Skip to content

ग्रेजुएशन क्या है और कैसे करें – What is Graduation in Hindi

जिन स्टूडेंट्स या लोगों को ग्रेजुएशन की जानकारी नहीं है, वो यह जानना चाहते है कि ग्रेजुएशन क्या है, कैसे किया जाता है और यह कितने साल की होती है। इस आर्टिकल में हमने ग्रेजुएशन डिग्री का full details से बताया है कि यह क्यों जरूरी है और ग्रेजुएशन का मतलब क्या होता है। (Graduation in Hindi)

सरकार की विभिन्न नौकरियों में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन कोर्स की डिग्री का होना जरूरी है अन्यथा वे उसमें शामिल नहीं हो सकते है। ऐसे में हर स्टूडेंट को ग्रेजुएशन क्या होता है और इससे जुड़ी पूरी जानकारी का होना बहुत जरूरी है ताकि वो अपनी stream या interest के हिसाब से सही कोर्स का चुनाव कर पाएं।

प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहता है। अधिकतर लोग इसके लिए सरकारी या प्राइवेट जॉब पर निर्भर होते है। इन दोनों सेक्टर की 95% से ज्यादा जॉब्स पाने के लिए Graduation यानि स्नातक की डिग्री का होना बहुत आवश्यक है। ऐसे में हमने यह आर्टिकल लिखा ताकि आप स्नातक क्या है और इससे रिलेटेड इनफार्मेशन को जान पाएं।

Contents

ग्रेजुएशन क्या है – What is Graduation in Hindi

ग्रेजुएशन क्या है

ग्रेजुएशन 12th पास करने के बाद बैचलर डिग्री पाने के लिए किया जाने वाला एक कोर्स है। इसकी अवधि 3 साल से लेकर 5 साल तक होती है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक इत्यादि डिग्री कोर्स ग्रेजुएशन के उदाहरण है।

Graduation को हिंदी में स्नातक कहते है। अब यदि आपके मन में प्रश्न आता है कि स्नातक पास का मतलब या अर्थ क्या है तो इसका अर्थ है किसी के द्वारा ग्रेजुएशन करना। अगर किसी ने ग्रेजुएशन डिग्री कर ली है तो उसे स्नातक पास या ग्रेजुएट बोलते है।

ग्रेजुएशन को बैचलर डिग्री, स्नातक, अंडर ग्रेजुएट डिग्री, पूर्व स्नातक डिग्री के नाम से भी जाना जाता है।

यह कुछ लोकप्रिय ग्रेजुएशन प्रोग्राम या कोर्स है जो अधिकतर यूनिवर्सिटी में कराये जाते है। हालाँकि इनमें से कुछ कोर्स के लिए स्पेशल कॉलेज या यूनिवर्सिटी होते है जैसे बीटेक के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, एमबीबीएस एवं डेंटल कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेज आदि।

ग्रेजुएशन कोर्सेज के नामShort Form
Bachelor of ArtsB.A.
Bachelor of ScienceBA with a Bachelor of Law
Bachelor of CommerceB.COM
Bachelor of Computer ApplicationsBCA
BA with Bachelor of LawBA LLB
Bachelor of DesignB.Des
Bachelor of ArchitectureB.Arch
Bachelor of TechnologyB.Tech
Bachelor of Computer ScienceBCS
Bachelor of Fine ArtsBFA
Bachelor of EngineeringB.E.
Bachelor of Hotel ManagementB.F.M
Bachelor of Dental SurgeryB.D.S

Note: यह सिर्फ कुछ ग्रेजुएशन कोर्सेज के नाम है जो इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इनके अलावा भी यूनिवर्सिटीज द्वारा ग्रेजुएशन के अनेक courses करवाए जाते है जिनके बारे में अधिक जानकारी आप किसी भी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पा सकते है।

Important: जिन स्टूडेंट्स को graduation means in hindi का पता नहीं है, उनको बता दें कि इसका मतलब “स्नातक स्तर की पढ़ाई” करना होता है।

Graduation के लिए योग्यता

किसी भी स्टूडेंट का ग्रेजुएशन करने के लिए मिनिमम योग्यता बाहरवीं कक्षा पास होना जरूरी है। स्टूडेंट्स किसी भी stream से 12th करे, वो अपनी stream के लिए suitable या यूनिवर्सिटी के वो ग्रेजुएशन प्रोग्राम जिनमें वो प्रवेश लेने की योग्यता रखता है, ग्रेजुएशन कर सकता है।

बीटेक, बीई अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट्स को आईआईटी का jee mains एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता है। MBBS, BDS जैसे ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए नीट का एग्जाम पास करना होता है।

कई टॉप यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है जबकि अधिकतर स्टेट लेवल टॉप यूनिवर्सिटी में 12th के नंबर्स के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।

ग्रेजुएशन कैसे करें

ग्रेजुएशन कैसे किया जाता है, इसके लिए कुछ खास नहीं करना पड़ता है। अगर आपने बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो आप किसी भी सरकारी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या ओपन संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री कर सकते है।

यदि आप किसी टॉप प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना चाहते है तो इसके लिए ये स्टेप्स अपनाएं:

  • टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है तो 12th क्लास में अच्छे नंबर्स का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिलता है
  • बीटेक ग्रेजुएट होना है तो 12th मैथ्स में 75% से ज्यादा अंक और आईआईटी की jee exam के मेरिट लिस्ट में आना जरूरी है
  • किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन के लिए 12th में 80% प्लस नंबर्स होने बेहतर रहते है।

कला वर्ग से 12th करने वाले अधिकतर स्टूडेंट बीए (BA) करते है, साइंस वाले बीएससी (BSC) या बीटेक (B.Tech), वाणिज्य वाले बीकॉम (BCOM) कोर्स को करते है। इसके अलावा कई ऐसे कोर्स होते है जिनमें किसी भी वर्ग से 12th करने वाला स्टूडेंट एडमिशन ले सकता है।

ध्यान दें: विज्ञान वर्ग से 12th करने वाले बीएससी, btech के अलावा BA में भी एडमिशन ले सकते है जबकि कला एवं वाणिज्य वर्ग वाले बीएससी नहीं कर सकते।

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अंतर

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अलग-अलग होती है। जो स्टूडेंट अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई (बाहरवीं कक्षा के बाद की) पूरी कर लेते है, उन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री / उपाधि मिलती है।

पोस्ट ग्रेजुएशन वो होता है जो ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता है यानि पोस्ट ग्रेजुएशन में admission लेने के लिए graduate होना जरूरी है।

Graduation Degree में BA, BSC, B.com, BBA, BCA, B.Tech आते है जबकि Post Graduation में MA, MSc, MCOM, MBA, MTech etc. कोर्सेज आते है।

पोस्ट ग्रेजुएशन को मास्टर डिग्री कहा जाता है जबकि ग्रेजुएशन को बेचलर डिग्री। ग्रेजुएशन की तुलना में Post Graduation एक बड़ी डिग्री होती है क्योंकि Graduation में अड्मिशन के लिए +2 जरूरी होता है जबकि Post Graduation में admission के लिए 12th के साथ graduation जरूरी होता है। Post Graduation को उच्च शिक्षा कहा जाता है।

ग्रेजुएशन करना क्यों जरूरी है

ग्रेजुएशन की डिग्री को करना बहुत जरूरी है। इसके निम्न कारण है:

  • ग्रेजुएशन किए हुए स्टूडेंट्स के पास ज्यादा नौकरियां पाने के अवसर होते है क्योंकि उनके पास बैचलर डिग्री आ जाती है और यह कई सारी नौकरियों के लिए जरूरी है।
  • ग्रेजुएशन करने से ज्ञान में भी बढ़ोतरी होती है जो हर तरह से फायदेमंद है।
  • ग्रेजुएशन डिग्री होने से किसी भी सेक्टर में काम करने या मिलने के अवसर बढ़ जाते है
  • उच्च शिक्षा यानि मास्टर डिग्री करने के लिए भी ग्रेजुएशन का होना जरूरी है।
  • ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड कर लेने सरकारी स्कूलों में टीचर बनने की योग्यता आ जाती है।
  • इन सबके अलावा भी अनेक ऐसे कारण मिल जायेंगे जो यह बताते है कि Graduate होना जरुरी क्यों है.

कई स्टूडेंट्स स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद Graduation करना महत्वपूर्ण नहीं समझते है या इस डिग्री को करना छोड़ देते है लेकिन इस जानकारी से हर स्टूडेंट को यह जरूर समझना चाहिए कि ग्रेजुएशन करने से कितने फायदे होते है।

यदि अब भी आपके मन में सवाल है कि ग्रेजुएशन किस क्लास को कहते हैं तो बता दें कि बाहरवीं करने के बाद बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए किए जाने वाले कोर्सेज को ग्रेजुएशन कहा जाता है।

Frequently Asked Questions about Graduation

ग्रेजुएशन कितने साल की होती है

ग्रेजुएशन सामान्यत: 3 साल का कोर्स होता है। ग्रेजुएशन के कुछ कोर्स 4 एवं 5 साल के भी होते है।

ग्रेजुएशन कब किया जाता है

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स को 12th पास करने के बाद किया जाता है।

ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं

ग्रेजुएशन के अलग-अलग कोर्स में अलग-अलग सब्जेक्ट होते है। अगर कोई बीए, बीएससी कर रहा है तो उसके विषय कम होते है जबकि बीटेक, बीई जैसे ग्रेजुएशन कोर्स में ज्यादा सब्जेक्ट होते है।

ग्रेजुएशन कौनसी क्लास होती है

12वीं क्लास के बाद स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए जो भी classes होती है, वो ग्रेजुएशन क्लास के अंतर्गत आती है

ग्रेजुएशन का हिंदी मतलब क्या होता है?

ग्रेजुएशन का हिंदी मतलब या अर्थ “स्नातक स्तर की पढ़ाई करना” होता है।

ग्रेजुएट को हिंदी में क्या बोलते हैं?

स्नातक

हम आशा करते है कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको graduation details in hindi (ग्रेजुएशन का मतलब) मिल गई होगी। अगर आपके मन में इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं। हम यहाँ आपकी सहायता के लिए ही है।

115 thoughts on “ग्रेजुएशन क्या है और कैसे करें – What is Graduation in Hindi”

  1. 12th ke jo hm college mein graduation krne k liye admission Lene jaenge to art stream wale student ko kya karna chahie aur unka kaun sa subject hota hai graduation m

  2. Sir/mam mai online graduation ka course complete Krna chahti hu so please mujhe suggest kijiye ki mai kyse padhu

    1. Graduation se judi tamam.jankari muje share karna sirji
      Jisse muje graduation ki puri
      Activities samaj aaye
      Ok thanks…….jai hind.jai bhart

  3. Sir Maine deploma in tool and die making kiya hai Muze IT Ke liye admission lena hai to Muze
    konsa degree course complete krna hota

    1. Main 12th ka student hoon mujhe padi chodne ka time 17sal ho gye please main graduation karana chahata hoon please inform me about the work

    1. Sir mene 2006 me 10th pass ki thi bich me koi padhai nahi kiya hu me ab interested hu teacher banne ke liye aage 12th kerke kya kare or age limit kitni hoti hai

  4. Sir,kya hum teacher banneki taiyari karte karte doctor banne ko bjo taiyari kar sakte hai ? Agar yes to kaise kare..please answer me quickly sir

  5. BA में कोन कोन सी नौकरी के फार्म डाल सकते है।

    1. उन सभी जॉब्स में form भर सकते है जिनकी योग्यता graduation चाहिए होती है

  6. Sir mai 12th pcb se pass hu nd extra me math v h nd mera marks 345 hi h….but mujhe ips bnna h …to m iske liye kya kru?? Plz suggest me

    1. Sir me 12 th pas hu or mujhe goverment master banne ke liye kya karna padega? sir aapse request he ki aap jaldi jawab dene ki kosis kare

      1. teacher banne ke liye pahle aap graudation kare evn iske bad BEd/CTET kar le. Phir kisi govt vacancy me form apply kar use clear kar teacher ban sakte h.

  7. सर मुझे 12 वी के बाद कंपनी मे जाईन करे है मैने TC निकाल कर कंपनी मे दिया है अब 7-8 साल हो गये अब मुझे B.sc करना है तो ईस कोर्से मे लेगे या नही मुझे IPS बनना है अब लेगे या नही मुझे sir

  8. Sir mere b.ed ho chuki h. jbki graduation mai combination nahi bn raha tha to mene dobara B.Ed k baad B.A ki private hindi sanskrit polity se .sir kya mere b.ed bekar ho jaygi.

      1. agar 2 paper clear na hone ki wajah se graduation clear na ho paye tab graduation kaise kare… kya open se 2 paper clear karne ke baad graduation clear ho jayegi…

  9. सर मैंने कक्षा ग्यारहवीं में आर्ट स्ट्रीम लिया है. मैं कक्षा बारहवीं में बदल सकता हूं क्या?

      1. क्या b.a. फाइनल करने के बाद मैं स्तानक की श्रेणी में आ जाऊंगा

  10. मिथुन कुशवाहा

    मैं कक्षा 12 (हिंदी मीडियम) का विद्यार्थी हूं. मैं सरकारी टीचर बनना चाहता हूं. अब मैं क्या कर सकता हूं कि जिससे मैं सरकारी टीचर बन जाऊं।

    1. आप graduation करें एवं फिर बीएड/ctet कोर्स करें। इसके बाद आप सरकारी टीचर बनने के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।

  11. Maine 12th commerce kar li hai, mujhe software field mai government job chahiye, ab mujhe kaunsa caurse karana hai isake liye

  12. रोहित कुमार

    सर मैने बारहवीं कक्षा आर्ट से पास की है और आगे मैथ साइंस नहीं लूंगा. आगे क्या लिया जाए और क्या-क्या अवसर है?

    1. Bachelor of Computer Application (BCA) या BSc in Computer Science के कोर्स को कर सकते हो.

  13. Sir, 2021 me Mene 12th pass Kiya. graduation Karne ke baad, mujhe government teacher banna he to mujhe kon sa course Karna hoga. me arts Ka student hu.

  14. Kya Sir main BSc nursing Hun to Kya yeh graduation mana Jaega Kya Main IAS ki taiyari kar sakta hun aur ya FIR Koi Agar Vahi teacher ki

  15. Dekhiye ips officer banne ke liye upsc ka exam dena hota hai…
    Toh aap graduation me BA kariye aur wo subject choose kijiye Jo aaapke upsc exam pattern ke syllabus me aayegga…isse aapko upsc me optional choose krne me help mileggi

  16. Sir….mai 12th pcb stream liya hu or graduate karne ke bad mujhe upsc fight karna hai to… graduation kitne saal ka or kitne subject ka hoga

    1. Yes you can take admission in BSc in some universities after Polytechnic Diploma but Some university does not consider diploma equivalent to 10+2. It depends on university.

  17. Mujhe banking me carrier bana na hai to kya kare plus help mujhe kuch pata nhi hai me 12th me pass hu. ab me 14th bhi hogi he abhi last year hai to kya karu abhi

    1. सर मै कहानी कविता लिखना चाहता हूँ 2021 में। 12thपास किया हु अभी admission नही हुआ है. किस कोर्स में पढाई करनी चाहिए

  18. Sir ma IPS officer banana chahti hu to ma arts ki student hu to m kis subject se graduation or post graduation karu

    1. Apko graduation aur post graduation karne aur ips ki taiyari karne ke liye sabse safal subject “Ancient India” Rahega jisse ap apne sansakritiyo ko bhi janegi aur safal bhi baniyega….

  19. ग्रैजुएशन के बाद क्या करे, मेरे को प्रोफेसर की डिग्री पाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें