BA 1st Year Admission 2024– बाहरवीं पास कर चुके विद्यार्थी बीए करने के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते है. बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए योग्यता, एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस सहित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है. स्टूडेंट्स यहाँ से अपने पसंदीदा कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.
बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन दो तरह से दिया जाता है: मेरिट के आधार पर या एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से. एडमिशन का सिस्टम हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अलग-अलग है. स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बीए एडमिशन के लिए आवेदन कर प्रवेश पा सकते है.
स्टूडेंट्स ba 1st year admission के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बीए जनरल या बीए ऑनर्स कोर्स में एडमिशन ले सकते है। बीए के यह दोनों कोर्स तीन वर्षीय है लेकिन फर्क यह कि बीए जनरल में सभी सब्जेक्ट्स को पढ़ना होता है जबकि बीए ऑनर्स में किसी एक स्पेसिफिक सब्जेक्ट को पढ़ना होता है।
Contents
BA 1st Year Admission 2024
BA 1st Year Admission 2024 के एडमिशन शुरू हो चुके है। स्टूडेंट्स 2024-25 में बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भरे जाएंगे। इसके बाद प्रवेश परीक्षा या मेरिट लिस्ट के आधार पर बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन दिया जाएगा।
जिन कॉलेज या यूनिवर्सिटी में entrance test का नियम नहीं है, उनमें बीए फर्स्ट ईयर कोर्स में उपलब्ध सीटों के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के बाहरवीं में प्रतिशत की वरीयता के अनुसार नाम आएंगे।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कुछ अन्य कॉलेजों में बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन entrance exam के माध्यम से होता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को CUET-UG एग्जाम का application form भरना है और प्रवेश परीक्षा को पास करना है। इसके बाद सेंट्रल universities में एडमिशन दिया जाएगा।
कुछ ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी भी है जो सिर्फ कॉलेज या यूनिवर्सिटी के लेवल पर अपनी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते है। इन कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरना है और इस परीक्षा को पास कर बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेना है।
ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में प्रवेश परीक्षा या मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन नहीं ले पाते है, वे प्राइवेट कॉलेज से बीए कर सकते है। प्राइवेट कॉलेज और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन आसानी से मिल जाता है और कोई प्रवेश परीक्षा या मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है।
सामान्यत: सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट ईयर एडमिशन की फीस कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी से बीए करने पर फीस ज्यादा लगती है। हालांकि स्टूडेंट्स छात्रवृति और अन्य समाज कल्याण योजनाओं के माध्यम से एडमिशन फीस में फायदा उठा सकते है।
इसके अलावा स्टूडेंट्स डिस्टन्स लर्निंग और ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी बीए फर्स्ट ईयर कोर्स में एडमिशन ले सकते है। डिस्टेंस लर्निंग और ओपन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को रेगुलर क्लास नहीं लेनी होती है, और सिर्फ परीक्षाएं देनी होती है।
BA First Year Admission – Eligibility
बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले छात्रों को कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपनी Eligibility को चेक करना जरूरी है। जो स्टूडेंट्स Eligibility criteria के दायरे में नहीं आते है, वे आवेदन न करें क्योंकि कॉलेज या यूनिवर्सिटी में उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
BA 1st Year Admission के लिए Eligibility criteria निम्न है:
- बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (T.C.)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो तो)
यह भी जानें- बीए में कितने सब्जेक्ट होते है
How to Fill BA 1st Year Online Admission Form 2024
बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए योग्य अभ्यर्थी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते है। फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट करने से पहले अच्छे से चेक कर लें कि कोई गलती तो नहीं रह गई है। यदि कोई गलत डीटेल दे दी है तो सबमिट करने से पहले सही कर लें। बाद में फॉर्म एडिट करने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
फॉर्म सबमिट करने के बाद स्टूडेंट्स को एडमिशन फीस का भुगतान करना है। एडमिशन फीस को इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई इत्यादि उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से भरा जा सकता है। एडमिशन फीस भरने के बाद फॉर्म और फीस रीसीट को सेव कर लें या इसका प्रीन्टाउट निकाल लें।
स्टूडेंट्स नीचे दिए स्टेप्स के अनुसार BA 1st Year Online Admission Form 2024 को भर सकते है:
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर विज़िट करें
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिए “Admission 2024” के पेज पर जाएं
- अब एडमिशन के पेज पर ‘New UG Admission 2024’ के लिंक पर जाएं
- यहाँ एडमिशन फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ बीए फर्स्ट ईयर कोर्स को सलेक्ट करें और आगे बढ़ें
- अपनी सारी डिटेल्स को भरें और डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें
- इसके बाद एडमिशन फॉर्म को सबमिट कर दें
- फॉर्म सबमिट करने के बाद एडमिशन फीस को ऑनलाइन पे कर दें
- इसके बाद एडमिशन फॉर्म और फीस रसीद का प्रिन्ट आउट निकाल कर सुरक्षित रख दें।
BA 1st Year Application Form 2024 भरने के बाद यूनिवर्सिटी या कॉलेज में उपलब्ध सीधों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एडमिशन फीस भरनी है और कॉलेज में डॉक्युमेंट्स verify करवाकर एडमिशन कन्फर्म करना है।
जो स्टूडेंट्स govt funded यूनिवर्सिटी या कॉलेज के अलावा किसी अन्य कॉलेज या यूनिवर्सिटी में BA 1st Year Admission 2023 के आवेदन कर रहे है तो उनके लिए एडमिशन आवेदन के साथ ही कन्फर्म हो जाता है (कुछ कॉलेज को छोड़कर)। ऐसे में स्टूडेंट्स को आवेदन फॉर्म भरने के बाद एडमिशन फीस भरकर एडमिशन को पक्का कर सकते है।
BA 1st Year Admission Form 2024 – University Wise
University | Admission Website |
---|---|
University of Rajasthan, Jaipur | Click Here |
Jai Narain Vyas University Jodhpur | Click Here |
Mohan Lal Sukhadia University, Udaipur | www.mlsu.ac.in |
Maharshi Dayanand Saraswati University, Ajmer | www.mdsuajmer.ac.in |
University of Kota, Kota | www.uok.ac.in |
Maharaja Ganga Singh University, Bikaner | mgsubikaner.ac.in |
Vardhman Mahaveer Open University, Kota | Visit Now |
Govind Guru Tribal University, Banswara | www.ggtu.ac.in |
Pt. Deendayal Upadhyay Shekhawati University, Sikar | www.shekhauni.ac.in |
The Maharaja Surajmal Brij University, Bharatpur | msbrijuniversity.ac.in |
The Rajrishi Bhartrihari Matsya University, Alwar | www.rrbmuniv.ac.in |
Jagadguru Ramandacharya Rajasthan Sanskrit University, Jaipur | www.jrrsanskrituniversity.ac.in |
Sardar Patel University of Police, Security and Criminal Justice, Jodhpur | www.policeuniversity.ac.in |
BA 1st Year Admission Last Date 2024
सत्र 2023-24 के लिए BA 1st Year Admission 2024 की Last Date 19 June 2024 है। हालांकि अलग-अलग स्टेट और यूनिवर्सिटी के अनुसार यह अलग-अलग हो सकती है।
जो विद्यार्थी प्राइवेट फॉर्म भरकर बीए फर्स्ट करना चाहते है, उनके लिए BA 1st Year Private Form की Last Date 30 November 2023 है। विद्यार्थी को इसके लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट से एग्जाम फॉर्म भरना होगा।
ध्यान दें कि हर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए लास्ट डेट अलग-अलग जारी की जाती है। बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिशन की लास्ट डेट को जान सकते है।
FAQs
BA 1st Year Admission 2024 को कुछ कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में शुरू कर दिया गया है जबकि बाकी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जल्द शुरू होंगे। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ें।
स्टूडेंट्स बीए फर्स्ट ईयर का एडमिशन फॉर्म को ऑनलाइन कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते है। बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन मेरिट लिस्ट या एन्ट्रन्स टेस्ट के माध्यम से दिया जाएगा।
BA 1st Year में Aadmission की Last Date 19 June 2024 है। हालांकि अलग-अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन की लास्ट डेट जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विज़िट करें।
Kya ba first year ki last date badegi
Aabhi mene b.a ka from nahi fill kiya hai
Please Help me
BA first admission karvana hai
Sir me 2017 me b.a me admission dilaya tha lekin exam nhi de paya kya phir se admission le sakta hun kya
Admission for ba 1st year
Purnea University me BA part 01.satra 2023-24 ka registration date kab tak aayega
BA 1 year last date kab hai
Abhi tak Maine BA ka registration Nahin karaya hai kripya mere registration karaen
B A first year fees date kya hai
b.a 1 st year karne ke liye private from bhar sakte h
Patliputra University
Under-graduate(ug)
Uan#23g016462
Mujhe ba part 1 me admission karana 2023
Mujhe B A mai addmission karvana hai
B.a first year and admission
BA first year admission
Ba 1st year admission private college & exam private
Sir admission ho gya hai pr ab tk pta nh chal pa rha clg ka
b.a 1 st year karne ke liye private from bhar sakte h
BA first year admission