Skip to content

जानें भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है

अगर आप नीट या अन्य किसी मेडिकल कोर्स की तैयारी कर रहे हैं या भविष्य में किसी प्रकार के चिकित्सा से जुड़े कोर्स को करना चाहते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है और जो मेडिकल कॉलेज है, उनमें से कितने सरकारी मेडिकल कॉलेज है और कितने प्राइवेट कॉलेज। Total Medical Colleges in India.

जो भी स्टूडेंट एमबीबीएस, बीडीएस एवं आयुर्वेद कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसका मुख्य उद्देश्य होता है कि प्रवेश परीक्षा करने के बाद उसे किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलें क्योंकि सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस कम होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट के लिए भारत में कुल कितने सरकारी मेडिकल कॉलेज है की भी जानकारी यहां दी गई है।

भारत में मेडिकल कॉलेजों की संख्या कितनी है, इसके टोटल डेटा के साथ-साथ हमने सभी राज्यों के सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी दी है ताकि जो भी इसे पढ़ें, वो प्रत्येक राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के बारे में अलग-अलग जान पाएं।

भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है

भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है

भारत सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा हर साल कुछ नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए जाते हैं तो भारत में कितने मेडिकल कॉलेज है की सूची हर साल बदलती रहती है या यूं कहें कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या में हर वर्ष बढ़ोतरी हो रही है। साल 2021 की ताजा जानकारी के अनुसार भारत के कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या नीचे टेबल में दी है।

Govt Medical College in India302
Private & Other Medical College in India341
Total Medical College in India643

भारत में कुल 643 मेडिकल कॉलेज है। इन 643 मेडिकल कॉलेजों में से 302 सरकारी मेडिकल कॉलेज, 218 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, 49 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 03 सेंट्रल यूनिवर्सिटी एवं 19 एम्स मेडिकल इंस्टिट्यूट है।

इन सभी सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 97,093 एमबीबीएस सीटें है। अगर सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Including AIIMS & Central Universities) की बात करें तो इनमें MBBS के लिए 44555 सीटें है। इसके अलावा स्टूडेंट प्रत्येक कॉलेज की exact सीटों की जानकारी National Medical Commission की आधिकारिक वेबसाइट www.nmc.org.in पर देख सकते है।

अगर आप स्टेट वाइज़ मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गई टेबल से देख सकते है। इस टेबल में सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में डीम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी एवं एम्स इंस्टिट्यूट भी स्टेट वाइज़ ऐड किए गए है।

राज्य का नामGovt CollegesPrivate Collegesकुल कॉलेजों की संख्या
Andhra Pradesh131831
Andaman & Nicobar Islands1001
Assam8008
Arunachal Pradesh1001
Bihar11718
Chandigarh1001
Chhattisgarh7310
Dadar & Nagar Haveli1001
Delhi8210
Goa1001
Gujarat171330
Haryana5712
Himachal Pradesh6107
Jammu & Kashmir8109
Jharkhand7108
Karnataka194261
Kerala102434
Madhya Pradesh14923
Maharashtra273460
Manipur2002
Meghalaya1001
Mizoram1001
Nagaland0000
Odisha8412
Pondicherry2709
Punjab4711
Rajasthan16824
Sikkim0101
Tamil Nadu373269
Telangana112334
Tripura1102
Uttar Pradesh263157
Uttarakhand4206
West Bengal20626
Total271324595

चिकित्सा कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट परीक्षा को पास करके स्टूडेंट्स अलग-अलग राज्यों की इन सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेते है। अगर कोई स्टूडेंट्स एम्स जैसे इंस्टिट्यूट से एमबीबीएस करना चाहता है तो उसे अच्छे अंकों के साथ नीट एग्जाम को क्रैक करना होगा।

भारत एक बहुत बड़ा देश है तो भारत में मेडिकल संस्थानों एवं डॉक्टरों की भी बहुत बड़ी जरूरत रहती है। इस बात को मद्धेनजर रखते हुए भारत में हर साल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नए सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दी जाती है। इसके साथ ही कई पुराने मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न चिकित्सा कोर्सों जैसे एमबीबीएस, बीडीएस इत्यादि की सीटों में इजाफा किया जाता है।

भारत की मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा यदि किसी प्रदेश/राज्य में नए मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलती है तो बढ़े हुए नंबर्स के साथ इस आर्टिकल भारत में कुल कितने सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं की लिस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

भारत में कितने मेडिकल कॉलेज है?

भारत में कुल 643 मेडिकल कॉलेज है.

भारत का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज कौन सा है?

एम्स दिल्ली सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है।

भारत में कितने निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज है?

भारत में करीब 302 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 341 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं अन्य डीम्ड यूनिवर्सिटी है।

भारत में नंबर 1 सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन सा है?

एम्स दिल्ली को भारत में नंबर 1 सरकारी मेडिकल कॉलेज का दर्जा प्राप्त है। इसके अलावा सीएमसी वेल्लोर और जिपमर पांडिचेरी भारत के टॉप एमबीबीएस कॉलेजों में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें