Skip to content

MGSU Admit Card 2024 Download लिंक univindia.net BA BSc BCOM

MGSU Admit Card 2024– महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा BA, BSc, BCOM, MA, MSc, MCOM Examinations के एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए है। जो विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं, वो ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। univindia.net MGSU Admit Card 2024 Download करने का लिंक आगे दिया गया है।

महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की सत्र 2023-24 की विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाएं मार्च माह से शुरू हो रही है। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपने रोल नंबर या फॉर्म नंबर द्वारा एडमिट कार्ड को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड एवं एक अन्य फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Contents

MGSU Admit Card 2024

MGSU Admit Card 2024

Maharaja Ganga Singh University और इससे जुड़े कॉलेजों में हजारों विद्यार्थी अध्ययनरत है। यह विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को कर रहे है। यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2023-24 के लिए परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाएं मार्च 2024 में शुरू होकर मई 2024 तक चलेगी।

स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी ने MGSU Admit Card 2024 अभी तक जारी नहीं किए है। यूनिवर्सिटी द्वारा BA BSc BCOM 1st 2nd 3rd year और MA MSc MCOM previous final year के एडमिट कार्ड को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। विद्यार्थी एडमिट कार्ड जारी होने पर अपने फॉर्म नंबर या रोल नंबर द्वारा वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद इसका एक print out निकालना है और इसको परीक्षा के दिन सेंटर पर साथ लेकर जाना है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी के दिशा-निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना है।

ध्यान दें कि महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा सिर्फ उन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जो परीक्षा फॉर्म भर चुके है। परीक्षा फॉर्म (examination form) न भरने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे और वे परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे।

MGSU Bikaner UG PG Examination 2024 – Overview

UniversityMaharaja Ganga Singh University, Bikaner (MGSU)
Academic Session2023-2024
Examination NameUG PG Exams
Type of StudentRegular/Private
Courses NameB.A. B.Com. B.Sc. MA MSc MCOM
Examination DatesMarch to May 2024
Admit Card StatusNot Released
Admit Card Release Date10 March 2024 (expected)
Article CategoryExam Hall Ticket
Official Websitewww.mgsubikaner.ac.in

See Also: MGSU BA 1st Year Admit Card 2024

Details Available on Maharaja Ganga Singh University Admit Card

Maharaja Ganga Singh University द्वारा BA BSc BCOM MA MSc MCOM समेत सभी कोर्सेज के univindia.net Admit Card पर निम्न डिटेल्स दी हुई होती है। विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात इन डिटेल्स को verify कर लें।

  • Name of the Student
  • Exam Centre Name
  • Father Name
  • Gender
  • Date of Birth
  • Course Name
  • Exam Centre Code
  • Roll Number
  • Exam Name
  • Exam Centre Address
  • Exam Timing
  • Student’s Photograph
  • Exam Date & Time
  • Paper names and shift
  • Important rules & instructions.

यदि किसी विद्यार्थी के एडमिट कार्ड में कोई गलत जानकारी उपलब्ध है या कोई error/misprint है तो वो परीक्षाएं शुरू होने से पूर्व अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से contact कर एडमिट कार्ड से जुड़ी समस्या को सही करवा लें। गलत डिटेल्स के साथ एडमिट कार्ड को एग्जाम सेंटर पर लेकर जाने से परीक्षार्थी को एग्जाम में भाग लेने से रोका जा सकता है। अत: समय रहते इस समस्या का समाधान करवा लें।

How to Download MGSU Admit Card 2024

विद्यार्थी नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो कर univindia.net MGSU Bikaner Admit Card 2024 को डाउनलोड कर सकते है:

  • सबसे पहले महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट करें
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Admit Card Exam 2024 के लिंक को ओपन करें
  • अब अपने कोर्स, स्ट्रीम और क्लास को सलेक्ट करें और proceed के ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद अपने फॉर्म नंबर या रोल नंबर दर्ज करें
  • इन डिटेल्स को दर्ज करने के बाद download पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।

यदि किसी विद्यार्थी अपने रोल नंबर या फॉर्म नंबर याद नहीं है तो वो MGSU Admit Card 2024 Name Wise भी डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए एडमिट कार्ड पेज पर “By General Details” के ऑप्शन पर जाएं और अपनी डिटेल्स को भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

univindia.net MGSU Admit Card 2024 Download Link

CourseAdmit Card Download Link
BA 1st YearDownload
BA 2nd YearDownload
BA 3rd YearDownload
BSc 1st YearDownload
BSc 2nd YearDownload
BSc 3rd YearDownload
B.Com 1st 2nd 3rd YearDownload
MA Previous (All Subjects)Download
MA Final (All Subjects)Download
Other CoursesDownload
MGSU Admit Card 2024 कब जारी होंगे?

यूनिवर्सिटी द्वारा MGSU Admit Card 2024 को March के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

Maharaja Ganga Singh University Admit Card 2024 डाउनलोड कैसे करें?

स्टूडेंट्स Maharaja Ganga Singh University Admit Card 2024 को आर्टिकल में दिए सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है?

क्या univindia.net admit card 2024 name wise download कर सकते है?

हाँ, महाराज गंगा सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा BA BSc BCOM MA MSc MCOM के विद्यार्थियों को name wise एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *