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त कर सकता है। डिप्लोमा कोर्सेज में स्टूडेंट्स को व्यावहारिक ज्ञान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कराया जाता है। इसके अलावा इनमें जॉब प्रशिक्षण भी कराया जाता है।

अगर short term में कहा जाए तो डिप्लोमा कोर्स करके कोई भी व्यक्ति या स्टूडेंट कम समय में किसी खास क्षेत्र में पारंगत बन सकता है।

अलग-अलग क्षेत्र या सब्जेक्ट के लिए डिप्लोमा की समयावधि भी अलग-अलग होती है जैसे किसी विषय में डिप्लोमा को करने में सिर्फ 6 माह लग सकते है जबकि किसी अन्य डिप्लोमा को प्राप्त करने में दो साल तक का समय लग सकता है। यह सब उस विषय और संस्थान पर निर्भर करता है, जिससे कोई स्टूडेंट डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करना चाहता है।

डिप्लोमा के कोर्स को पॉलिटेक्निक, आईटीआई या किसी यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है। हालाँकि अलग-अलग जगह से किये डिप्लोमा की मान्यता अलगा-अलग होती है। पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसके बाद बीटेक जैसे कुछ कोर्स में आसानी से एडमिशन लिया जा सकता है, वो भी सीधा सेकंड ईयर में।

Diploma करने के लिए योग्यता

डिप्लोमा कोर्स कई प्रकार का होता है। प्रत्येक डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने की योग्यता भी अलग-अलग होती है। योग्यता के नजरिए से देखा जाए है तो कई ऐसे डिप्लोमा कोर्स है जिनमें क्लास 8 पास करने के बाद भी admission लिया जा सकता है जबकि कई डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए स्कूल लेवल की पूरी पढ़ाई करनी पड़ती है।

इसके अलावा डिप्लोमा के कुछ बड़े courses में admission के लिए minimum योग्यता अंडर ग्रेजुएशन भी जरूरी है।

कुछ डिप्लोमा को छोड़कर अन्य डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए age limit भी नहीं होती है। ऐसे में कोई भी candidate कभी भी डिप्लोमा में प्रवेश ले सकता है।

डिप्लोमा कोर्स के प्रकार, Diploma Courses List

डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कई संस्थान होते है और हर संस्थान के अपने डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अलग-अलग नियम होते है। लगभग अधिकतर डिप्लोमा प्रोग्राम में बड़ी आसानी से अड्मिशन मिल जाता है जबकि कुछ डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance exam) देना पड़ता है।

Top Diploma Courses
Diploma in Visual Communication and Digital Design
Diploma in English
Diploma in Foreign Language
फैशन डिज़ाइनिंग, ज्वैलरी डिज़ाइनिंग, इंटीरियर डिज़ाइनिंग,
वेब डिज़ाइनिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा
Diploma in Journalism
Diploma in Nursing
Diploma in Electrical Engineering
Diploma in Mechanical Engineering
Diploma in Computer Science
Diploma in Nutrition & Health Education
Diploma in Yoga Science

यह ऊपर दिए कुछ पॉपुलर डिप्लोमा के नाम है जबकि इनके अलावा भी अनेकों डिप्लोमा कोर्स मौजूद है जिन्हें students कर सकते है। किसी भी डिप्लोमा की विस्तृत जानकारी के लिए उस कोर्स को करवाए जाने वाले संस्थान/यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देख सकते है या नजदीक होने पर व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है।

नोट: आप जिस किसी क्षेत्र से संबंध रखते है या आपकी जिस किसी भी विषय में रूचि है, आप उससे संबधित डिप्लोमा कर सकते है। अगर आपकी पसंद का डिप्लोमा आसपास के संस्थानों में नहीं करवाया जाता है तो IGNOU, VMOU जैसी किसी ओपन यूनिवर्सिटी से भी डिप्लोमा किया जा सकता है।

डिप्लोमा कैसे करें

डिप्लोमा करने के लिए कई सारे संस्थान, पॉलिटेक्निक और यहां तक कि विश्वविद्यालय भी डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं। किसी भी यूनिवर्सिटी या संस्थान को डिप्लोमा कोर्स करवाने के लिए यूजीसी (UGC) या एआईसीटीई द्वारा अप्रूव होने की आवश्यकता नहीं है।

डिप्लोमा करने के लिए अलग-अलग इंस्टिट्यूट की अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया होती है। पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करने के लिए entrance exam पास करना पड़ता है। इसके बाद अच्छे नंबर होने पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है और कम फीस लगती है जबकि कम नंबर आते है तो प्राइवेट कॉलेज से डिप्लोमा किया जा सकता है लेकिन प्राइवेट से करने पर फीस ज्यादा लगती है।

अगर दसवीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा किया जाता है तो इसकी अवधि तीन साल होती है जबकि साइंस से बाहरवीं करने के बाद पॉलीटेक्निक डिप्लोमा की समयावधि दो साल होती है।

अगर कोई स्टूडेंट आईटीआई से डिप्लोमा करना चाहता है तो यह बहुत आसान होता है। अपने नजदीकी किसी आईटीआई संस्थान में जिस भी प्रकार का डिप्लोमा करना चाहते हो, एडमिशन लें और डिप्लोमा को पूरा करें। आईटीआई से डिप्लोमा प्राप्त करने की अवधि एक या दो साल की होती है। कुछ डिप्लोमा कोर्स छह माह में भी किये जा सकते है।

इसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट किसी यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा करना चाहता है तो उसे यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से डिप्लोमा में प्रवेश लेना होता है।

डिग्री और डिप्लोमा में अंतर

सामान्यत: डिग्री लगभग तीन से चार साल की होती है जबकि डिप्लोमा एक से दो वर्षों में किया जा सकता है। डिग्री सिर्फ यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा सकती है जबकि डिप्लोमा यूनिवर्सिटी के अलावा पॉलीटेक्निक, आईटीआई से भी किया जा सकता है। डिप्लोमा की तुलना में डिग्री अपर लेवल की होती है यानि किसी भी फील्ड में डिग्री को डिप्लोमा से ज्यादा वरीयता दी जाती है।

Usually, डिग्री कोर्स में कई subjects के बारे में सिखाया जाता है जबकि डिप्लोमा में किसी विशेष क्षेत्र या सब्जेक्ट में professional बनाया जाता है।

डिप्लोमा करने के फायदे

डिप्लोमा करने के निम्न फायदे है:

  • यूनिवर्सिटी से डिग्री कोर्स करने में कम से कम तीन साल का वक़्त लगता है जबकि डिप्लोमा को कम समय में पूरा किया जा सकता है
  • किसी भी क्षेत्र या विषय के बारे में कम समय में प्रैक्टिकल ज्ञान मिल जाता है
  • कोई भी जॉब करने के लिए जल्दी तैयार हो जाते है यानि कम समय में ही जॉब के योग्य हो जाते है
  • पैसे कम लगते है

इसके अलावा डिप्लोमा करने के कई नुकसान भी होते है जैसे कई जॉब के लिए यूनिवर्सिटी से डिग्री का होना जरूरी है इत्यादि।

सलाह: अगर आप डिप्लोमा करके जल्दी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो परंपरागत डिप्लोमा कोर्सेज को छोड़कर नए व आधुनिक डिप्लोमा कोर्स करें ताकि अच्छी सैलरी के साथ बढ़िया जॉब मिल सकें। डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, Interior designing, computers and programming language से जुड़े डिप्लोमा आधुनिक डिप्लोमा कोर्सेज के सबसे अच्छे उदाहरण है।

Frequently Asked Questions about Diploma

डिप्लोमा कितने साल का कोर्स है

अधिकतर डिप्लोमा कोर्स एक या दो साल के होते है। इंजीनियरिंग से जुड़े डिप्लोमा कोर्स करने में तीन साल का समय लगता है।

डिप्लोमा कब किया जाता है

पारिवारिक या अन्य किसी कारणों से डिग्री कोर्स नहीं कर सकते है और जल्द से जल्द कोई जॉब करके पैसे कमाने चाहते है या किसी फील्ड की कम समय में प्रैक्टिकल जानकारी लेना चाहते है तो उस समय डिप्लोमा किया जा सकता है।

डिप्लोमा करने में कितना पैसा लगता है

पैसे डिप्लोमा करने में लगने वाला पैसा आप कौनसा डिप्लोमा कर रहे है, इस पर निर्भर करता है। इंजीनियरिंग से जुड़े डिप्लोमा में ज्यादा पैसे लगते है जबकि अन्यों में कम।

डिप्लोमा के बाद क्या करें

डिप्लोमा के बाद किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब की जा सकती है या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके सरकारी नौकरी करि जा सकती है। इसके अलावा डिप्लोमा के बाद आगे की पढाई के लिए अन्य कोर्स भी किये जा सकते है।

डिप्लोमा में क्या सिखाया जाता है?

डिप्लोमा में किसी भी खास सेक्टर के बारे में कम समय में पढ़ाया/सिखाया जाता है। यह सेक्टर कोई भी हो सकता है।

अगर आपके मन में डिप्लोमा से जुड़ा कोई भी सवाल या दुविधा है तो comment करके बताएं। हम निश्चित तौर पर आपकी सहायता करेंगे।

74 thoughts on “डिप्लोमा क्या होता है कैसे करें – What is Diploma in Hindi”

  1. सर मैं 2015 में b. Com किया हु, क्या मैं भी डिप्लोमा और p. G एक साथ कर सकता हु,

  2. Hi sir, main 12th class commerce sub. Se
    •mujhe automobile engineering karna hai to kya commerce sub. Se diploma kar sakta hun

    •10th pass se jab ham iss sector me ja sakte hein to 12th commerce karke koi dikkat to nhi hai ???

    •Autimobile engineering ke liye diploma course- politechnic se kar sakte hein

  3. My name is jamirul Shaikh. I am 42.4 years old. My qualifications is 10th pass. I want to in diploma course. I have not knowledge about it. I can’t decide what diploma course is better in other countries.

  4. •Sir 10th ke baad diploma karne ke baad hame company khud job offer karti he?

    •diploma karne ke liye english ana jaruri he kya?

    •10th ke baad konsa diploma acha he? Sir pls mera ans jaldi do.

  5. Sir mera iti main copa hua hai to main polytechnic ke second year main admission le sakta hu kya please reply Karo sir jaldi se

  6. शास्त्री कुलदीप कुमार झा

    बहुत बहुत धन्यवाद सर आपने इतना सरल तरीके से बताया ।

    1. Jaruri hai bhai English main bhi Polytechnic kar raha hu mechanical engineer ki taiyari kar raha hu mujhe bhi dikkat hota hai bhai Kolkata mei kar raha hu na Bengali bolna parta hai aap logo se mera yah nivedan hai ki Kolkata mei padhaai mat karo

  7. Sir agar mai math se 12th pass kiya hu kya mai diploma kar sakta hu agar kar sakta hu to sir air conditioner Or refrigerator banane Or lagane me koun sa diploma course karna thik hai sir reply me

    1. Sir हम Matric के बाद ITI किए है अब diploma करना है तो आईटीआई के बाद डिप्लोमा करेगे तो 2 साल लगेगा तो क्या hm diploma करने से ग्रेजोशन भी complete हो जाएगा ।

  8. Sir art’s k saare subject agar padh liye to jo hume bnana h woh to isme h hi nhi mai confused hoon isliye PLZZ help me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें