Skip to content

BSF Head Constable Recruitment 2022 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन करें

BSF Head Constable Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने Head Constable (Ministerial), Head Constable (Radio Operator), Head Constable (Radio Mechanic), और Assistant Sub-Inspector (Steno) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार बीएसएफ भर्ती 2022 के लिए वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BSF Head Constable (HC) Recruitment 2022 आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक अभ्यर्थी यहाँ से इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

बीएसएफ भर्ती 2022 में 1635 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें हेड कांस्टेबल के 1624 एवं एएसआई के 11 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए जा रहे है। अभ्यर्थी BSF Head Constable Bharti 2022 में आवेदन के लिए योग्यता, आयु सीमा, फॉर्म भरने का प्रोसेस एवं अन्य डिटेल्स इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Contents

BSF Head Constable Recruitment 2022

BSF Head Constable Recruitment 2022
Recruitment OrganizationBorder Security Force (BSF)
Post NameHead Constable (HC) – Ministerial, RO, RM
Vacancy NameBSF Head Constable Recruitment 2022
Vacancies1635
Salary/ Pay ScaleRs. 25500- 81100/- (Level-4)
Job LocationAll India
Application Form Started on20 August 2022
Mode of ApplyOnline
CategoryLatest Jobs
Official Websitewww.rectt.bsf.gov.in

BSF Head Constable Recruitment 2022 selection process

BSF Head Constable (HC) Ministerial, Radio Operator (RO), Radio Mechanic (RM) की भर्ती में चयन निम्नलिखित चरणों के अनुसार होगा:

  • Written Exam
  • Physical Efficiency and Measurement Test (PE & MT)
  • Skill Test (Typing, Steno, etc.)
  • Medical Examination
  • Document Verification

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए स्टूडेंट्स को फिज़िकल योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है जो नीचे दी गई है। अनुसूचित जनजाति, आदिवासी, नागा, मिज़ो और पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आवश्यक आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

Post NameMaleFemale
HC (Min) & ASI (Steno)Height: 165 cm
Chest: 77-82 cm
Height: 155 cm
HC (RO/ RM)Height: 168 cm
Chest: 80-85 cm
Height: 157 cm

BSF Head Constable 2022 age limit

जो अभ्यर्थी बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है।

ध्यान दें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा जिसमें आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की गई है. इसके अलावा जो अभ्यर्थी सरकार के नियमानुसार आरक्षण के दायरे में आते हैं, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है.

BSF HC Recruitment 2022 qualification details

बीएसएफ हेड कांस्टेबल रिक्वायरमेंट 2022 के अंतर्गत जिन भी पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उन सभी के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई है. अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़कर एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

BSF HC Vacancy 2022 के posts के लिए क्वालीफिकेशन डीटेल्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है:

Post NameVacancyQualification
ASI (Steno)11 (ST-11)12th Pass + Steno
HC (Min)312 (UR-154, SC-38, ST-14, EWS-41, OBC-65)12th Pass + Typing
HC (RO)982 (UR-321, EWS-420, SC-131, ST-110)10th + ITI या
12th with PCM (60% Marks)
HC (RM)330 (UR-43, EWS-61, OBC-100, SC-77, ST-49)10th + ITI या
12th with PCM (60% Marks)

BSF Head Constable Recruitment 2022 Online Apply

BSF Head Constable Bharti 2022 में भाग लेने के योग्य अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है:

  • सबसे पहले बीएसएफ़ की आधिकारिक वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाएँ
  • इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिंक को ओपन करें
  • फिर जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है, उससे सम्बधित सारी डिटेल्स को पढ़ें एवं एप्लीकेशन फॉर्म को भरें
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें एवं एप्लीकेशन फीस का पेमेंट कर दें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने एवं फी पे करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म हार्ड कॉपी एवं फी रिसीप्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.

BSF head constable vacancy 2022 Last date

BSF head constable (min) एवं ASI (steno) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 है जबकि BSF HC (RO/RM) Recuirment 2022 के लिए application form भरने की last date 19 सितंबर 2022 है। अभ्यर्थी आगे दिए लिंक के माध्यम से official notification को डाउनलोड कर पढ़ सकते है एवं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • Official Notification – Download
  • Online Apply Link – Visit Now
  • BSF Head Constable Recruitment 2022 Official Website – www.rectt.bsf.gov.in

FAQs

BSF Head Constable (HC) Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

BSF Head Constable and ASI Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से नियत तिथि से पहले किए जा सकते है।

BSF head constable vacancy 2022 के लिए आवेदन करने की last date क्या है?

SF head constable (min) एवं ASI (steno) के लिए आवेदन करने की last date 06 सितंबर 2022 है और BSF HC (RO/RM) के लिए form भरने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2022 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *