अगर आप बीसीए कोर्स को करने की सोच रहे है या इसमें एडमिशन ले चुके है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि BCA में कितने सब्जेक्ट होते है और BCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं. आपके इन्हीं सारे सवालों का जवाब BCA Subjects List in Hindi के इस लेख में दिया है। यहाँ से आप बीसीए कोर्स के सभी subjects को Year और semester wise देख सकते है।
Bachelor of Computer Applications यानि BCA बाहरवीं करने के बाद कंप्युटर कोर्स के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए सबसे पॉपुलर कोर्स में से एक है। तीन साल की अवधि के इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी एडमिशन ले सकता है। कई कॉलेज/यूनिवर्सिटी में BCA Admission हेतु entrance exam आयोजित होता है।
बीसीए कोर्स में स्टूडेंट्स को Computer Fundamentals, Programming Languages, Database Systems, Information Security, and Web Development के बारे में सिखाया जाता है। अलग-अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी में BCA Subjects अलग-अलग हो सकते है लेकिन हर जगह कोर्स का कान्सेप्ट एक ही होता है।
Contents
BCA में कितने सब्जेक्ट होते है

BCA कोर्स में 06 सब्जेक्ट होते है। इन सब्जेक्ट के साथ फर्स्ट ईयर में स्टूडेंट्स को दो या तीन अनिवार्य सब्जेक्ट भी पढ़ने होते है। इसके अलावा हर साल एक या दो प्रैक्टिकल सब्जेक्ट भी होते है।
सामान्यत: विद्यार्थी को अनिवार्य सब्जेक्ट को बीसीए के फर्स्ट ईयर में ही पढ़ना होता है। अनिवार्य सब्जेक्ट के नंबर परीक्षा में नहीं जुडते है, इसे सिर्फ पास करना होता है।
अनिवार्य सब्जेक्ट के अलावा BCA के optional subjects के रूप में कई Subjects होते है। इनमें से स्टूडेंट्स को 5-6 सब्जेक्ट का चयन अपनी पसंद के अनुसार करना होता है। हालांकि यह विकल्प हर कॉलेज/यूनिवर्सिटी में नहीं होता है।
BCA Subjects List in Hindi
बीसीए कोर्स की सम्पूर्ण अवधि के दौरान student कई subjects को पढ़ता है। इनमें प्रमुख BCA Subjects List निम्न है:
- Fundamentals of Computers (कंप्युटर का परिचय)
- C Programming (C प्रोग्रामिंग)
- Operating Systems (ऑपरेटिंग सिस्टम)
- Multimedia Systems (मल्टीमीडिया सिस्टम)
- Understanding Organisational Behaviour
- Data and Database Management Systems (डाटा और डाटा मैनेजमेंट सिस्टम)
- Web-Based Application Development (वेब आधारित ऐप्लकैशन डेवलपमेंट)
- Computer Lab and Practical Work (कंप्युटर लबल और प्रायोगिक कार्य)
ऊपर दिए गए subjects बीसीए कोर्स के प्रमुख सब्जेक्ट है जिन्हें तीन साल के दौरान पढ़ा जाता है। स्टूडेंट्स BCA के year और Semester-wise Subjects को नीचे दी लिस्ट से जान सकते है।
BCA subjects 1st Year
- General English
- Environmental Studies
- Technical Report Writing in English
- Introduction to Computer Science
- Discrete Mathematics
- Basic Electronics
- Computer Applications for Office Management
- Web Authoring Tools
- Programming in C
- Practical-I
यदि आप semester सिस्टम के तहत बीसीए कर रहे है तो फर्स्ट और सेकंड semester में BCA subjects 1st Year में इस प्रकार होते है:
Semester 1 | Semester 2 |
---|---|
Creative English | Communicative English |
Foundational Mathematics | Basic Discrete Mathematics |
Statistics I For BCA | Operating Systems |
Digital Computer Fundamentals | Data Structures |
Introduction To Programming Using C | Data Structures Practical |
C Programming Practical | Visual Programming Practical |
यह भी जानें- बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते है
BCA subjects 2nd Year list
- Operating System – I
- Software Engineering
- Data Base Management System
- Object Orientated Programming in C ++
- Programming in Visual Basic
- Data Structures and Algorithms
- Practical-II
बीसीए सेकंड ईयर में semester कोर्स के students के लिए semester third और semester fourth में निम्न subjects होते है:
Semester 3 | Semester 4 |
---|---|
Interpersonal Communication | Professional English |
Introductory Algebra | Financial Management |
Financial Accounting | Computer Networks |
Software Engineering | Programming In Java |
Database Management Systems | Java Programming Lab |
Object Oriented Programming Using C++ | DBMS Project Lab |
C++ Lab | Web Technology Lab |
BCA subjects 3rd/final year
- Operating System – II
- Computer Application in Corporate World
- Fundamentals of Computer Networks
- Programming in JAVA
- Web Technology
- Practical – III
Semester सिस्टम के तहत बीसीए करने वाले students के लिए पांचवे और छठे semester में BCA 3rd year subjects इस प्रकार होते है:
Semester 5 | Semester 6 |
---|---|
Unix Programming | Design And Analysis Of Algorithms |
OOAD Using UML | Client-Server Computing |
User Interface Design | Computer Architecture |
Graphics And Animation | Cloud Computing |
Python Programming | Multimedia Applications |
Business Intelligence | Introduction To Soft Computing |
Unix Lab | Advanced Database Management System |
Web Designing Project | Design and analysis of algorithms |
Graphics And Animation Lab | Information Security |
बीसीए में Computer Science, Discrete Mathematics, Programming, Statistics, Cloud Computing etc कई सब्जेक्ट होते है।
बीसीए में mathematics और Statistics विषय सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इन subjects के अच्छा होने पर ही स्टूडेंट्स Programming और computer रिलेटेड कई अन्य tasks को अच्छे से समझ सकते है।
बीसीए के लिए 12th में कोई भी सब्जेक्ट लिया जा सकता है। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स समेत हर stream का स्टूडेंट BCA में एडमिशन ले सकता है बशर्ते उसके इंग्लिश में कम से कम 50% मार्क्स हो।
सामान्यत: BCA कोर्स में 06 सब्जेक्ट होते है। इसके अलावा हर कॉलेज या यूनिवर्सिटी के सिलेबस और कोर्स स्ट्रक्चर के अनुसार bca subjects अलग-अलग होते है।
Mai bca kar raha hu lekin mujhe kuchh samajh me nahi aa rahi hai
Me Mujhe math bilkul bhi nhi aati h or mene Apna 12th bhi art side se kiya h kya mera bca bina math ke ho skta hai
Mujhe maths bilkul nhi aati to kya me bca acche se kar sakti hu
Me High school me science me fail hu or 12th mene ARTS side se kare kiya me BCA me admission le sakta hu