Skip to content

JNVU Syllabus 2024 PDF Download New UG PG Syllabus

JNVU Syllabus 2024: जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से BA, BSc, BCom, BBA, BCA, MA, MSc, MCom, MBA, MCA, etc. कोर्स में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कोर्स सिलेबस को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी Jai Narain Vyas university syllabus pdf को आगे दिए डायरेक्ट लिंक्स से डाउनलोड कर सकते है।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा सभी कोर्सेज के सिलेबस को हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषाओं में जारी किया गया है तो विद्यार्थियों के मन में यह प्रश नहीं रहेगा कि jnvu syllabus in Hindi में उपलब्ध है या नहीं। विद्यार्थी आसानी से अपनी मर्जी के सिलेबस को डाउनलोड कर परीक्षा तैयारी शुरू कर सकते है।

Contents

JNVU Syllabus 2024

JNVU Syllabus 2024

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय और इससे जुड़े कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी सिलेबस को www.jnvuiums.in से डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा JNVU Syllabus 2023-24 को ऑनलाइन पीडीएफ़ फॉर्मेट में रिलीज कर दिया गया है। विद्यार्थियों को सिलेबस डाउनलोड करने के लिए कोई डिटेल्स दर्ज करने की जरूरत नहीं है।

Jai Narain Vyas university द्वारा सभी कोर्सेज की परीक्षाएं अप्रैल-जून 2024 में आयोजित हो रही है। इन परीक्षाओं में बनाए जाने वाले प्रश्न पत्र यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए सिलेबस में दिए गए टॉपिक्स से बनाए जाएंगे। ऐसे में सभी विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सिलेबस को डाउनलोड कर लें एवं इसमें दिए टॉपिक्स और टॉपिक्स को समझें।

सिलेबस वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाओं या कोर्स के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। विश्वविद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स के लिए new syllabus उपलब्ध कराया है। विद्यार्थी पीडीएफ प्रारूप में अपने किसी भी पाठ्यक्रम या विषय के लिए JNVU Syllabus 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

Jai Narain Vyas university syllabus – Overview

UniversityJai Narayan Vyas University
Known asJNVU, Jodhpur
Academic Session2023-24
CoursesBA, BSc, BCom, BBA, BCA, MA, MSc, MCom, MBA, MCA, etc.
CategorySyllabus
StatusReleased
Official Websitewww.jnvuiums.in

JNVU Syllabus 2023 PDF Download Links

यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली वार्षिक/सिमेस्टर परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी यहाँ से Jai Narain Vyas university syllabus को डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस विद्यार्थियों को कोर्स के बारे में जानने, परीक्षा पैटर्न को समझने एवं कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सभी टॉपिक्स के बारे में जानकारी देता है।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के यूनिवर्सिटी द्वारा सिलेबस को ऑफिसियल वेबसाईट www.jnvuiums.in पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी आगे दिए लिंक्स से UG, PG, Diploma, Certificate समेत अन्य सभी कोर्सेज के लिए JNVU Syllabus 2024 PDF को डाउनलोड कर सकते है।

Under Graduate Courses

CourseSyllabus
Bachelor of Arts (B.A.)
BA 1st Year Download
BA 2nd Year Download
BA 3rd Year Download
Bachelor of Science (B.Sc.)
B.Sc 1st YearDownload
B.Sc 2nd YearDownload
B.Sc 3rd YearDownload
Bachelor of Commerce (B.COM)
BCOM Part 1 (Pass course/Hons.)Download
BCOM Part 2 (Pass course/Hons.)Download
BCOM Part 3 (Pass course/Hons.)Download
Bachelor of Computer Science (BCA)
BCA 1ST YEARDownload
BCA 2ND YEARDownload
BCA 3RD YEARDownload
Bachelor of Business Management (BBA)
BBA PART 1 Download
BBA PART 2 Download
BBA PART 3 Download
Other UG Courses SyllabusDownload

JNVU Jodhpur PG Courses Syllabus

DepartmentCourseSyllabus
DEPARTMENT OF ENGLISHM.A. PreviousDownload
DEPARTMENT OF ENGLISHM.A. Final Download
DEPARTMENT OF RAJASTHANIMA Rajasthani PreviousDownload
DEPARTMENT OF RAJASTHANIMA Rajasthani FINAL Download
DEPARTMENT OF SOCIOLOGYM.A. PreviousDownload
DEPARTMENT OF SOCIOLOGYM.A. FinalDownload
DEPARTMENT OF HISTORYM.A. (Final) HistoryDownload
DEPARTMENT OF HISTORYM.A. (Previous) HistoryDownload
DEPARTMENT OF HINDIM.A. Hindi PreviousDownload
DEPARTMENT OF HINDIM.A. Hindi FinalDownload
DEPARTMENT OF PHILOSOPHYMA PreviousDownload
DEPARTMENT OF PHILOSOPHYMA FinalDownload
DEPARTMENT OF PUBLIC ADMINISTRATIONM.A. Previous & FinalDownload
DEPARTMENT OF POLITICAL SCIENCEMA Previous Political ScienceDownload
DEPARTMENT OF ECONOMICSM.A. Final EconomicsDownload
DEPARTMENT OF ECONOMICSM.A. Previous EconomicsDownload
DEPARTMENT OF SANSKRITMA PREVIOUSDownload
DEPARTMENT OF SANSKRITM.A. FINALDownload
DEPARTMENT OF GEOGRAPHYM.A. SEMESTER I,II, III & IVDownload
Faculty of Arts (M.A. Syllabus)
Faculty/Department NameCourseSyllabus
DEPARTMENT OF CHEMISTRYM.Sc. Previous Year (Chemistry) SyllabusDownload
DEPARTMENT OF CHEMISTRYM.Sc. Final Year Scheme (Chemistry) SyllabusDownload
DEPARTMENT OF ZOOLOGYM.Sc. Previous Year (Zoology) Syllabus Download
DEPARTMENT OF ZOOLOGYM.Sc. Final Year (Zoology) SyllabusDownload
DEPARTMENT OF MATHEMATICS & STATISTICSM.Sc./M.A. (Previous) MathematicsDownload
DEPARTMENT OF MATHEMATICS & STATISTICS M.Sc./M.A. (Final) MathematicsDownload
DEPARTMENT OF BOTANYM.Sc. Previous Year SyllabusDownload
DEPARTMENT OF BOTANYM.Sc. Final Year SyllabusDownload
DEPARTMENT OF PHYSICSM.Sc. PreviousDownload
DEPARTMENT OF PHYSICSM.Sc. FinalDownload
DEPARTMENT OF BOTANYM.Sc. BiotechnologyDownload
DEPARTMENT OF BOTANYM.Sc. SFS BiotechnologyDownload
DEPARTMENT OF GEOLOGYGeology PreviousDownload
DEPARTMENT OF GEOLOGYGeology FinalDownload
Faculty of Science
FacultySyllabus
DEPARTMENT OF Commerce (MCOM)Download
DEPARTMENT OF Engineering & Arch.Download
LLMDownload

Diploma & Certificate Courses Exam Syllabus

CoursesSyllabus
DiplomaDownload
CertificateDownload
OthersDownload

How to Check JNVU Syllabus 2024 in Hindi

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा सत्र 2023-24 के लिए सभी कोर्सेज के लिए सिलेबस को ऑनलाइन जारी किया जा चुका है। विद्यार्थी सिलेबस को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

जिन विद्यार्थियों को अपने कोर्स का सिलेबस नहीं मिला है या वे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ही सिलेबस को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए चरणों के अनुसार JNVU Syllabus 2023 को डाउनलोड कर सकते है:

  • जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jnvuiums.in/ पर जाएं
  • इसके बाद पेज को थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Important Links के अंदर DOWNLOADS SECTION [SYLLABUS] को ओपन करें
  • अब विश्वविद्यालय का Download Syllabus सेक्शन ओपन हो जाएगा
  • यहाँ Select Course के अंदर UG/PG/Diploma में से कोर्स सलेक्ट करें, Select Faculty के अंदर Arts, Science, Law, Education, Commerce इत्यादि में अपनी फैकल्टी/स्ट्रीम को चुनें और Select Class के अंदर अपनी क्लास को चुनें।
  • इसके बाद जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आपके द्वारा चुने गए ऑप्शन के अनुसार सिलेबस के लिंक खुल जाएंगे
  • यहाँ से सिलेबस लिंक के सामने दिए ऑप्शन Download पर क्लिक कर सिलेबस को डाउनलोड कर लें।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा प्रत्येक कोर्स के पास कोर्स एवं ऑनर्स के लिए अलग-अलग सिलेबस जारी किया जाता है। विद्यार्थी इसे ध्यान में रखते हुए अपने पास कोर्स या ऑनर्स का सिलेबस डाउनलोड करें। साथ ही यूनिवर्सिटी तकरीबन सभी कोर्सेज को annual एवं semester स्कीम में भी चलाती है तो विद्यार्थी सिलेबस को डाउनलोड करने के दौरान अपने सही कोर्स स्कीम का भी चयन करें।

Exam Preparation Tips for JNVU University 2024

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर और इससे जुड़े कॉलेजों से किसी भी कोर्स में एडमिशन ले चुके विद्यार्थी सिलेबस को डाउनलोड करने के बाद निम्न टिप्स को फॉलो कर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है:

  • सभी विषयों को पढ़ने के लिए पर्याप्त समय दें
  • सिलेबस को कोर्स के हर विषय के लिए अच्छी तरह से समझें
  • सिलेबस/कोर्स को पूरा करने के लिए विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन करें
  • परीक्षा नजदीक आने पर जेएनवीयू वन वीक सीरीज का भी use कर सकते है
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और मॉडल पेपर हल करें
  • शॉर्ट नोट्स बनाएं जो परीक्षा के समय revision में काम आएंगे एवं रीविजन जल्दी होगा।
JNVU Syllabus 2024 डाउनलोड कैसे करें?

विद्यार्थी आर्टिकल में दिए सीधे लिंक्स से माध्यम से किसी भी कोर्स के सिलेबस को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

क्या JNVU Syllabus पीडीएफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध है?

हाँ, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा प्रत्येक कोर्स के सिलेबस को पीडीएफ़ फॉर्मेट में जारी किया गया है।

1 thought on “JNVU Syllabus 2024 PDF Download New UG PG Syllabus”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें