साइंस से बाहरवीं करने के बाद अधिकांश विद्यार्थी अन्डर ग्रेजुएशन के लिए बीएससी कोर्स करते है। हर विद्यार्थी को बीएससी में एडमिशन लेने से पूर्व यह जान लेना चाहिए कि बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है ताकि उसे सब्जेक्ट चयन में कोई समस्या न आएं और वो कोर्स के स्ट्रक्चर को अच्छे से समझ पाएं।
इस आर्टिकल में दी गई BSc Subject List in Hindi आपको इस कोर्स से जुड़े न सिर्फ सभी विषयों के बारे में अवगत कराती है बल्कि विद्यार्थी को बीएससी फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड/फाइनल ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं की भी जानकारी देती है।
Contents
बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है

बीएससी में मुख्यत: 03 सब्जेक्ट होते है। इन तीन subjects को विद्यार्थी को बीएससी कोर्स की अवधि के दौरान हर साल पढ़ना होता है। बीएससी के तीन प्रमुख subjects के साथ-साथ कॉलेज/यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित नियमों अनुसार विद्यार्थी को एक/दो साल के लिए 02 अनिवार्य विषयों का भी अध्ययन करना होता है।
BSc me kitne subject hote hai, यह जानने के बाद आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि bsc में कौनसे सब्जेक्ट लेने चाहिए या कौन-कौन सा सब्जेक्ट ले सकते है तो यह बात इस पर निर्भर करती है कि आपके 12th साइंस में कौनसे विषय थे.
यदि किसी विद्यार्थी ने बाहरवीं PCM यानि Physics, Chemistry और Math के साथ की है तो वो विद्यार्थी बीएससी में इन तीनों सब्जेक्ट को ले सकता है या इन तीनों में से किसी भी सब्जेक्ट को मुख्य विषय के रूप में ले सकता है। यदि किसी विद्यार्थी ने biology के साथ 12वीं पास की है तो वो b.sc में बाहरवीं में पढे विषयों और biology के सभी सब्जेक्ट को ले सकता है।
बीएससी में विद्यार्थी को एक subject combination चुनना होता है जैसे 12th Maths वर्ग का विद्यार्थी B.Sc में Physics, Maths और Chemistry को ले सकता है एवं 12th Bio का विद्यार्थी Chemistry, Botany, और Zoology को subject combination के रूप में रख सकता है।
बायो वर्ग का विद्यार्थी मैथ्स के सब्जेक्ट जैसे Maths, Statistics, Physics को BSc में नहीं ले सकता है। इसी प्रकार मैथ्स का स्टूडेंट बायो वर्ग के विषयों (subjects) जैसे जूलॉजी, बॉटनी इत्यादि से बीएससी नहीं कर सकता है।
इसके अलावा कुछ विषय ऐसे होते है जिन्हें PCM और PCB यानि दोनों स्ट्रीम से 12th कर चुके छात्र BSc कोर्स में ले सकते है। इन विषयों में Geography, Geology, इत्यादि आते है।
कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को यह भी सुविधा दी जाती है कि वे बीएससी में एक साल के बाद अपने सब्जेक्ट को बदल भी सकते है। जैसे यदि किसी विद्यार्थी के बीएससी फर्स्ट ईयर में Physics, Chemistry और Maths विषय है तो वो सेकंड ईयर में किसी सब्जेक्ट को चेंज कर दूसरा सब्जेक्ट ले सकता है।
इसके अलावा विद्यार्थी ध्यान दें कि बीएससी दो प्रकार होती है; बीएससी जनरल और बीएससी ऑनर्स। इन दोनों में स्टूडेंट्स के लिए subjects अलग-अलग होते है। बीएससी जनरल में सामान्यत: तीनों सब्जेक्ट का अध्ययन होता है जबकि BSc Honours में कोई एक मुख्य सब्जेक्ट होता है और बाकी सहायक सब्जेक्ट होते है।
यह भी पढ़ें- B.Sc के बारे में पूरी जानकारी
bsc me kitne subject lene hote hai- BSc में छात्र को फर्स्ट ईयर में 05 सब्जेक्ट लेने होते है और इसके बाद सेकंड ईयर एवं थर्ड ईयर में 03 सब्जेक्ट लेने होते है।
B.Sc 1st year me kitne subject hote hai
B.Sc 1st year में 05 सब्जेक्ट होते है। इन 05 subjects में 03 core सब्जेक्ट होते है और 02 additional सब्जेक्ट होते है।
अगर आप सिमेस्टर सिस्टम के तहत BSc कर रहे है तो फर्स्ट सिमेस्टर में 04 पेपर होते है जिसमें दो core course papers, एक generic elective और एक compulsory paper होता है। इसी प्रकार दूसरे सिमेस्टर में भी 04 पेपर होते है। Semester system में B.Sc 1st year में टोटल आठ पेपर होते है।
बीएससी सेकंड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं
बीएससी सेकंड ईयर में कुल 03 सब्जेक्ट होते हैं। विद्यार्थियों को प्रत्येक सब्जेक्ट के 02 पेपर देने होते है। इस प्रकार वे साल में बीएससी सेकंड ईयर में कुल 6 पेपर देते है।
कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी में B.Ssc 2nd Year में भी 05 विषय होते है (जैसे फर्स्ट ईयर में होते है) क्योंकि इनमें अनिवार्य विषयों को दो साल तक पढ़ना पड़ता है।
Semester based BSc में थर्ड Semester में 04 पेपर होते है जिसमें दो core papers, एक generic elective और एक compulsory paper होता है। ऐसे ही चौथे Semester में भी 04 पेपर होते है और साल में कुल 08 पेपर होते है।
बीएससी फाइनल ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं
बीएससी थर्ड/फाइनल ईयर में कुल 03 सब्जेक्ट होते हैं। स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय (subject) के 02 पेपर देने होते है। इस प्रकार वे साल में BSc 3rd year में कुल 06 पेपर देते है।
बीएससी फाइनल ईयर में सभी सब्जेक्ट core subject होते है। Additional subjects को सिर्फ फर्स्ट ईयर में ही पढ़ना होता है । (कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी को छोड़कर)
Semester based BSc में पाँचवें Semester में 03 पेपर होते है जिसमें तीनों ही पेपर्स core subjects के होते है। ऐसे ही छठे Semester में 03 पेपर होते है। इस प्रकार सिमेस्टर सिस्टम के तहत BSc थर्ड ईयर में साल में कुल 06 पेपर होते है।
BSc Subjects List in Hindi
BSc bio subject list in hindi, BSc Math me kitne subject hote hai, b.sc biology me kitne subject hote hai, बीएससी बायो में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- Physics (भौतिक विज्ञान)
- Chemistry (रसायन विज्ञान)
- Mathematics (गणित)
- Computer Science (कंप्युटर विज्ञान)
- Geology (भुगर्भ विज्ञान)
- Geography (भूगोल)
- Zoology (जन्तु विज्ञान)
- Botany (प्राणी विज्ञान)
- Statistics (साँख्यकि)
- Home Science (गृह विज्ञान)
- Microbiology (सूक्ष्मजीव विज्ञान)
- Agriculture (कृषि विज्ञान)
ऊपर दिए गए मुख्य सब्जेक्ट है और विद्यार्थी को बीएससी के दौरान इन सब्जेक्ट में से अपने चुने गए सब्जेक्ट को हर साल पढ़ना होता है। इनमें प्रत्येक सब्जेक्ट में हर साल अलग-अलग topics/sub-subjects होते है।
प्रत्येक सब्जेक्ट के बीएससी के तीनों सालों में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट लिस्ट आगे दी गई है।
BSc Mathematics Subject List:
Matrices | Data Structures and Operating Systems |
Sequences & Series of Real Numbers | Mechanics |
Abstract Algebra | Linear Programming |
Theory of Real Functions | Ring Theory and Linear Algebra |
Discrete Mathematics | Complex Analysis |
Calculus | Algebra |
Basic Statistics & Probability | Real Analysis |
Analytical Solid Geometry | Differential Equations |
Linear Programming & Its Applications | Numerical Analysis |
Vector Analysis | Probability Theory |
B.Sc Chemistry Subjects List:
Atomic Structure | Periodic Properties |
Chemical Bonding | s-Block Elements |
Chemistry of Noble Gasses | p-Block Elements |
Structure and Bonding | Mechanism of Organic Reactions |
Alkanes and Cycloalkanes | Stereochemistry of Organic Compounds |
Alkenes, Cycloalkenes, Dienes and Alkynes | Arenes and Aromaticity |
Alkyl and Aryl Halides | Chemical Kinetics and Catalysis |
Mathematical Concepts | Computers |
Gaseous States | Liquid State |
Solid States | Colloidal States |
BSc Physics Subject List (1st, 2nd & 3rd Years):
Mathematical Physics | Mechanics |
Electricity and Magnetism | Waves and Optics |
Chemistry | Technical Writing & Communication in English |
Oscillations & Waves | Digital Systems and Applications |
Digital Electronics | Microprocessors & Computer Programming |
Thermal Physics | Mathematics |
Optics | Mathematical Analysis & Statistics |
Numerical Analysis | Quantum Mechanics and Applications |
Atomic and Molecular Physics | Electronic Devices |
Electromagnetic Theory | Statistical Mechanics |
Solid State Physics | Nuclear & Particle Physics |
Mechanics and Wave Motion | Kinetic Theory and Thermodynamics |
Elements of Modern Physics | Analog Systems and Applications |
BSc Zoology Subject List:
Non-chordates I: Protista to Pseudocoelomates | Non-chordates II: Coelomates |
Principles of Ecology | Cell Biology |
Diversity of Chordates | Comparative Anatomy of Vertebrates |
Physiology: Controlling and Coordinating Systems | Physiology: Life-Sustaining Systems |
Fundamentals of Biochemistry | Evolutionary Biology |
Principles of Genetics | Developmental Biology |
Molecular Biology |
BSc Botany Subjects List:
Plant taxonomy And Embryology | Cell Biology, Genetics & Plant breeding |
Diversity Of Archegoniates & Anatomy | Practical Lab |
Plant Ecology & Phytogeography | Microbial Diversity, Algae, and Fungi |
Algae Anatomy | Fungi Anatomy |
Bacteria | Biodiversity |
Research Methods | Mycology, and Phytopathology |
यहाँ देखें- बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है
BSc Me Konsa Subject Lena Chahiye
BSc में विद्यार्थियों को वही विषय (subject) लेना चाहिए जिसके बारे में वो passionate हो या उस क्षेत्र के बारे में हो जिसमें आप करियर बनाना चाहते है। इसके साथ ही bsc में subject को चुनना एक सब्जेक्टिव चीज है और इसका decision सिर्फ विद्यार्थी को अपने हित और भविष्य को ध्यान में रखकर लें।
यहाँ हमने नीचे कुछ टिप्स दिए है जिसके माध्यम से एक विद्यार्थी को BSc में सब्जेक्ट चयन करने में सहायक साबित होंगे:
- वह विषय चुनें जिसमें आपकी अत्यधिक रुचि हो। इसलिए किसी अन्य विद्यार्थी के चुने गए सब्जेक्ट को छोड़कर अपने पसंदीदा विषय का चयन करें।
- कोशिश करें कि आप BSc में वो सब्जेक्ट रखें जिसे आपने 10+2 में सीखा/पढ़ा है लेकिन subject combination में आप उन सब्जेक्ट को भी प्राथमिकता दे सकते है जो आपको अच्छा लगता है या जिसमें आप करियर बनाना चाहते है। ऐसे सब्जेक्ट में geography, statistics हो सकते है।
- अपने भविष्य के बारे में सोच कर ही बीएससी में अपने विषयों का चयन करें। उदाहरण के तौर पर अगर आप ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको Pure Subjects के साथ BSc करने पर नौकरी के अधिक अवसर मिलेंगे।
- इसके अलावा यदि आप रिसर्च के सेक्टर में जाना चाहते है तो BSc Physics/Maths/Zoology/Botany/Chemistry etc सभी विषयों में ढेरों अवसर मिल सकते है।
- कंप्युटर साइंस, एनिमेशन या नर्सींग इत्यादि सब्जेक्ट के माध्यम से करियर में अनेकों अवसर उपलब्ध हो सकते है।
- एक PCM विद्यार्थी आईटी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी गणित, बीएससी भौतिकी, बीएससी रसायन विज्ञान आदि से BSc subjects चुन सकता है। इन सभी subjects में करियर का अच्छा दायरा और क्षेत्र है।
- जिन विद्यार्थियों ने PCB के साथ कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की है, वे बीएससी बायो-टेक्नोलॉजी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी डेयरी टेक्नोलॉजी, बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी आदि जैसे कोर्स चुन सकते हैं। यह कोर्स भी आजकल विद्यार्थियों के पास अच्छे करियर विकल्प हो सकते हैं।
BSc में कौनसा Subject लेना चाहिए, अंत में विद्यार्थी competition, अपनी पसंद और भविष्य में जिस क्षेत्र में करियर में बनाना है, उसी के अनुसार सब्जेक्ट को choose करें। यदि किसी विद्यार्थी को समझ नहीं आ रहा है तो उसके लिए कौनसे सब्जेक्ट सही है तो वो pure subjects के साथ BSc फर्स्ट ईयर करें और सेकंड ईयर में अपने किसी सब्जेक्ट को दूसरे सब्जेक्ट में change कर लें।
BSc Subject List in Hindi के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है. यदि आपको इससे जुड़ा कोई भी सवाल या प्रश्न है तो कमेन्ट करके बताएं।
FAQs
बीएससी में कुल 5 विषय होते हैं। इन 5 विषयों में Mathematics, Physics, Chemistry, Biology, Zoology, Botany, etc. जैसे 3 core subjects होते है और English, Hindi, Computer Application, etc. जैसे विषय दो additional subjects के होते है। Additional subjects सिर्फ कोर्स के फर्स्ट ईयर में रहते है।
BSc Biology में Cell Biology, Molecular Biology, Genetics, Ecology, Evolution, Physiology, Anatomy, Biochemistry, Biostatistics, Organic Chemistry, Bioinformatics इत्यादि सब्जेक्ट है। डीटेल में जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
बीएससी Maths में Algebra, Differential & Vector Calculus, Vector Analysis & Geometry, Integral Calculus & Trigonometry, Advanced Calculus etc सब्जेक्ट होते है। विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
BSc कंप्यूटर साइंस में Computer Science, Discrete Mathematics, Introduction to Data Structures, System Programming, Python Programming, PHP, Object-Oriented Programming using C++ इत्यादि सब्जेक्ट है। विस्तृत जानने के लिए लेख को पढ़ें।
Agar hum Bsc physics (Honours) se kare to usme kaun Kaun se subject hote hai ?
Sir mene +2me pcb se ki h sir. Plizz sir me konse subject lu bsc me
1. Physics
2. Chemistry
3. Computer science
4. Geography
5. Agriculture
6. Geology
7. Home science
Ye subject le skta hu sir
Sir hm bsc physics aur mathematics sa krna chata hu iska sath aur kon sa subject chose kra jisa asani sa physics aur mathematics clear ho Jaya
You can choose anyone from Geography, geology, chemistry etc.
Sir Hum commerce student bsc kar sakte hain kya or is ka liya kon se course lana hota ha
Sir hm bsc biology se karna chahate hai to isame se kaun se subject le ki asani se pass ho jaye jaise ki biology chemistry awr physics ko chhodkar koi awr vishay le sakte hai
BSC me kay maths and English or physics mil sakti h