Skip to content

बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं – BCom Subject List in Hindi

कॉमर्स वर्ग से 12th करने के बाद अधिकतर विद्यार्थी बैच्लर ऑफ कॉमर्स यानि बीकॉम कोर्स को करते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बताया है कि बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं ताकि विद्यार्थी BCom Subject List in Hindi को जानकार अपने लिए सही सब्जेक्ट का चयन कर पाएं।

B.Com में एडमिशन लेने से पूर्व या एडमिशन लेने के बाद विद्यार्थियों के मन में कई सवाल होते है जैसे bcom me kitne subject hote hai, बीकॉम में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं, बीकॉम में कितने विषय होते हैं और कौन-कौन से सब्जेक्ट लेने चाहिए. विद्यार्थियों के इन सभी सवालों का जवाब यहाँ मिल जाएगा।

Contents

बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं

बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं

बीकॉम में सामान्यत: 05 सब्जेक्ट होते हैं। इन पाँच सब्जेक्ट को विद्यार्थी बीकॉम के फर्स्ट और सेकंड ईयर में पढ़ता है। बीकॉम थर्ड/फाइनल ईयर में विद्यार्थी को सिर्फ 03 सब्जेक्ट पढ़ने होते है।

कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सिर्फ फर्स्ट ईयर में ही अनिवार्य विषय लेने होते है। इसके बाद बीकॉम सेकंड एवं फाइनल ईयर में विद्यार्थी को सिर्फ बीकॉम के core subjects को पढ़ना होता है। ध्यान दें कि बीकॉम रिजल्ट में सिर्फ core subjects के अंक जुडते है। additonal/compulsory subjects को सिर्फ पास करना होता है।

जैसा आप जानते है कि बैचलर ऑफ कॉमर्स यानि बीकॉम एक तीन साल का under graduation कोर्स है जिसे वाणिज्य (commerce) वर्ग के विद्यार्थी बाहरवीं करने के बाद करते है। यदि विद्यार्थी बीकॉम को किसी ऐसे कॉलेज/यूनिवर्सिटी से कर रहे है जो इस कोर्स को वार्षिक रूप (annual mode) में करवाती है तो उनके लिए हर साल में एक बार वार्षिक परीक्षाएं होगी। इस प्रकार उनके कोर्स में तीन साल में तीन बार परीक्षाएं होगी।

यदि विद्यार्थी बीकॉम कोर्स को किसी ऐसी कॉलेज/यूनिवर्सिटी से कर रहे है जो इस कोर्स को semester सिस्टम में करवाती है तो विद्यार्थियों को तीन साल में कुल 06 सिमेस्टर पढ़ने होते है। प्रत्येक सिमेस्टर 06 महीने का होता है और हर एक सिमेस्टर के पूरा होने पर परीक्षाएं होती है। इस प्रकार सिमेस्टर सिस्टम में विद्यार्थी को साल में दो बार और कोर्स की पूरी अवधि के दौरान कुल 06 बार परीक्षाएं देनी होती है।

B.Com कोर्स भी दो तरह का होता है; BCom General और B.Com Honours. इन दोनों में सब्जेक्ट की संख्या में कोई फर्क नहीं होता है लेकिन दोनों कोर्स का structure अलग-अलग होता है।

BCom General में विद्यार्थी को हर साल 05 सब्जेक्ट पढ़ने होते है। इनमें तीन core subjects और दो अन्य विषय होते है। B.Com Honours में विद्यार्थी को बीकॉम के किसी एक सब्जेक्ट को मुख्य रूप से पढ़ना होता है, एक additional subject और बाकी अन्य सब्जेक्ट होते है।

bcom 1st year mein kitne subject hote hain

BCom 1st year में 05 सब्जेक्ट होते है। इनमें से 03 सब्जेक्ट बीकॉम कोर्स से जुड़े होते है और दो सब्जेक्ट अनिवार्य विषय होते है।

Annual mode में बीकॉम करने वाले छात्र बीकॉम फर्स्ट ईयर में निम्न subjects को core subjects के रूप में ले सकते है:

  • Business Communication
  • Business Mathematics
  • Financial Accounting
  • Business Economics
  • Business Organisation and Management

यदि आप सिमेस्टर सिस्टम के तहत बीकॉम कोर्स कर रहे है तो बीकॉम के फर्स्ट और सेकंड सिमेस्टर के सब्जेक्ट लिस्ट को नीचे टेबल में देख सकते है.

Semester ISemester II
Environmental StudiesLanguage: English/Hindi/Modern Indian Language 
Financial AccountingBusiness Law
Business Organisation and ManagementBusiness Mathematics and Statistics
English LanguageHindi/Modern Indian Language

बीकॉम सेकंड ईयर के सब्जेक्ट्स

बीकॉम सेकंड ईयर में 4-5 सब्जेक्ट होते हैं।

Annual mode में B.Com करने वाले students बीकॉम सेकंड ईयर में निम्न subjects को core subjects के रूप में ले सकते है:

  • Corporate Accounting
  • Business Laws
  • Business Statistics
  • Income Tax
  • Company Law and Secretarial Practice

सिमेस्टर सिस्टम के द्वारा B.com करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सेकंड ईयर में थर्ड और फोर्थ सिमेस्टर के subject list नीचे दी गई है.

Semester IIISemester IV
Company LawBusiness Communication (English/Hindi)
Income Tax Laws and PracticesCorporate Accounting
Hindi/Modern Indian LanguageCost Accounting 
Computer Applications in BusinessE-Commerce

बी कॉम सब्जेक्ट्स नाम 3nd year

बीकॉम थर्ड/फाइनल ईयर में 04 से 05 सब्जेक्ट होते हैं।

Annual mode में B.Com करने वाले विद्यार्थी बीकॉम थर्ड ईयर में निम्न subjects को core subjects के रूप में ले सकते है:

  • Cost Accounting
  • Management Accounting & Financial Management
  • Auditing
  • Indirect Taxes
  • Information Technology and its Application in Business
  • Business Environment

B.com third year के सिमेस्टर स्टूडेंट्स के लिए fifth और sixth semester की subject list आगे टेबल में दी हुई है.

Semester VSemester VI
Electives I: Human Resource Management / Principles of Marketing / Auditing & Corporate Governance Electives III: Corporate Tax Planning / Banking & Insurance/Management Accounting / Computerised Accounting System
Electives II: Fundamentals of Financial Management / Indirect Tax LawElectives IV: International Business / Office Management and
Secretarial Practice / Fundamentals of Investment / Consumer Protection
Entrepreneurship Personal Selling and Salesmanship
Principles of Micro Economics Indian Economy

BCom Subject List in Hindi

B.Com Honours Subjects List:

  • Business Organization & Management
  • Financial Accounting
  • Micro Economics
  • Business Law
  • Business Statistic
  • Fundamentals of Computer & Information Systems
  • Corporate Law
  • Business Mathematics
  • Income – Tax Law & Practice
  • Macro Economics
  • Principles of Marketing
  • Indirect Tax
  • Corporate Accounting
  • Cost Accounting
  • Human Resource Management
  • Indian Economy – Performance and Policies
  • Management Accounting
  • Financial Management
  • E-Commerce
  • Auditing
  • International Business
  • Financial Markets, Institutions and Financial Services
  • Governance, Ethics & Social Responsibility of Business
  • Business Communication
  • Entrepreneurship and Small Business

यह भी देखें- BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं

B.Com General Subjects List:

  • Accountancy
  • Financial Systems
  • Taxation
  • Business Management
  • Financial Accounting
  • Business Economics
  • Company Law
  • Cost Accounting
  • IT
  • Marketing
  • Financial Economics
  • Management and Information Systems
  • Auditing
  • Organizational Management

B.Com में कौन सा subject लें

कोई विद्यार्थी बीकॉम में कौनसा सब्जेक्ट लें, यह कहना बड़ा मुश्किल है क्योंकि कोर्स के लिए सब्जेक्ट का चयन करना एक subjective चीज है और यह हर विद्यार्थी के लिए अलग-अलग हो सकता है। हालांकि यहाँ पर हमने कुछ टिप्स दिए है जिनके माध्यम से आपको बीकॉम में subjects को चयन करने में सहायता मिलेगी।

  • किसी भी सब्जेक्ट का चयन करने से पहले अपने interest को देख लें। विद्यार्थी वही सब्जेक्ट को लेने की प्राथमिकता रखें जिसे उन्हें पढ़ने में सबसे ज्यादा मजा आएं।
  • यदि आप पढ़ने और मेहनत करने के लिए तैयार है तो कोई भी सब्जेक्ट मुश्किल या कठिन नहीं है।
  • अगर आप management या business के बारे में पढ़ना चाहते है तो international business और venture planning जैसे सब्जेक्ट को कोर्स में रख सकते है
  • यदि आप finance के क्षेत्र में जाना चाहते है तो fundamentals of investment, financial reporting, analysis इत्यादि सब्जेक्ट का चयन करें।
  • इसके अलावा विद्यार्थी अपनी future planning के हिसाब से सब्जेक्ट को choose करें ताकि वो उसे करियर में आगे बढ़ने में हेल्प मिल सकें।

आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें आपने जाना कि बीकॉम में कितने और कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि किसी विद्यार्थी को बीकॉम सब्जेक्ट के बारे में कोई प्रश्न है तो कमेन्ट करके पूछ सकता है।

बी कॉम में कौन से सब्जेक्ट होते है?

बी कॉम में Accountancy, Financial Systems, Taxation और Business से जुड़े सब्जेक्ट होते है।

b.com में कितने subject लेने होते है?

विद्यार्थी को B.Com में 4-5 सब्जेक्ट लेने होते है।

बी कॉम में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

जो विद्यार्थी किसी एक खास सेक्टर में जाना चाहते है, वे बीकॉम ऑनर्स कर सकते है। हालांकि, बी कॉम ऑनर्स और बीकॉम जनरल दोनों ही अच्छे कोर्स है।

BCom में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

BCom में Accountancy, Financial Systems, Taxation, Business Management, Financial Accounting, Business Economics, etc जैसे सब्जेक्ट आते है।

2 thoughts on “बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं – BCom Subject List in Hindi”

  1. Mujhe b com ke 3 year ke subject ke bare me jana A group and B group and C group me kon kon se sabject ate h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *