Skip to content

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Apply Online, यहां देखें

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 जुलाई 2023 से शुरू हो गए है। सरकार द्वारा इस योजना से 30 हजार अभ्यर्थियों को सलेक्ट किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कर निशुल्क कोचिंग कर सकते है। आवेदन करने का प्रोसेस, योग्यता, जरूरी दस्तावेज, ऑफिसियल वेबसाइट एवं अन्य सभी जानकारी आगे दी गई है।

ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी जो गरीब परिवारों से आते है एवं प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, आरएएस, पुलिस, एसआई, रीट, इत्यादि की तैयारी के लिए कोचिंग करना अफोर्ड नहीं कर सकते है, उन अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना लागू की गई है। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा कोचिंग के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।

Latest Update– मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। अभ्यर्थी SSO ID के माध्यम से आगे उपलब्ध कराए सीधे लिंक से सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाई जा रही इस योजना में apply कर पाएंगे। CM / Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Latest News के लिए स्टूडेंट्स इस पेज को चेक करते रहें।

Contents

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। फ्री कोचिंग योजना का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है। सरकार द्वारा तय किए गए eligibility criteria के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों का ही application form सलेक्ट किया जाएगा।

इस योजना का लाभ किसी एक विशेष वर्ग को नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। कोई भी अभ्यर्थी जो राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग या विशेष योग्यजनों में आता है, eligible है। इन वर्गों के मेधावी स्टूडेंट किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने तथा सरकारी नौकरियों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क कर सकते है।

परीक्षा का नामसीटों की संख्या
IAS600
RAS1500
एसआई और समकक्ष2400
कांस्टेबल परीक्षा2400
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष3600
क्लैट परीक्षा2100
REET4500
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा12000
CAFC300
CSEET300
CMFAC300
कुल30000

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है: आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को किसी प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने या सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए फ्री में कोचिंग कराई जाने वाली योजना है। इसे राजस्थान सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।

CM Anuprati Coaching Yojana 2023 Eligibility

जो विद्यार्थी Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते है, वे आवेदन करने से पहले सबसे पहले निम्न Eligibility/Qualitcation को जान लें:

  • यह योजना सिर्फ राजस्थान के निवासी स्टूडेंट्स के लिए है,
  • अभ्यर्थी राज्य के किसी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग या विशेष योग्यजनों के वर्ग से आता हो,
  • Applicant के परिवार की एक साल की आय रुपये 8 लाख या इससे कम होनी चाहिए,।
  • आवेदनकर्ता के माता-पिता यदि राज्य सरकार के कर्मचारी है तो उनका वेतन पे-मेट्रिक्स के लेवल 11 तक का होना चाहिए,
  • जिन आवेदनकर्ताओं के पेरेंट्स किसी निजी कंपनी/बोर्ड/निगम में सेवारत है, तो उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए निजी कंपनी/बोर्ड/निगम की अपर बॉडी द्वारा साइन्ड income प्रमाण पत्र देना जरूरी है।

जो विद्यार्थी इस Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Qualification में आते है, उनके लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। इस मेरिट लिस्ट में आए अभ्यर्थी ही फ्री कोचिंग के लिए eligible रहेंगे यानि सिर्फ इन्हें ही आर्थिक रूप से सहयोग दिया जाएय जिसमें कोचिंग फीस (जो सीधे कोचिंग को दी जाती है) एवं रहने-खाने का 40000 रुपये तक सम्मिलित है।

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Documents

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को निम्न डॉक्युमेंट्स को तैयार रखना है:

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होने की प्रति।

ध्यान दें कि फॉर्म भरने के दौरान स्टूडेंट्स के फोटो, नाम, address इत्यादि डिटेल्स को sso id से ली जाएगी। साथ ही आवश्यक सभी दस्तावेज भी ऑनलाइन पोर्टल से लिए जा सकते है। यदि कोई दस्तावेज ऑनलाइन नहीं है तो अभ्यर्थी को उस दस्तावेज की रंगीन स्कैन कॉपी को अपलोड करना है।

How to Apply for Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023

  • सबसे पहले Rajasthan Signle Sing On (RajSSO) की वेबसाइट पर जाना है एवं अपनी डिटेल्स से लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को SJMS SMS के लिंक पर जाना है एवं इसे ओपन करना है.
  • यहाँ से CM Anuprati Coaching Yojana & D&T Voucher Yojna पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर स्टूडेंट्स को scheme के ऑप्शन में Anuprati Coaching Yojana को सलेक्ट करना है एवं Proceed पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर स्टूडेंट को applicant details में सारी जानकारी भरनी है जैसे नाम, पता, आधार नंबर, मोबाईल नंबर, केटेगरी, अकाउंट नंबर इत्यादि।
  • इसके बाद स्टूडेंट को अपने दस्तावेजों को अपलोड करना है एवं Save Profile पर क्लिक करना है।
  • फिर स्टूडेंट्स को कोचिंग, एवं इसके लिए आवश्यक अन्य डिटेल्स को भरना है एवं फॉर्म को सबमिट कर देना है।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Last Date

NameMukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023
Offering BodyGovernment of Rajasthan
Application Form starting dare10 July 2023
Form Filling Last Date15 August 2023
आधिकारिक अधिसूचनाDownload
Official Websitewww.sje.rajasthan.gov.in
Application Form Apply Online LinkApply Now

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की Last Date अभी तक जारी नहीं की गई है। जो अभ्यर्थी इस फ्री कोचिंग योजना में सम्मिलित होना चाहते है, वे नियत तिथि से पहले ऑनलाइन official website पर जाकर application form भर दें।

अगर आपकी जानकारी में कोई होनहार विद्यार्थी है तो उसे आप Mukhyamantri Anuprati Free Coaching Yojana के बारे में अवश्य बताएं। यदि किसी स्टूडेंट को राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के बारे में कोई सवाल है तो कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकता है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से जुड़े प्रश्न

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के फॉर्म 10 जुलाई 2023 से शुरू हो गए है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। स्टूडेंट्स के लिए आवेदन करने का तरीका, official website एवं अन्य सभी डिटेल्स आर्टिकल में दी हुई है।

अनुप्रति योजना में कौन-कौन सी कोचिंग है?

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 में राज्य की सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों को सम्मिलित किया गया है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आरएएस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की कितनी अवधि है?

इस योजना में आरएएस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की अवधि एक साल है।

16 thoughts on “Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Apply Online, यहां देखें”

  1. Sir mene abhi ba kiya nhi h mtlb Mera Frist year h admission karvana h to kya me yh form bhar skti hu ras ki taiyari ke liye

  2. Sir 12th pass out hai or upsc ki preparation krni hai … Choching ke liy 12th or 10th ki % kitni chahiye???

  3. Sir mene BA se graduation complete Kiya h me bhi upsc ki preparation kar rahi hu to ye form bhar sakti hu ?

  4. Sir m bcom final year m hu or upsc ke bharna h to bhar jayega m general hu BPL+ews pr site pr form fill nhi ho rha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें