Skip to content

Kota University Syllabus 2024 UOK Syllabus PDF Download

UOK Syllabus 2024: कोटा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए Kota University Syllabus 2024 को जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय से BA, BSc, BCOM, MA, MSc, MCOM इत्यादि कोर्स कर रहे विद्यार्थी यहाँ से UOK syllabus pdf को download कर सकते है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा से यूजी पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कोर्स सिलेबस को जरूर पढ़ना चाहिए। सिलेबस यूनिवर्सिटी द्वारा कोर्स के परीक्षा पैटर्न को बताने, पढ़ाए जाने टॉपिक्स को बताने एवं कोर्स की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए जारी किया जाता है।

Kota University Syllabus 2024

Contents

Kota University Syllabus 2023

Kota University कोटा संभाग की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी से कोटा संभाग के कई सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज जुड़े हुए है एवं इन सभी कॉलेजों में कोर्स यूनिवर्सिटी के रेग्युलेशन पर चलते है। यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी, पीजी, डिप्लोमा एवं विभिन्न अन्य कोर्सेज करवाए जाते है।

इन सभी कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा सिलेबस को हर साल अपडेट किया जाता है। यूनिवर्सिटी में नए एडमिशन लेने वाले और पहले से पढ़ रहे विद्यार्थी अपने कोर्स के सिलेबस को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। University of Kota द्वारा सभी कोर्स के पास कोर्स एवं ऑनर्स के लिए UOK syllabus 2023 pdf को अलग-अलग जारी किया जाता है।

इसके अलावा यूनिवर्सिटी एक ही कोर्स के annual एवं semester स्कीम के लिए सिलेबस को अलग-अलग जारी करती है। यूनिवर्सिटी द्वारा सिलेबस को पीडीएफ़ फॉर्मेट में रिलीज किया जाता है। www.uok.ac.in syllabus 2023 को यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है।

विश्वविद्यालय की अथॉरिटी द्वारा Kota University Syllabus 2024 को जारी कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी से BA, BSc, BCOM, MA, MSc, MCOM इत्यादि कोर्स कर रहे विद्यार्थी सिलेबस को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से आगे उपलब्ध सीधे लिंक्स से डाउनलोड कर सकते है।

See Also: Rajasthan University Syllabus 2023

Kota University BA BSc BCOM MA MSc Syllabus – Overview

University NameUniversity of Kota (UOK)
Session2022-23
CourseBA, BSc, BCOM, MA, MSc, MCOM
CategorySyllabus
StatusReleased
FormatPDF
Official Websitewww.uok.ac.in
Syllabus Download Linkavailable below

UOK syllabus 2022-23 pdf download

CourseSyllabus
BA 1st Year
BA 2nd Year
BA 3rd Year
BSc 1st Year
B.Sc 2ndYear
B.Sc. Final Year
B.COM Part 1Download
B.COM Part 2Download
B.COM Part 3Download
MA (Previous & Final)Download
M.Sc (Previous & Final)Download
MCOM (Previous & Final)Download
Diploma CoursesDownload
Certificate CoursesDownload

How to Download UOK Syllabus 2023 PDF

यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा एवं इससे जुड़े महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र यूजी पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के सिलेबस को ऊपर दिए लिंक्स से डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी ने सत्र 2022-23 के लिए सिलेबस को पीडीएफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध करा दिया है।

यदि कोई विद्यार्थी सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से सिलेबस को डाउनलोड करना चाहता है तो वो नीचे दिए इन स्टेप्स को फॉलो कर कोटा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट से सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड कर सकता है:

  • कोटा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uok.ac.in/ पर जाएं
  • इसके बाद students corner में examination सेक्शन के अंदर दिए ऑप्शन syllabus पर क्लिक करें
  • यहाँ से यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जाने वाले सभी यूजी पीजी डिप्लोमा एवं अन्य कोर्सेज के सिलेबस आ जाएंगे
  • विद्यार्थी जिस कोर्स में पढ़ रहा है, सिलेबस पेज पर उस कोर्स के नाम के पास दिए + आइकान पर क्लिक करें
  • यहाँ से उस कोर्स के सभी सब्जेक्ट का सिलेबस आ जाएगा
  • विद्यार्थी के उस कोर्स के लिए कॉलेज में जो सब्जेक्ट लिए गए है, उनके नाम पर क्लिक कर वो सिलेबस को डाउनलोड कर सकता है।

Also Look: JNVU Syllabus 2022 PDF Download

Kota university syllabus 2023 in Hindi

कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा सभी कोर्सेज के सिलेबस को हिंदी एवं इंग्लिश में जारी किया जाता है। यदि कोई विद्यार्थी हिंदी मीडीयम का है तो वो Kota university syllabus 2022-23 in Hindi को डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए सिलेबस के आधार पर ही बाजार में सभी कोर्सेज की बुक्स बिकती है।

इन बुक्स में सिलेबस में परीक्षा में दिए जाने वाले टॉपिक्स के बारे में विस्तृत रूप से लिखा होता है। विद्यार्थी सिलेबस को अच्छी तरह समझने के बाद इन पाठ्यपुस्तकों को परीक्षा की तैयारी के लिए जरूर समझना चाहिए। इसके अलावा विद्यार्थी सिलेबस आधारित परीक्षापयोगी वन वीक सीरीज को भी पढ़ सकते है।

यदि किसी विद्यार्थी को Kota University Syllabus 2023 के बारे में कोई प्रश्न है तो कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकता है।

क्या UOK Syllabus 2023 जारी कर दिया गया है?

हाँ, कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए UOK Syllabus को जारी कर दिया गया है।

Kota University Syllabus को डाउनलोड कैसे करें?

छात्र Kota University Syllabus 2023 को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से आर्टिकल में दिए सीधे लिंक्स से डाउनलोड कर सकते है।

कोटा विश्वविद्यालय द्वारा यूजी पीजी सिलेबस को किस फॉर्मेट में रिलीज किया गया है?

पीडीएफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *