JNVU BA 3rd Year Exam Date 2024– जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर या इससे जुड़े कॉलेजों से बीए फाइनल ईयर में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा JNVU BA Final Year Time Table 2024 को जारी किया गया है। विद्यार्थी एग्जाम टाइम टेबल के माध्यम से अपने सभी सब्जेक्ट की परीक्षा तिथि और पारी को जान सकते है। विद्यार्थियों के लिए jnvu ba final year exam date sheet 2024 को डाउनलोड करने का लिंक आगे दिया है।
जेएनवीयू जोधपुर हर साल अपने Under Graduate Courses के exams को अप्रैल, मई और जून में आयोजित करती है। ऐसे में students को अपनी परीक्षा तैयारियों को पटरी पर लाने के लिए एग्जाम टाइम टेबल का ध्यान होना बेहद जरूरी है।
हम यहाँ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर बीए लास्ट ईयर का एग्जाम टाइम टेबल publish कर रहे है। सभी स्टूडेंट्स जो जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में या इसके अफिलीऐटिड कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष के छात्र है, वो जेएनवीयू बीए 3rd ईयर डेटशीट टाइम टेबल पीडीएफ़ को यहां check कर सकते है।
Latest Update: जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी ने बीए फाइनल ईयर टाइम टेबल 2024 को जारी कर दिया है। एग्जाम टाइम टेबल डाउनलोड करने का लिंक इस पेज पर आपको आगे दिया है। यूनिवर्सिटी द्वारा सभी regular, private, Ex., Improvement, Additional & Supplementary students के लिए टाइम टेबल को अपलोड कर दिया गया है।
Contents
JNVU BA Final Year Time Table 2024 (Regular & Private)
जोधपुर यूनिवर्सिटी में पूरे संभाग के स्टूडेंट्स पढ़ते है और इसके साथ कई affiliated college भी जुड़े हुए है। हर साल यूनिवर्सिटी कैंपस और अन्य परीक्षा केंद्रों में कई कोर्सेज की परीक्षाओं का आयोजन होता है।
जोधपुर विश्वविद्यालय बीए स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं का schedule परीक्षा तिथि से लगभग एक महीना पहले उपलब्ध करवाता है यानि जनवरी महीने के आखिर या फरवरी की शुरुआत में स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा उनका परीक्षा टाइम टेबल प्रोवाइड करा दिया जाता है।
JNVU Jodhpur BA 3rd Year Time Table 2024 – Details
University | Jai Narayan Vyas University, Jodhpur |
Session | 2023-24 |
Examination | UG Semester and Annual Examination 2024 |
Course | Bachelor of Arts (B.A.) |
Year | 3rd/Final Year |
Time Table Status | Announced |
Exam Dates | April-June 2024 |
Date Sheet Format | |
Official Website | www.jnvuiums.in |
Jai Narayan Vyas University द्वारा बीए का रेगुलर कोर्स के साथ प्राइवेट कोर्स भी कराया जाता है। यह जॉब कर रहे या distance ug degree लेने वाले students के लिए काफी important है।
BA Final year बीए के अपने पूरे रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है, अत: आप जल्द से जल्द टाइम टेबल को देख तैयारी शुरू कर दें। यह नीचे दिए लिंक के जरिये आप बीए के तृतीय वर्ष का टाइम टेबल देख लें।
JNVU BA 3rd/Final Year Exam Date 2024
जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा यूनिवर्सिटी कॅम्पस और इससे जुड़े सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ रहे बीए थर्ड ईयर के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे गए है। परीक्षा फॉर्म भरे जाने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा बीए थर्ड ईयर का एग्जाम टाइम टेबल घोषित किया जाता है। एग्जाम टाइम टेबल के कुछ समय बाद यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर के एडमिट कार्ड जारी करती है।
यूनिवर्सिटी द्वारा अभी तक सत्र २०२३-२४ की सिमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं के लिए JNVU BA Final Year Exam Date 2024 घोषित की गई है। विद्यार्थी एग्जाम डेट शीट और टाइम टेबल को आगे उपलब्ध लिंक से पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।
Also check: JNVU BA 2nd Year Time Table 2024
How to Check JNVU BA Part 3 Exam Date Sheet
यूनिवर्सिटी वेबसाइट को विजिट कर कोई भी स्टूडेंट अपने बीए तीसरे साल (3rd-year) की एग्जाम डेट और टाइम टेबल को देख सकता है। इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
- Visit the official website of the university; jnvu.co.in
- After that click on ‘EXAM TIME TABLE’ SECTION
- Choose your stream for BA 3rd year, select BA final year and click on that link
- After this, you will be landed on the page of the pdf file of the JNVU ba final year timetable 2024.
- Now you can write exam dates of your subjects on any paper or download the whole pdf file.
JNVU BA Final Year Time Table 2024 Download Link
परीक्षा टाइम टेबल जारी होने की तिथि | 03 April 2024 |
JNVU BA Final Year Time Table 2024 Link | Download |
B.A. Part 3 Exam Date Sheet Private | Download |
Official Website | www.jnvuiums.in |
If you’re having any problem viewing or downloading the JNVU Jodhpur BA Final Year Exam Time Table details, comment down below. We will assist you as soon as possible regarding this.
Jai Narain Vyas University B.A Part 3 Exam FAQs
JNVU BA 3rd year time table 2024 को यूनिवर्सिटी द्वारा 03 April 2024 को जारी किया गया है।
छात्रों के लिए jnvu ba final year exam date sheet 2024 को डाउनलोड करने का प्रोसेस और सीधा लिंक आर्टिकल में दिया है।
B.A. 2nd Year 2024 ka Exam Time Table kb jari hoga
Jnvu private b.a ka exam kb hoga
B.a 3rd year private ka time tebal Ane par shuchna de
Jnvu BA final year exam date time table
b.a 3rd year private ka time table
BA final year