Skip to content

Check Matsya University BA 1st Year Syllabus 2023

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा Matsya University BA 1st Year Syllabus 2023 को जारी कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2022-23 के लिए जारी नया सिलेबस www.rrbmuniv.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है। छात्रों की सुविधा के लिए सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड करने का लिंक आगे दिया गया है।

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों का पाठ्यक्रम यानि सिलेबस यहाँ उपलब्ध कराया गया है। विद्यार्थी सिलेबस के साथ-साथ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली बीए पार्ट 1 परीक्षाओं के लिए एग्जाम पैटर्न भी जान सकते है।

Contents

Matsya University BA 1st Year Syllabus 2023

Matsya University BA 1st Year Syllabus 2023

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा बीए फर्स्ट ईयर के सिलेबस को जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने बीए फर्स्ट ईयर का यह सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट www.rrbmuniv.ac.in पर रिलीज किया है। सिलेबस को विश्वविद्यालय द्वारा पीडीएफ़ फॉर्मेट में ऑनलाइन अपलोड किया गया है।

RRBMU BA 1st Year Syllabus 2023 सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पैटर्न को समझने, सालभर पढ़ाए जाने वाले टॉपिक्स को जानने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक पीडीएफ़ फाइल है। इसी सिलेबस के आधार पर यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए बीए फर्स्ट ईयर की वार्षिक/सिमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

See Also: Matsya University BSc 1st Year Syllabus

RRBMU BA First Year Exam Syllabus – Details

Matsya University, Alwar एवं इससे जुड़े कॉलेजों में हर साल हजारों छात्र बीए प्रथम वर्ष की परीक्षाएं देते है। इन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कोर्स सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानना जरूरी है ताकि वह परीक्षा में अच्छें अंक प्राप्त कर सकें। छात्र यह पूरी जानकारी Matsya University BA 1st Year Syllabus 2022 से प्राप्त कर सकते है।

Name of the UniversityMatsya University
Session2022-23
CourseB.Sc 1st Year
CategoryUniversity Syllabus
Status of SyllabusAvailable
FormatPDF
Download LinkGiven Below
Date of ExamApril-May 2023
Official Websitewww.rrbmuniv.ac.in

How to Check Matsya University B.A Part 1 Syllabus 2022-23

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर द्वारा सत्र 2022-23 के लिए बीए पार्ट 1 कोर्स के लिए सिलेबस को तैयारी कर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कोर्स में पढ़ने वाले विद्यार्थी Matsya University BA 1st Year Syllabus 2022-23 को डाउनलोड कर सकते है।

Raj Rishi Bhartrihari Matsya University और इससे जुड़े कॉलेजों से बीए फर्स्ट ईयर कर रहे विद्यार्थी नीचे दिए स्टेप्स के अनुसार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सिलेबस बीए फर्स्ट ईयर पास कोर्स एवं ऑनर्स के लिए है।

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbmuniv.ac.in को ओपन करें
  • यहाँ Students Corner में Current Student के सेक्शन में Syllabus के लिंक को ओपन करें
  • इसके बाद यूजी कोर्सेज के सिलेबस को ओपन करें
  • यहाँ से RRBMU BA 1st Year Syllabus पर क्लिक करें
  • अब पीडीएफ़ फाइल में सिलेबस डाउनलोड हो जायेगा।

Matsya University BA 1st Year Syllabus 2023 Download Link

विद्यार्थियों की आसानी के लिए मत्स्य यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक यहाँ दिया गया है। सभी रेगुलर, प्राइवेट, एवं नॉन कॉलेज विद्यार्थी आगे दी टेबल से सिलेबस को पीडीएफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है।

B.A. 1st year (pass course)Download
B.A. Part 1 (Hons.)Download
BA First Year (Private)Download PDF

सिलेबस पीडीएफ़ में सभी सब्जेक्ट्स का सिलेबस दिया गया है। विद्यार्थी के प्रथम वर्ष में जो सब्जेक्ट है, उन्हीं का सिलेबस विद्यार्थियों को चेक करना है। यदि किसी विद्यार्थी को matsya university ba 1st year syllabus के बारे में कोई प्रश्न है तो कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकता है।

Matsya University BA 1st Year Syllabus 2022-23 कैसे डाउनलोड करें?

मत्स्य यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर सिलेबस को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

यूनिवर्सिटी द्वारा बीए फर्स्ट ईयर सिलेबस को किस फॉर्मेट में जारी किया गया है?

पीडीएफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें