Skip to content

FRI Recruitment 2023: दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

FRI Recruitment 2023: फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून द्वारा दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए जॉब पाने के लिए notification जारी किया गया है। एफआरआई द्वारा निकाली गई इस भर्ती में दसवीं पास से लेकर graduation कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इस FRI Vacancy 2023 में अलग-अलग 72 पदों के लिए भर्ती की जा रही है और आवेदन फॉर्म 24 दिसम्बर 2022 से 23 जनवरी 2023 तक भरे जा सकते है।

अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पूर्व एक बार FRI Dehradun Notification 2022-23 को पूरा पढ़ लेना है। इसके बाद जिन पदों पर आवेदन करने के लिए वे योग्यता रखते है, उन पदों के लिए fri.icfre.gov.in पर online आवेदन कर सकते है।

FRI Recruitment 2023

Contents

FRI Recruitment 2023

FRI Recruitment 2023 Group C को 72 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है। ये पद टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट, लोअर डिविजन क्लर्क, फॉरेस्ट गार्ड, स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर, ड्राइवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के हैं। फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसकी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी।

फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून भर्ती परीक्षा का आयोज फरवरी 2023 में किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी Eligibility Criteria के अनुसार अंतिम तिथि से पहले application form को ऑफिसियल वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर भर सकते है।

FRI Recruitment 2023 के अंर्तगत विभिन्न पोस्ट के लिए कुल 72 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन 72 पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है। अभ्यर्थी अलग-अलग पोस्ट के पदों की संख्या को नीचे टेबल में देख सकते है।

पोस्ट का नामVacancies (पदों की संख्या)
Technician (Field Lab Research)23
Technician (Maintenance)06
Technical Assistant (Para Medical)07
Lower Division Clerk (LDC)05
Forest Guard02
Steno Grade-II01
Store Keeper02
Driver (Ordinary Grade)04
Multi-Tasking Staff (MTS)22

Eligibility Criteria

Post NameEducational Qualification
Technician (Field Lab Research)विज्ञान वर्ग से 12th पास
Technician (Maintenance)Related Field से ITI कोर्स
Technical Assistant (Para Medical)B.Sc./ Diploma in Related Field or 12th with Science + 2 Yrs. Exp.
Lower Division Clerk (LDC)12th पास + टायपिंग
Forest Guard12th पास
Steno Grade-II12th पास + स्टेनो
Store Keeper12th पास
Driver (Ordinary Grade)दसवीं पास + 3 Yrs. Exp.
Multi-Tasking Staff (MTS)दसवीं पास

Age Limit

Post NameAge Limit
Technician (Field Lab Research)18 से 30 वर्ष
Technician (Maintenance)18 से 30 वर्ष
Technical Assistant (Para Medical)21 से 30 वर्ष
Lower Division Clerk (LDC)18 से 27 वर्ष
Forest Guard18 से 27 वर्ष
Steno Grade-II18 से 27 वर्ष
Store Keeper18 से 27 वर्ष
Driver (Ordinary Grade)18 से 27 वर्ष
Multi-Tasking Staff (MTS)18 से 27 वर्ष

Application Form Fee

FRI Recruitment 2023 में अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है. जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी 700 रुपए का आवेदन शुल्क देकर apply कर सकते है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए रखा गया है.

आवेदन शुल्क को application form भरने के बाद ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध payment gateway के माध्यम से pay करना है.

यह भी देखें: SSC GD Previous Year Question Paper

Selection Process

अभ्यर्थियों को Online Computer-Based Test पास करने के बाद Descriptive Test, Skill/Type Test, Document Verification और Medical Examination के दौर से पास होना आवश्यक है। FRI Recruitment 2023 की 72 पोस्ट्स पर अभ्यर्थियों का slection निम्न प्रोसेस के अनुसार किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा (ऑनलाइन कंप्युटर टेस्ट)
  • Descriptive टेस्ट
  • स्किल / टायपिंग टेस्ट (post के अनुसार)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा / सत्यापन

How to Apply for FRI Recruitment 2023

अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर FRI Dehradun Notification 2023 में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। FRI Recruitment 2023 के लिए application form भरने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून की ऑफिसियल वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर जाना है
  • इसके बाद Recruitment सेक्शन को ओपन करना है
  • यहाँ अभ्यर्थी को अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करना है और पोस्ट के अनुसार अपनी डिटेल्स को भरना है
  • application form को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों एवं signature को अपलोड करें
  • इसके बाद फॉर्म में अपनी डिटेल्स को पुन: चेक करें और सबमिट कर दे
  • अब Application Fees का पेमेंट करें और फॉर्म का प्रिन्टआउट निकालकर या पीडीएफ़ सेव कर लें।

FRI Recruitment 2023 – Important Dates & Links

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि24 दिसम्बर 2022
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2023
परीक्षा होने की तिथि फरवरी 2023
Descriptive Paper DateNotify Later
Skill/ Trade Test DateNotify Later
Notification PDFCheck Here
Official Websitefri.icfre.gov.in
Application Form Apply LinkApply Now
एफआरआई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

एफआरआई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिया गया है।

FRI Recruitment 2023 में फॉर्म भरने की last date क्या है?

23 जनवरी 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें