Skip to content

BSTC 3rd College Allotment List 2023 राजस्थान बीएसटीसी तीसरी लिस्ट

BSTC 3rd List 2023, Rajasthan Pre Deled 3rd List,BSTC 3rd College Allotment List 2023, BSTC Counselling 3rd List 2023, राजस्थान बीएसटीसी 2023 की तीसरी लिस्ट जारी

बीएसटीसी में admission के लिए काउंसलिंग करा चुके ऐसे अभ्यर्थी जिनका फर्स्ट और सेकंड लिस्ट में नाम नहीं आया है, वे जानना चाहते है कि BSTC 3rd List कब आएगी. अभ्यर्थियों की BSTC यानि Pre Deled College Allotment की 3rd List को 18 अप्रैल 2023 को अपलोड कर दिया गया है।

newNew Update– राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा बीएसटीसी काउंसलिंग 2023 की तीसरी लिस्ट को 18 अप्रैल 2023 को जारी कर दी गई है। बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए रजिस्टर कर चुके अभ्यर्थी बीएसटीसी की थर्ड लिस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।

Contents

BSTC 3rd College Allotment List 2023

BSTC 3rd College Allotment List 2023

Rajasthan pre deled college allotment में जिन विद्यार्थियों का फर्स्ट और सेकंड लिस्ट में नाम नहीं आया है, वे प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा तीसरी लिस्ट के जारी करने का इंतजार कर रहे है। विभाग द्वारा BSTC 3rd College Allotment List 2023 को सेकंड लिस्ट की एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 अप्रैल 2023 को जारी की गई है।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त किए है और उनके अंक सेकंड लिस्ट की कट ऑफ के करीब है, उनके तीसरी लिस्ट में सलेक्ट होने की काफी संभावना है। सेकंड काउंसलिंग से सीटें रिक्त रहने की स्थिति में ही BSTC 3rd List 2023 को पब्लिश की जाती है।

बीएसटीसी की थर्ड लिस्ट के जारी होने के बाद select होने वाले students को प्रवेश हेतु कॉलेज एडमिशन फीस को ऑनलाइन या ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना है और कॉलेज में reporting कर प्रवेश लेना है।

Rajasthan BSTC College Allotment Third List – Details

Name of the ExaminationPre D.El.Ed (BSTC)
Exam Conducting BodyDepartment of Elementary Education, Rajasthan
Session2023-24
CategoryCollege Allotment
TypeBSTC Third List
Statusreleased
Release Date18 April 2023
Formatpdf
Download Linkavailable below

panjiyakpredeled.in 2023 college allotment Third List

जिन विद्यार्थियों को deled counselling 3rd list में कॉलेज अलॉटमेंट हो जाता है तो उन्हें निर्धारित तिथि से एडमिशन फीस जमा करवाकर कॉलेज में reporting करनी है। कॉलेज अलॉटमेंट के बाद एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा की जाएगी और अभ्यर्थी को कॉलेज जाकर document verification करवाकर एडमिशन कन्फर्म करना है।

जिन अभ्यर्थियों का काउंसलिंग पश्चात BSTC College Allotment की किसी भी लिस्ट में नाम नहीं आता है यानि कॉलेज अलॉटमेंट नहीं होता है या कॉलेज अलॉटमेंट होने के बाद भी यदि कोई अभ्यर्थी बीएसटीसी में admission नहीं लेता है तो उन अभ्यर्थियों को राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा फीस रिफन्ड कर दी जाएगी। रिफन्ड के लिए अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त करें: BSTC Fee Refund 2023

How to Download BSTC 3rd List 2023

राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट की थर्ड लिस्ट के जारी होने के बाद विद्यार्थी कॉलेज आवंटन की इस सूची को निम्न स्टेप्स के अनुसार pre deled की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकेंगे:

  • सबसे पहले बीएसटीसी 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं
  • इसके बाद वेबसाइट पर candidates login के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • नए पेज पर applicant की डिटेल्स डालकर लॉगिन करें
  • अब BSTC College Allotment 3rd List 2023 के लिंक पर जाएं और डाउनलोड करें

कॉलेज अलॉटमेंट की तीसरी लिस्ट डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी इसमें अपना नाम रोल नंबर और अन्य जानकारी से देखें। यदि अभ्यर्थी का नाम थर्ड लिस्ट में आ जाता है तो उसे शिक्षा विभाग द्वारा नियत तिथियों के अनुसार कॉलेज एडमिशन की फीस ऑनलाइन जमा करनी है और इसके बाद अंतिम तिथि से पहले कॉलेज में रेपोर्टिंग करनी है।

अभ्यर्थी द्वारा कॉलेज में reporting करने के बाद ही उसका एडमिशन कन्फर्म होगा। यदि कोई अभ्यर्थी कॉलेज एडमिशन फीस जमा करने के बाद college reporting नहीं करवा पाता है तो उसका एडमिशन स्वत: ही cancel हो जाएगा।

अभ्यर्थी नीचे दी टेबल से राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2023 की तीसरी लिस्ट जारी होने पर सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी को इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकता है।

BSTC 3rd ListDownload
Official Notification Check Here
Admission Fee Submission Last date26 April 2023
Document Upload Last Date27 April 2023
College Reporting Last date28 April 2023
Official Websitehttps://panjiyakpredeled.in/
HomepageClick Here

FAQs

BSTC 3rd list kab aayegi 2023?

बीएसटीसी की थर्ड लिस्ट को 18 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया है।

राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट थर्ड लिस्ट 2023 डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट 2023 की थर्ड लिस्ट को अभ्यर्थी आर्टिकल में दिए स्टेप्स अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें