अगर आप Pre Deled की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो आप यहाँ से BSTC Notes 2024 PDF Download कर सकते है। यहाँ पर हमने बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए Rajasthan GK, Teaching Aptitude, Mental Ability, Hindi और English के नोट्स उपलब्ध कराए है जो सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी में बेहद हेल्प करेंगे।
राजस्थान में हर साल लाखों छात्र BSTC करने के लिए आवेदन फॉर्म भरते है लेकिन कम सीटों की उपलब्धता के चलते बहुत कम अभ्यर्थी ही बीएसटीसी कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा को पास कर पाते है। बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी में छात्रों के पास विभिन्न प्रकार के सोर्सेज होते है। उनमें से एक बड़ी महत्वपूर्ण चीज होती है और वो है सिलेबस आधारित “राजस्थान बीएसटीसी के नोट्स”।
जैसे-जैसे बीएसटीसी की परीक्षा तिथि नजदीक आती है, आवेदक bstc gk notes in hindi pdf, pre deled hindi notes, bstc english notes इत्यादि को पढ़ना चाहते है ताकि परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी हो और अच्छे नंबर आए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विषय विशेषज्ञ परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण टॉपिक्स से पीडीएफ़ नोट्स उपलब्ध कराते है।
Contents
Rajasthan BSTC Notes 2024
राजस्थान बीएसटीसी 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए सात लाख के करीब छात्रों ने आवेदन फॉर्म भरा है। यह सभी छात्र राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली Pre D.El.Ed. Exam में भाग लेंगे। आवेदन करने वाले सभी छात्र परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सिलेबस के अनुसार बनाए गए BSTC Notes को पढ़ना चाहते है।
नोट्स पीडीएफ़ प्राप्त करने के पूर्व जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक rajasthan bstc syllabus 2024 pdf को डाउनलोड नहीं किया है, वे सबसे पहले सिलेबस को डाउनलोड कर टॉपिक्स वाइज़ अच्छे से समझ लें ताकि उन्हें ध्यान में रहें कि परीक्षा में कौनसे टॉपिक्स से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते है।
BSTC Notes 2024 के माध्यम से छात्र परीक्षा के दृष्टिकोण से महवतपूर्ण टॉपिक्स को कम समय से पढ़ सकते है। इसके साथ ही नोट्स पीडीएफ़ में पिछले वर्षों के प्रश्नों को भी शामिल किया होता है जिससे अभ्यर्थी को यह समझ रहती है कि परीक्षा में किस प्रकार में प्रश्न पूछे जा सकते है।
BSTC Notes 2024 PDF Download
राजस्थान में बहुत सारी कोचिंग क्लासेज है जो BSTC की परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स उपलब्ध कराती है। परीक्षा अथॉरिटी द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार बनाए गए ये नोट्स सभी विषयों की तैयारी हेतु फायदेमंद है। इन नोट्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि छात्र कम समय में परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़ सकता है।
BSTC का प्रश्न पत्र चार खंडों में विभाजित होगा। प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होंगे और कुल 200 प्रश्न होंगे। ये चार खंड General Knowledge, Teaching Aptitude, Mental Awareness, और Hindi & English है। पेपर में इन प्रत्येक सेक्शन से 50 प्रश्न होंगे। पेपर में सेक्शन 4 में हिंदी से 30 और इंग्लिश से 20 प्रश्न होंगे।
छात्रों के लिए नीचे इस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स के लिए BSTC Notes 2024 PDF Download in Hindi में उपलब्ध है। विद्यार्थी इन सभी नोट्स को पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर परीक्षा तैयारी शुरू कर सकते है।
BSTC GK Notes in Hindi
Exam Name | Pre DELEd 2024 Examination |
BSTC GK Notes PDF | Download |
BSTC Teaching Aptitude Notes PDF
BSTC Teaching Aptitude Notes | Download |
BSTC English Notes PDF (Pre Deled)
BSTC English Notes | Download |
BSTC Hindi Notes PDF Download
BSTC Hindi Notes | Download |
FAQs
बीएसटीसी परीक्षा के पेपर पैटर्न को समझने, महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानने एवं टॉपिक्स को कम समय में पढ़ने के लिए नोट्स सभी अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।
हाँ, सभी विषयों के BSTC Notes को परीक्षा के सिलेबस अनुसार तैयार किया गया है।
English me download ho raha hai
Bstc notes
bstc 2022 notes