Skip to content

बीए में कितने सब्जेक्ट होते है – BA Subjects List in Hindi

  • by

BA me kitne subject hote hai– अगर आप बीए कोर्स में एडमिशन ले चुके है या लेना चाहते है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि बीए में कितने सब्जेक्ट होते है. आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने इस आर्टिकल को लिखा है। इससे आप बीए फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के सभी सब्जेक्ट के बारे में जान जाएंगे।

बीए यानि बैचलर को आर्ट्स एक graduation कोर्स है। कला वर्ग से बाहरवीं करने के साथ लगभग सभी विद्यार्थी graduation के लिए इसी कोर्स का चयन करते है। बीए कोर्स की अवधि तीन साल की होती है। इसे आर्ट्स (Huminities) के विभिन्न विषयों में किया जा सकता है।

आर्ट्स के अलावा साइंस और कॉमर्स संकाय के विद्यार्थी भी graduation के लिए बीए कोर्स में एडमिशन ले सकते है। भारत के हर राज्य के हर जिले में बीए करने के लिए कई प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज है।

बीए में एडमिशन लेने से पूर्व हर विद्यार्थी के कुछ डाउट होते है जैसे BA में कौन कौन से विषय होते हैं, बीए फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते है और b.a subject combination से जुड़े कई सवाल। विद्यार्थियों के इन सभी सवालों जवाब हमने यहाँ दिया है। यह BA Subjects List in Hindi विद्यार्थी को बीए में अपने लिए सही सब्जेक्ट का चयन कर पाने में सहायक साबित होगी।

बीए में कितने सब्जेक्ट होते है

Contents

बीए में कितने सब्जेक्ट होते है

बीए में कुल 05 सब्जेक्ट होते है। इनमें से तीन सब्जेक्ट मुख्य विषय होते है और दो सब्जेक्ट अनिवार्य होते है। अनिवार्य सब्जेक्ट को स्टूडेंट्स को सिर्फ बीए के फर्स्ट ईयर में पढ़ना होता है। ओपन यूनिवर्सिटी से बीए करने वालों स्टूडेंट्स को फर्स्ट ईयर के साथ सेकंड ईयर में भी अनिवार्य सब्जेक्ट पढ़ने होते है।

बीए ऑनर्स करने वाले स्टूडेंट्स को बीए में एक मुख्य सब्जेक्ट का चयन करना होता है और बाकी सब्जेक्ट additional होते है। बीए जनरल में स्टूडेंट्स को सामान्यत: तीन मुख्य सब्जेक्ट लेने होते है। इसके साथ ही फर्स्ट ईयर में दो अनिवार्य विषयों का अध्ययन करना होता है।

बीए भी दो प्रकार से होती है, एक बीए वार्षिक परीक्षा के अनुसार और दूसरी सिमेस्टर सिस्टम के तहत। यदि कोई स्टूडेंट्स सिमेस्टर सिस्टम के तहत बीए करता है तो हर साल दो सिमेस्टर होते है और तीन साल में कुल 06 सिमेस्टर होते है। स्टूडेंट्स को प्रत्येक सिमेस्टर में परीक्षा देनी होती है। वार्षिक पद्धति से बीए करने वाले स्टूडेंट्स को साल में सिर्फ एक बार परीक्षा देनी होती है।

इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिन्दी साहित्य, भूगोल, अंग्रेजी आदि वो सब्जेक्ट है जिन्हें सबसे ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा बीए करने के लिए लिया जाता है। यह सब्जेक्ट बीए कोर्स कराने वाली हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में उपलब्ध होते है।

BA 1st year me kitne subject hote hai

BA 1st year में 5 सब्जेक्ट होते है। इनमें से 02 सब्जेक्ट अनिवार्य होते है और तीन सब्जेक्ट ऑप्शनल होते है। प्रत्येक ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो पेपर होते है। अनिवार्य सब्जेक्ट का एक ही पेपर होता है।

इस प्रकार बीए फर्स्ट ईयर में स्टूडेंट्स तीन ऑप्शनल सब्जेक्ट के 06 एग्जाम और दो अनिवार्य सब्जेक्ट के 02 एग्जाम यानि साल में कुल 08 एग्जाम देने होते है।

BA 2nd year me kitne subject hote hai

BA सेकंड ईयर में तीन सब्जेक्ट होते हैं। यह तीनों सब्जेक्ट ऑप्शनल सब्जेक्ट होते है। प्रत्येक ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो पेपर होते है और स्टूडेंट्स को साल में कुल 06 पेपर देने होते है।

कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज में बीए सेकंड ईयर में भी बीए सेकंड ईयर में भी अनिवार्य विषय पढ़ाए जाते है तो ऐसे में उन कॉलेज/यूनिवर्सिटी में बीए सेकंड ईयर में subjects की संख्या पाँच हो जाती है। सामान्यत: यह distance learning बीए कोर्स में होता है।

BA थर्ड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं

BA थर्ड/फाइनल ईयर में तीन सब्जेक्ट होते हैं। यह तीनों सब्जेक्ट ऑप्शनल होते है। प्रत्येक ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो पेपर होते है और स्टूडेंट्स को साल में कुल 06 पेपर देने होते है।

BA subject List in Hindi

यूं देखा जाए तो बीए में अनेकों सब्जेक्ट होते है और इनकी संख्या 50 से भी ज्यादा हो सकती है लेकिन विद्यार्थी को बीए के दौरान सिर्फ उन्हीं सब्जेक्ट को पढ़ना होता है जिसे वो एडमिशन के दौरान सलेक्ट करता है। सामान्यत: विद्यार्थी को बीए के लिए फर्स्ट ईयर में 05 सब्जेक्ट लेने होते है, इनमें से 03 सब्जेक्ट का चयन यूनिवर्सिटी या कॉलेज में बीए के लिए उपलब्ध सब्जेक्ट में से करना होता है और दो सब्जेक्ट अनिवार्य होते है।

इसी प्रकार बीय फर्स्ट ईयर के सब्जेक्ट के अनुसार बीए सेकंड ईयर में सब्जेक्ट होते है। बीय फाइनल ईयर में सब्जेक्ट की संख्या कम हो जाती है। Semester सिस्टम से बीए करने वाले स्टूडेंट्स के लिए फर्स्ट और सेकंड, थर्ड और फोर्थ सिमेस्टर में सब्जेक्ट समान संख्या में होते है और बीए थर्ड ईयर में fifth और sixth semester में subjects कम हो जाते है।

भारत के अधिकतर यूनिवर्सिटी में बीए में पढ़ाए जाने विषयों की सूची नीचे दी गई है। विद्यार्थी इस BA subjects List in Hindi से सभी बीए सब्जेक्ट को जान सकते है।

  • English (अंग्रेजी)
  • English Literature (अंग्रेजी साहित्य)
  • Hindi (हिन्दी)
  • Hindi Literature (हिन्दी साहित्य)
  • History (इतिहास)
  • Political Science (राजनीति विज्ञान)
  • Fine Arts (फाइन आर्ट्स)
  • Psychology (मनोविज्ञान)
  • Archaeology
  • Social Work (सामाजिक कार्य)
  • Rural Studies (
  • Music (संगीत)
  • Communication Studies
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Sociology (समाजशास्त्र)
  • Philosophy (दर्शनशास्त्र)
  • Journalism and Mass Communication
  • Geography (भूगोल)
  • Theology
  • Anthropology
  • Public Administration
  • Home Science (गृह विज्ञान)
  • Physical Education (शारीरिक शिक्षा)
  • Functional English
  • अन्य भाषाई विषय जैसे Spanish, French, Russian, Japanese, इत्यादि
  • अन्य भाषाई विषयों के साहित्य के सब्जेक्ट।

बीए में इस subject List में दिए सभी सब्जेक्ट होते है। स्टूडेंट्स को अपने कोर्स के लिए इनमें से ही किन्हीं तीन सब्जेक्ट का चयन करना होता है। स्टूडेंट्स द्वारा चुने गए इन तीनों सब्जेक्ट को ही बीए के तीन वर्ष के अध्ययन के दौरान पढ़ाया जाएगा।

यदि कोई स्टूडेंट बीए ऑनर्स कर रहा है तो उसे बीए सब्जेक्ट के लिए ऊपर दिए subjects में से कोई एक सब्जेक्ट को मुख्य सब्जेक्ट के रूप में लेना होगा। इसके साथ कॉलेज या यूनिवर्सिटी के नियमानुसार उसे एक या दो additional subjects भी लेने होंगे।

यहाँ जानें- बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है

अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि बीए ऑनर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं तो आपको बता दें कि जो सब्जेक्ट बीए में होते है, वही subjects (विषय) बीए ऑनर्स में भी होते है। फर्क सिर्फ इतना है कि बीए ऑनर्स में विद्यार्थी के लिए कोई एक सब्जेक्ट मेजर होता है और बाकी सब्जेक्ट additional होते है जबकि बीए जनरल में सभी subject (विषय) बराबर होते है। यानि बीए ऑनर्स की विषय सूची बीए जनरल के जैसी ही है।

B.A Subject combination list in hindi

आपने बीए subjects के बारे में तो जान लिया है तो लेकिन यहाँ हमने नीचे बीए के कुछ पॉपुलर subject combinations list को उपलब्ध कराया है। इससे आपको बीए में एडमिशन के दौरान सब्जेक्ट combinations का चयन करने में आसानी होगी।

BA Subject Combinations
History, Economics, & Political Science
History, Geography, & Political Science
History, Economics, & Geography
Geography, Economics, & Political Science
History, Hindi Literature, & Political Science
History, Economics, & Hindi Literature
Hindi Literature, Economics, & Political Science
Hindi Literature, Geography, & Political Science
Hindi Literature, Economics, & Geography
Sociology, Economics, & Political Science
History, Sociology, & Political Science
History, Sociology, & Public Administration
Hindi Literature, History & Political Science
English Literature, History & Political Science
Hindi Literature, History & Geography

यह कुछ प्रमुख सब्जेक्ट combinations है जो विद्यार्थियों द्वारा बीए के दौरान रखे जाते है। विद्यार्थी अपनी पसंद और यूनिवर्सिटी में उपलब्ध सब्जेक्ट के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट combinations के साथ बीए कर सकता है।

BA me kon kon se subject hai

BA में आर्ट्स वर्ग के सभी सब्जेक्ट आते है। इसमें इतिहास, हिन्दी साहित्य जैसे सामान्य सब्जेक्ट के साथ फाइन आर्ट्स, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र और संस्कृत, उर्दू, राजस्थानी, मराठी इत्यादि भाषाई विषय भी सम्मिलित है।

बीए फर्स्ट ईयर में 3 सब्जेक्ट लेने होते हैं। जैसे कि इतिहास, हिन्दी साहित्य और राजनीति विज्ञान। स्टूडेंट्स इनके अलावा भी कोई अन्य 3 सब्जेक्ट ले सकता है।

BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है

बीए में एडमिशन के दौरान स्टूडेंट्स का एक सवाल यह हो सकता है कि BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है तो इसका जवाब है कि सारे सब्जेक्ट अच्छे होते है और हर सब्जेक्ट को पढ़कर किसी विशेष क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है या उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट का चयन अपनी रूचि और career aspects को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।

यदि कोई स्टूडेंट्स किसी विशेष क्षेत्र में जाना चाहता है तो वो उस सब्जेक्ट में बीए ऑनर्स करें और बाद में उसी सब्जेक्ट से पीजी कर सकता है। इसके साथ ही टीचिंग जैसे क्षेत्र में जाने के लिए उन subjects को प्राथमिकता दी जा सकती है जिनकी demand ज्यादा रहती है यानि उन subjects का अध्ययन सबसे ज्यादा किया जाता हो।

इसके अलावा बीए के बाद यदि कोई सरकारी सेवा की तैयारी करनी है तो बीए के दौरान उन सब्जेक्ट को चुनें जो आपको उस सरकारी सेवा में जाने के लिए सहायता कर सकें। हिस्ट्री, राजनीति विज्ञान, economics, भूगोल इत्यादि वो सब्जेक्ट है जिनसे स्टूडेंट्स बीए करके govt job की तैयारी में हेल्प पा सकते है।

उम्मीद करते है कि आपको BA Subjects से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। यदि आपका कोई प्रश्न है तो कमेन्ट के मध्यमस से पूछ सकते है।

BA में कौन कौन से विषय होते हैं?

BA में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी, इंग्लिश, समाजशास्त्र, भूगोल समेत अनेक विषय होते हैं। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ें।

b.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं

बीए में स्टूडेंट्स को 05 सब्जेक्ट लेने पड़ते है। इनमे से तीन सब्जेक्ट ऑप्शनल और दो सब्जेक्ट अनिवार्य होते है।

BA में कौन कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं?

BA में विद्यार्थी अपनी पसंद और करीयर बनाने के लिहाज से यूनिवर्सिटी में उपलब्ध आर्ट्स के किसी भी सब्जेक्ट ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें