Skip to content

Rajasthan University BCom 3rd/Final Year syllabus 2023 PDF

  • by

Uniraj B.Com Final Syllabus 2023: परीक्षा विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट पर Rajasthan University BCom 3rd Year syllabus 2023 को ऑनलाइन मोड में जारी किया है। बीकॉम पार्ट 2 सिलेबस उन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। विद्यार्थी बीकॉम फाइनल ईयर के सिलेबस को आगे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा हर साल सिलेबस को अपडेट किया जाता है एवं इसे शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाता है। जो विद्यार्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी या इससे जुड़े कॉलेजों में बीकॉम थर्ड ईयर कोर्स में पढ़ रहे है, वे इस पेज से कोर्स के latest syllabus को पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

Contents

Rajasthan University BCom Final Year syllabus 2023

Rajasthan University BCom 3rd Year syllabus 2023

यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज कैम्पस एवं अन्य सभी सरकारी/प्राइवेट कॉलेजों से बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स द्वितीय वर्ष में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए Rajasthan University BCom 3rd Year syllabus 2023 को जारी कर दिया गया है। कोर्स को समझने हेतु एवं परीक्षापयोगी सवालों की प्रकृति जानने के लिए सिलेबस का अध्ययन करना बहुत जरूरी है।

सभी विद्यार्थी बीकॉम थर्ड ईयर का शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही सिलेबस को डाउनलोड कर इसमें दिए टॉपिक्स को पढ़ना शुरू कर सकते है। सिलेबस में महत्वपूर्ण टॉपिक्स के साथ-साथ एग्जाम पैटर्न को भी दिया गया है जो स्टूडेंटस को यह दिखाता है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र किस प्रकार का आएगा.

Rajasthan University एवं इससे जुड़े कॉलेजों से BCom final Year कोर्स के विद्यार्थियों के लिए सिलेबस एक ही है। पास कोर्स एवं ऑनर्स, बीकॉम थर्ड ईयर के दोनों कोर्सेज के लिए अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है।

Uniraj BCOM Part 3 Syllabus – Highlights

Name of the UniversityRajasthan University
Academic Session2023-24
CourseBachelor of Commerce (B.Com.)
YearThird Year
CategorySyllabus
StatusReleased
FormatPDF
Download Linkavailable below
Official Portalwww.uniraj.ac.in

See Also: Uniraj BCOM 2nd Year SYllabus 2023

Rajasthan University BCom 3rd Year syllabus 2023 PDF Download

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार B.Com third year पास कोर्स के विद्यार्थियों को सभी सब्जेक्ट्स में न्यूनतम 36% अंक लाने जरूरी है। कोर्स में यदि कोई अन्य विषय है तो उसे भी विद्यार्थी को तय नियमों के अनुसार clear करना जरूरी है।

B.Com part 3 ऑनर्स कोर्स के स्टूडेंट्स को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, प्रत्येक सहायक विषयों में न्यूनतम 36 प्रतिशत और ऑनर्स विषयों में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी है। यदि कोई विद्यार्थी ऐसा नहीं कर पाता है तो वो परीक्षा में पास नहीं हो पाएगा।

जो विद्यार्थी Rajasthan University या इससे जुड़े कॉलेजों से बीकॉम फाइनल ईयर कोर्स को कर रहे है, वे नीचे गए स्टेप्स से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लिए सिलेबस को डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी आगे दिया गया है।

  • राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uniraj.ac.in को खोलें
  • वेबसाइट के होम पेज पर Students Corner सेक्शन के अंदर Syllabus के लिंक को ओपन करें
  • यहाँ से UG & PG OF (ANNUAL /SEMESTER SCHEME) FOR SESSION 2023-24 को ओपन करें
  • इसके बाद University Of Rajasthan के सभी कोर्सेज के सेक्शन में Faculty of Commerce में जाएं
  • यहाँ पर B.Com. (Pass course) Part-III Syllabus के लिंक पर क्लिक करें
  • इससे सिलेबस की पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगी।

Rajasthan University BCom 3rd/Final Year syllabus 2023 – Download Here

यदि कोई विद्यार्थी बीकॉम थर्ड ईयर पास कोर्स की बजाय ऑनर्स कोर्स को कर रहा है तो उसी पेज पर दिए B.Com. (Hons.) Part-III के लिंक से सिलेबस को डाउनलोड करें।

Uniraj B.Com Third Year Exam Pattern & Preparation Tips

  • B.Com Third Year Exam Pattern
    • Number of Subjects: 05
    • Number of Papers: 08
    • Exam Time: 03 Hours
    • Medium: Hindi/English
    • Negative Marking: No
    • Minimum Passing Marks: 36%
  • B.Com Part 3 Exam Preparation Tips
    • Understand the syllabus
    • Give yourself enough time to study for each subject
    • Use charts and diagrams for a better understanding
    • Solve previous year’s questions papers
    • Take regular breaks.

See Also: Rajasthan University BCom 1st Year syllabus 2023

FAQs

Uniraj BCOM 3rd year syllabus कैसे डाउनलोड करें?

विद्यार्थी Uniraj BCOM 3rd year syllabus 2023 को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan University BCom Final syllabus 2023 डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

www.uniraj.ac.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें