Skip to content

Rajasthan University B.Ed 2nd Year Result 2023 {डायरेक्ट लिंक}

राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीएड पार्ट 2 एग्जाम के लिए रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है। Rajasthan University B.Ed 2nd Year Result 2023 को यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हुआ है। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपने बीएड सेकंड ईयर एग्जाम रिजल्ट को आगे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Uniraj b.ed 2nd year result 2023 को यूनिवर्सिटी के रिजल्ट पोर्टल uniraj.ac.in पर डिक्लेर किया जा रहा है। Students को अपने परीक्षा परिणाम को देखने के लिए roll number और date of birth की जरूरत रहेगी। परीक्षा में पास होने वाले छात्र रिजल्ट के कुछ दिनों बाद संबंधित कॉलेज से बीएड सेकंड ईयर की मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।

Latest Update– राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में आयोजित हुई बीएड सेकंड ईयर की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स uniraj b.ed final year result को इस पेज पर दिए लिंक से रिजल्ट पोर्टल पर देख सकते है।

Contents

Rajasthan University B.Ed 2nd Year Result 2023

Rajasthan University B.Ed 2nd Year Result 2023

राजस्थान यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेजों से बीएड सेकंड ईयर कर रहे हजारों स्टूडेंट्स परीक्षाएं समाप्त होने के बाद रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे है। सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि यूनिवर्सिटी ने rajasthan university b.ed 2nd year result 2023 को घोषित नहीं किया गया है।

यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड सेकंड ईयर के परीक्षा रिजल्ट को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। रिजल्ट के जारी होने पर students यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट uniraj.ac.in से अपने एग्जाम रिजल्ट को देख सकते है। छात्रों को कोर्स में पास होने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित किए गए minimum marks को लाना अनिवार्य है।

छात्र नीचे दी टेबल से Uniraj b.ed 2nd year result 2023 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Name of the UniversityRajasthan University
Academic Session2022-23
CourseBachelor of Education (B.Ed)
YearB.Ed. Second Year
CategoryExamination Result
Statusannounced
B.Ed Part 2 Result Date
Official Websiteuniraj.ac.in

Uniraj B.Ed 2nd Year Result 2023 Date

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा Uniraj B.Ed 2nd Year Result 2023 Date को अनाउन्स किया गया है। रिजल्ट डेट घोषित होने पर यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट देखने का लिंक activate कर दिया जाता है।

यूनिवर्सिटी के बीएड सेकंड ईयर परीक्षा परिणाम में छात्र का नाम, कोर्स, सब्जेक्ट नेम, सब्जेक्ट मार्क्स, टोटल मार्क्स, प्राप्त मार्क्स, कॉलेज का नाम और यूनिवर्सिटी का नाम लिखा हुआ होता है। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी के पोर्टल से इंटरनेट अंकतालिका को पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सेव कर सकते है।

How to Check Rajasthan University B.Ed 2nd Year Result

राजस्थान विश्वविद्यालय के अफिलीऐटिड कॉलेजों से बीएड द्वितीय वर्ष कोर्स में पढ़ रहे छात्र परीक्षाएं सम्पन्न होने के बाद रिजल्ट घोषित होने का इंतजार करते है। यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट को परीक्षाएं होने के बाद एक-दो महीने के भीतर जारी किया जाता है। छात्रों को रिजल्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है।

बीएड पार्ट 2 एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रोल नंबर एवं Date of Birth डिटेल्स को दर्ज करना होगा। रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीएड सेकंड ईयर कोर्स करने वाले छात्र नीचे दिए स्टेप्स से rajasthan university b.ed 2nd year result 2022 को चेक कर सकते है:

  • Rajasthan University की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद Students Corner में Current Student सेक्शन के अंदर Results के लिंक पर क्लिक करें
  • यहाँ B.Ed. Part 2 Exam 2023 के ऑप्शन को ओपन करें
  • इसके बाद रिजल्ट पेज पर अपने roll number और date of birth की डिटेल्स को दर्ज करें एवं find के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब राजस्थान यूनिवर्सिटी बीएड पार्ट 2 का एग्जाम रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। छात्र चाहें तो रिजल्ट कॉपी को पीडीएफ़ फॉर्मेट में सेव कर सकते है।

Note: ऐसे विद्यार्थी जिनको लगता है कि उनके किसी विषय में कम नंबर आए है या वे अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो रिजल्ट जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर revaluation form के लिए आवेदन कर सकते है। यदि कोई छात्र फेल हो गया है तो भी वो इसके लिए आवेदन कर सकता है।

Uniraj BEd Part 2 Exam Result Download Link

CourseBachelor of Education Part 2
Uniraj BEd Part 2 Exam ResultCheck Here
Exam InsideClick Here

Uniraj B.Ed 2nd Year Result 2023 कब जारी होगा?

Uniraj B.Ed 2nd Year Result 2023 को यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी बीएड सेकंड ईयर रिजल्ट को कैसे देखें?

छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी के बीएड सेकंड ईयर के रिजल्ट को आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक की सहायता से यूनिवर्सिटी के रिजल्ट पोर्टल पर देख सकते है।

यूनिराज बीएड पार्ट 2 रिजल्ट देखने के लिए क्या डिटेल्स चाहिए?

रोल नंबर एवं जन्मतिथि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें