Skip to content

पीटीईटी 2023 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

Government Dunger College, Bikaner के द्वारा rajasthan ptet 2023 form भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो विद्यार्थी B.Ed 2 Year Course, BA B.Ed / B.Sc B.Ed 4 Year Course Online Application Form भरने की सोच रहे है, उनके लिए हम यह जानकारी प्रोवाइड कर रहे है कि ptet form kaise bhare?

PTET Entrance Exam हर साल आयोजित होने वाली एक परीक्षा है जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स को बीएड कोर्स में दाखिला मिलता है। ग्रेजुएट स्टूडेंट्स दो वर्षीय बीएड का फॉर्म भरते है जबकि 12th पास कर चुके विद्यार्थी BA Bed / Bsc Bed के चार वर्षीय कोर्स का फॉर्म फील करते है।

Recent Update: PTET 2023 exam के लिए form भरना शुरू है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पीटीईटी का Entrance Exam 21 May 20223 को समस्त जिला केन्द्रो पर आयोजित होगा। पीटीईटी 2023 प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने यानि फॉर्म भरने की Last Date 05 April 2023 है।

Contents

पीटीईटी 2023 आवेदन फॉर्म कैसे भरें

ptet form kaise bhare

गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी ने पीटीईटी 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवदेन लेना शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स BA B.Ed / B.sc B.Ed Entrance Exam (4 yearly) & B.ed 2 Year Course के लिए application form 16 मार्च 2023 से 05 अप्रैल 2023 तक भर सकते है।

Ptet Form Apply करने के लिए योग्यता

For B.ed 2 Year CourseUnder Graduate with a minimum of 50% marks (final year students also can apply),
Marks में 5% छूट OBC, SC, ST के लिए।
For BA B.ed10+2 Pass Candidates with 50% from any stream
(5% छूट OBC, SC, ST के लिए)
For B.sc B.ed10+2 Pass Candidates with 50% from only the science stream,
(5% छूट OBC, SC, ST के लिए)

How to Apply for PTET 2023 Entrance Exam

जो भी स्टूडेंट्स इस एग्जाम में बैठने की योग्यता रखते है, निम्न स्टेप्स अपनाकर पीटीईटी 2023 प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भर सकते है:

  1. Rajasthan PTET official website ptetggtu.com या ptetggtu.org को विजिट करें
  2. वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा के लिए General Guidelines & Press Notification को पढ़ लें
  3. आप जो कोर्स करना करना चाहते है, उस पर क्लिक करें जैसे B.ed 2 Year Course के लिए साइट पर लेफ्ट साइड में दिए ऑप्शन पर क्लिक करें
  4. next step में Fill Application Form पर क्लिक करें
  5. यहाँ अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ भरें और payment mode को चुनकर next बटन पर जाएँ
  6. अगले स्टेप में अपनी identity details PASSPORT SIZE PHOTO, SIGNATURE & LEFT HAND THUMB IMPRESSION को अपलोड करें
  7. अगले स्टेप में कोर्स डिटेल्स, 10th & 12th मार्कशीट्स स्कैन कॉपी को अपलोड करें
  8. अब फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपके फॉर्म के application number generate हो जायेगा
  9. इसके बाद आपको payment करना होगा। payment आप खुद कर सकते है या किसी ई-मित्र सेंटर पर करवा सकते है। इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी लेना न भूलें।

Important Links & Date

Exam NamePTET Entrance Exam 2023
Official Notificationavailable soon
Official Websiteptetggtu.com
Form Apply Starting Date15 May 2023
Last Date05 April 2023
PTET-2023 Entrance Exam Date21 May 2023

यह भी पढ़ेंPtet Exam की तैयारी कैसे करें

If you find any difficulties during filling out ptet 2023 form, please comment down below.

14 thoughts on “पीटीईटी 2023 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें