Skip to content

Kota University BA 2nd Year syllabus 2024

कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने Kota University BA 2nd Year syllabus 2024 को जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेजों से बीए पार्ट 2 कोर्स को कर रहे विद्यार्थी सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। विद्यार्थियों के लिए सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड करने का लिंक आगे उपलब्ध है।

Kota University BA 2nd Year syllabus 2024

Contents

UOK BA Part 2 Syllabus – Highlights

Name of the UniversityKota University
Session2022-23
ProgramBachelor of Arts
Course YearBA 2nd Year
TypeSyllabus
StatusReleased
FormatPDF
Official Websitewww.uok.ac.in
Syllabus Download LinkAvailable Below

Kota University BA 2nd Year syllabus 2022-23

UOK BA 2nd Year syllabus 2022-23 को जारी कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सिलेबस को ऑफिसियल वेबसाइट www.uok.ac.in पर ऑनलाइन अपलोड किया गया है। यूनिवर्सिटी एवं इससे जुड़े कॉलेजों में बीए पार्ट 2 कोर्स में पढ़ने वाले सिलेबस की पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते है।

Kota University BA 2nd Year syllabus 2023 सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पैटर्न को समझने, सालभर पढ़ाए जाने वाले टॉपिक्स को जानने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक पीडीएफ़ फाइल है। इसी सिलेबस के आधार पर यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए बीए फर्स्ट ईयर की वार्षिक एवं सिमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

विद्यार्थी नीचे दी टेबल से बीए सेकंड ईयर के सब्जेक्ट वाइज़ सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है।

SubjectSyllabus PDF
B.A. – English CompulsoryDownload
B.A. – B.A SindhiDownload
B.A. – B.A. B.Com. B.Sc.-(GPEM)Download
B.A. – B.A. B.Com. B.Sc.-Textile Dyeing & PrintingDownload
B.A. – B.A. Computer ApplicationDownload
B.A. – B.A. Drawing & PaintingDownload
B.A. – B.A. English Litt.Download
B.A. – B.A. GeographyDownload
B.A. – B.A. HindiDownload
B.A. – B.A. Hindi CompulsoryDownload
B.A. – B.A. HistoryDownload
B.A. – B.A. MusicDownload
B.A. – B.A. PhilosophyDownload
B.A. – B.A. Political ScienceDownload
B.A. – B.A. PsychologyDownload
B.A. – B.A. Public AdministrationDownload
B.A. – B.A. SanskritDownload
B.A. – B.A. SociologyDownload
B.A. – B.A. Urdu VersionDownload
B.A. – B.A.- Urdu Hindi versionDownload
B.A. – B.A.Home ScienceDownload
B.A. – BA in EconomicsDownload
B.A. – Elementary computer application-(Compul. paper)Download
B.A. – Environmental StudiesDownload

How to Download UOK BA 2nd Year syllabus 2023

विद्यार्थी ऊपर दी टेबल से सिलेबस को डाउनलोड करने के अलावा इन स्टेप्स के माध्यम से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से भी सिलेबस पीडीएफ़ को प्राप्त कर सकते है:

  • कोटा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.uok.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद students corner में examination सेक्शन के अंदर दिए ऑप्शन syllabus पर क्लिक करें
  • यहाँ से यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जाने वाले सभी यूजी पीजी डिप्लोमा एवं अन्य कोर्सेज के सिलेबस आ जाएंगे
  • विद्यार्थी यहाँ सिलेबस पेज पर BA के नाम के पास दिए + आइकान पर क्लिक करें
  • यहाँ BA 2nd Year के सभी सब्जेक्ट का सिलेबस आ जाएगा
  • विद्यार्थी BA 2nd year subjects के नाम पर क्लिक कर सिलेबस को पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकता है।

See Also: UOK BA 1st Year Syllabus 2023

Kota University BA Second Year Preparation Tips

यूनिवर्सिटी द्वारा सिलेबस को हर साल अपडेट किया जाता है ताकि विद्यार्थियों को कोर्स की latest updates मिलती रहें। जो विद्यार्थी बीए फर्स्ट कर रहे है, वे Kota University BA 2nd Year syllabus 2022 से परीक्षा पैटर्न, एवं कोर्स में पढ़ाए जाने वाले टॉपिक्स के बारे में जान सकते है।

सभी विद्यार्थी जानते है कि परीक्षा के लिए कोर्स का सिलेबस कितना जरूरी होता है। बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थी सिलेबस को डाउनलोड करने के बाद निम्न टिप्स को अपनाकर परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकते है।

  • सिलेबस को अच्छी तरह समझे
  • प्रत्येक विषय के परीक्षा पैटर्न को जानें
  • हर विषय को तैयारी के लिए समय दें
  • सिलेबस आधारित पाठ्यपुस्तकों को पढ़ें
  • परीक्षा तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें
  • पढ़ाई के बीच rest करते रहें
  • टाइम management का विशेष ख्याल रखें
  • परीक्षा के दौरान overstudy से बचें।

UOK BA 2nd Year syllabus 2022-23 डाउनलोड कैसे करें?

छात्र UOK BA 2nd Year syllabus को आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Kota University BA Part 2 सिलेबस कब जारी हुआ?

कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा बीए सेकंड ईयर (पार्ट 2) के सिलेबस को सितंबर 2022 में रिलीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें