Skip to content

11th में एडमिशन के लिए डॉक्युमेंट्स कौन-कौन से चाहिए

किसी स्कूल से दसवीं करने के बाद यदि आप किसी दूसरी स्कूल में 11th क्लास में एडमिशन ले रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि 11th में एडमिशन के लिए डॉक्युमेंट्स कौन-कौन से चाहिए. अभ्यर्थियों की इसी सवाल का जवाब देने के लिए यह आर्टिकल लिखा गया है जिसमें स्टूडेंट्स को यह विस्तृत रूप से बताया गया है कि 11th admission me kya kya lagta hai.

11th Admission ke liye Documents in Hindi सभी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी काम आने वाली है। भारत में हर साल हजारों स्टूडेंट्स दसवीं करने के बाद स्कूल change करते है लेकिन उन्हें ग्यारहवीं में स्कूल में admission के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की पूरी जानकारी नहीं होती है। इस वजह से उन्हें और उनके पेरेंट्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

11th में एडमिशन के लिए डॉक्युमेंट्स कौन-कौन से चाहिए

11th में एडमिशन के लिए डॉक्युमेंट्स कौन-कौन से चाहिए

किसी भी स्कूल से दसवीं कक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थी के पास 11th कक्षा लेने के लिए कई बार स्कूल बदलना पड़ता है। स्कूल बदलने पर विद्यार्थी और उसके पेरेंट्स को यह जानना जरूरी होता है कि 11th admission me kya kya chahiye ताकि एडमिशन आसानी से हो जाएं और कोई परेशानी न हो।

विद्यार्थी को 11th में एडमिशन के दौरान अपने लिए एक अलग स्ट्रीम का भी चयन करना होता है जैसे आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स। इनमें से कोई एक स्ट्रीम को विद्यार्थी को अपनी इच्छानुसार सलेक्ट करना होता है।

11th में एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

11th में एडमिशन के लिए students को निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत रहती है:

  • Transfer Certificate (T.C.)
  • Birth Certificate
  • 10th Mark Sheet
  • Migration certificate (in case you are changing city)
  • Adhaar card or any other id proof
  • Two passport-size photographs
  • School leaving certificate (LC)

यदि कोई विद्यार्थी दसवीं के बाद स्कूल नहीं बदल रहा है यानि उसी स्कूल से ग्यारहवीं कर रहा है तो उसे इस क्लास में एडमिशन के लिए किसी भी अन्य डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं रहने वाली है। विद्यार्थी को पहले से एडमिशन वाले डेटा के साथ नई क्लास में एडमिशन दे दिया जाता है।

यह भी जानें- कॉलेज में एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

यदि किसी विद्यार्थी को 11th में एडमिशन लेने से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकता है। हमारी टीम के द्वारा आपके सवालों का जवाब जल्द दिया जाएगा।

11th में एडमिशन के लिए कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है?

ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, ट्रांसफर सर्टिफिकेट समेत कई डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है। इन सभी डॉक्युमेंट्स की सूची आर्टिकल में दी गई है।

11वीं में एडमिशन के लिए क्या-क्या लगता है?

11वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की टेन्थ की मार्कशीट, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एडमिशन फीस इत्यादि लगती है।

5 thoughts on “11th में एडमिशन के लिए डॉक्युमेंट्स कौन-कौन से चाहिए”

  1. Kya up board wale bhi delhi ke government school me admission kra sakte h.
    or Aadhaar card agar Up ka h to Govt school me admission ke time per Up ka aadhar lag sakte h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें