Skip to content

VMOU Admit Card 2024 Download Link BA BCOM 1st 2nd 3rd Year

यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग द्वारा VMOU Admit Card 2024 को 02 February 2024 को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी December 2023 exam hall ticket / permission letter को scholar number से डाउनलोड कर सकते है। Kota Open University BA BSc BCOM MA MSc MCOM DLIS BLIS Admit Card Download करने का लिंक आगे दिया गया है।

Vardhman Mahaveer Open University Kota Admit Card 2024 को ऑनलाइन किया किया गया है। विद्यार्थी UG, Diploma, PG, Certificate कोर्स के प्रवेश पत्र को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऐक्टवैट कर दिया गया है।

Contents

VMOU Admit Card 2024

vmou admit card 2024

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा दिसम्बर 2023 सत्र की परीक्षाएं 07 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है। यूनिवर्सिटी द्वारा जनवरी सत्र में एडमिशन लिए सभी विद्यार्थियों की परीक्षा के साथ डिफॉल्टर फॉर्म भरने वाले छात्रों की भी परीक्षाएं इसके साथ आयोजित हो रही है। विद्यार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए VMOU Kota Admit Card को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना जरूरी है।

Vardhman Mahaveer Open University, Kota द्वारा एडमिट कार्ड को ऑफिसियल वेबसाईट vmou.ac.in पर अपलोड किया गया है। विद्यार्थी scholar number या name wise admit card को डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना जरूरी है।

यूनिवर्सिटी BA, B.Sc., और B.Com के 1st, 2nd, and 3rd-year exams admit card को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थियों की सहायता के लिए vmou admit card 2023-24 download direct link को आगे उपलब्ध कराया गया है।

Vardhman Mahaveer Open University Exam 2024 Details

UniversityVardhman Mahaveer Open University, Kota
LocationRajasthan
CourseBA BSc BCOM BLIS MA MSc DLIS
Admission SessionJanuary 2023
Exam NameTerm End Examination December 2023
Mode of ExamOffline
Exam DatesFeb – March 2024 (download)
Admit CardReleased
Official Websitevmou.ac.in

VMOU Permission Letter

VMOU Permission Letter के बिना विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विद्यार्थी एडमिट कार्ड जारी होने पर इसे डाउनलोड कर प्रिन्टआउट निकलवा लें और प्रत्येक सब्जेक्ट की परीक्षा के दिन इसे अपने साथ परीक्षा केंद्र पर carry करें।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना आवश्यक है। अनिवार्य विषयों को छोड़कर अन्य विषयों की परीक्षा पारी की समयावधि 03 घन्टे की है। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र को दिये गए निर्देशानुसार ही हल करना है और रफ कार्य हेतु उत्तर पुस्तिका के आखिरी पेजों का use करना है।

यूनिवर्सिटी द्वारा एक उत्तर पुस्तिका भर जाने पर दूसरी उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं करवाई जाती है। ऐसे में विद्यार्थी प्रश्नों को निर्धारित शब्द सीमा के अंतर्गत ही करें ताकि अनावश्यक रूप से उत्तर पुस्तिका न भर जाएं।

परीक्षार्थी परीक्षा के समय अपना प्रवेश पत्र एवं सरकार द्वारा मान्य स्वयं का कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में लायें अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी | जिन छात्रों के अनुमति पत्र पर फोटो नहीं है, वे अनुमति पत्र पर अपना फोटो चिपकायेंगें एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के हस्ताक्षर मय सील परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व अनुमति पत्र पर प्राप्त करेंगें।

परीक्षार्थी परीक्षा देते समय सुनिश्चित कर लें कि उसे जो प्रश्न पत्र दिया गया है, वह उसके द्वारा भरे गए विषय का ही है। गलत प्रश्न पत्र प्राप्त होने पर तुरंत परिवीक्षक को सूचित करें अन्यथा त्रुटि की स्थिति में स्वयं विद्यार्थी जिम्मेदार होगा। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक उपकरण व अन्य कोई अनुचित सामग्री लाना पूर्णतया प्रतिबंधित है।

VMOU Kota BA BSc BCOM MA MSc Admit Card 2024

VMOU Kota द्वारा BA, BSc, BCOM, MA, MSc के लिए December 2023 परीक्षा का Admit Card जारी किया गया है। विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड को स्कॉलर नंबर द्वारा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षाएं शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व शुरू की जाती है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के Permission Letter / Hall Ticket पर निम्न डिटेल्स दी हुई होती है। विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने से पूर्व यह verify कर लें कि उसके एडमिट कार्ड पर दी गई डिटेल्स सही है।

  • Roll No./Scholar No.
  • Name of Student
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Student’s photo
  • Signature
  • Exam centre code
  • Name of exam centre code
  • Exam instructions

How to Download VMOU Admit Card 2024

  • सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट vmou.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद TEE Dec 2023 Exam Admit Card के लिंक को ओपन करें
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक को ओपन करें
  • यहाँ अपने स्कॉलर नंबर को दर्ज करें और कोर्स को search करें
  • फिर submit के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब एडमिट कार्ड खुल जाएगा। इसे पीडीएफ़ फाइल के रूप में सेव कर लें और प्रिन्ट आउट निकालना न भूलें।

यदि एडमिट कार्ड में कोई विसंगति है तो अभ्यर्थी परीक्षाएं शुरू होने से पूर्व परीक्षा विभाग को ईमेल के माध्यम से सूचित कर अपने एडमिट कार्ड में संशोधन करवा लें। यदि अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में विसंगतियों को दूर नहीं करते है तो उन्हें परीक्षा देने से रोका जा सकता है।

Important Links

कोटा ओपन एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि02 February 2024
VMOU Admit Card Download LinkVisit Here
Admit Card Name WiseGet Here
Official Websitevmou.ac.in
VMOU Permission Letter को डाउनलोड कैसे करें?

VMOU Permission Letter को वेबसाइट से डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिया गया है।

Kota open university admit card download करने के लिए क्या डिटेल्स होनी चाहिए?

विद्यार्थी को Kota open university admit card download करने के लिए स्कॉलर नंबर की जरूरत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें