Skip to content

JNVU BCom 1st Year Exam Date 2023 टाइम टेबल Download

Check out here the JNVU BCom 1st Year Exam Date 2023. If you are a student of Jai Narayan Vyas University Jodhpur then you can download JNVU BCom 1st Year Time Table 2023 here so that you can start your exam preparation. B.Com Part 1 exam dates & time table for regular and private courses is released now.

जेएनवीयू जोधपुर हर साल की तरह इस साल भी Under Graduate Courses की परीक्षाओं को मार्च, अप्रैल, मई और जून में conduct कर रही है। एग्जाम के शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय टाइम टेबल को अपनी ऑफिशियल साइट पर अपलोड करता है। हम यहाँ आपके लिए जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का बीकॉम प्रथम वर्ष टाइम टेबल को शेयर कर रहे है ताकि आप अपनी परीक्षा तैयारी को गतिमान बना सकें।

Latest Update: यूनिवर्सिटी प्रशासन ने BCom फर्स्ट ईयर टाइम टेबल 2023 को जारी किया है. स्टूडेंट्स के लिए टाइम टेबल को डाउनलोड करने का लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।

Contents

JNVU BCom 1st Year Time Table 2023

jnvu bcom 1st year time table 2023

University द्वारा परीक्षा टाइम टेबल की pdf file को ऑफिशियल साइट पर अपलोड किया जाता है। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा अनुसूची जारी करेगा।

विश्वविद्यालय के छात्र आधिकारिक वेबसाइट से टाइम टेबल 2023 प्राप्त कर सकते हैं। जेएनवीयू की वेबसाइट से परीक्षा टाइम टेबल की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय मार्च-अप्रैल के महीनों में परीक्षा आयोजित करेगा।

JNVU BCom 1st Year Exam Date 2023 – Overview

Name of the UniversityJai Narayan Vyas University, Jodhpur
Name of the ExamJNVU BCOM 1st Year Exam 2023
CategoryExam Time Table
CourseB.Com 1st Year
Time Table Release Date
Date Sheet StatusReleased
Official Portalwww.jnvu.co.in
Time Table PDFAvailable

JNVU Jodhpur BCOM 1st Year Time Table PDF

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय JNVU को जोधपुर विश्वविद्यालय के नाम से भी जाना जाता है। भारत के राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन ने 24 अगस्त 1962 को JNVU विश्वविद्यालय का उद्घाटन कियाा गया था। जोधपुर संभाग के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए है।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर बीकॉम की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। जिन विद्यार्थियों ने बीकॉम की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनको बता दें कि विश्वविद्यालय ने अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं किया है। परीक्षा टाइम टेबल जारी करने के बाद परीक्षा टाइम टेबल की pdf उपलब्ध करवाई जाती है।

बीकॉम के टाइम टेबल को JNVU जनवरी या फरवरी में वेबसाइट पर हर साल रिलीज़ करता है। इस साल अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है।

यह भी जानें: JNVU BCom Final Year Exam Date 2023

How to Download JNVU BCom 1st Year Exam Date Sheet 2023

आप इस पोस्ट में लास्ट में दिए गए लिंक से टाइम टेबल को directly access कर सकते है फिर भी हम आपको इस डाउनलोड करने का तरीका बता रहे है। इसके लिए आप यह निम्न स्टेप्स अपनाएं:

  • First of all, Jnvu की वेबसाइट https://www.jnvuiums.in को ब्राउज़र में ओपन करें
  • Jnvu Time table 2022 पर जाएँ
  • अपने पाठ्यक्रम को चुनें और time table पर क्लिक करें
  • अब आपके बीकॉम का टाइम टेबल खुल चुका है। आप Pdf को मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके रख सकते है।

अगर आपको jnvu bcom exam time table 2023 को डाउनलोड करने या अन्य किसी कारण से कोई दिक्क्त आ रही है तो हमने comment box के माध्यम से अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें