Skip to content

MLSU Syllabus 2024 Download UG PG Syllabus PDF

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर द्वारा MLSU Syllabus 2024 को उपलब्ध करा दिया गया है। छात्रों से अनुरोध है कि वे सिलेबस डाउनलोड करें और सिलेबस के अनुसार परीक्षा के लिए तैयारी करें। सभी यूजी पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाओं 2023-24 में प्रश्न केवल Mohanlal Sukhadia University syllabus से होंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा BA, BSc, BCom, BBA, BCA, MA, MSc, MCom, MBA, MCA, etc. सभी कोर्सेज के लिए सिलेबस को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mlsu.ac.in से सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस को विश्वविद्यालय द्वारा पीडीएफ़ फॉर्मेट में रिलीज किया गया है।

MLSU Syllabus 2024

Contents

MLSU Syllabus 2023-24

Mohanlal Sukhadia university एवं इससे एफिलिएटेड कॉलेजों में लाखों छात्र अध्ययन करते है. विभिन्न यूजी पीजी डिप्लोमा एवं अन्य कोर्स करने वाले ये छात्र शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने पर MLSU Syllabus 2023-24 को ढूंढते है ताकि अपने कोर्स के बारे में जान सकें एवं एनुअल/सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।

सिलेबस के माध्यम से यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को सभी कोर्सेज के स्ट्रक्चर, परीक्षा पैटर्न एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां बताई जाती है. विश्वविद्यालय के द्वारा जारी सिलेबस के आधार पर ही विभिन्न पब्लिकेशन हाउस छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों एवं mlsu वन वीक सीरीज का निर्माण करते है.

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सभी कोर्सेज की परीक्षाओं में प्रश्न यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सिलेबस के आधार पर पूछे जाते है. यदि परीक्षाओं में सिलेबस से बाहर कोई प्रश्न आता है तो यूनिवर्सिटी उस प्रश्न के लिए छात्रों को बोनस अंक देती है. हम छात्रों को सलाह देते है कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए वे MLSU Syllabus pdf को अवश्य डाउनलोड करें।

यूनिवर्सिटी की सभी फैकल्टी द्वारा MLSU Syllabus 2023 को जारी कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी इस सिलेबस को छात्र पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आगे दिए डायरेक्ट लिंक्स से किसी भी कोर्स के लिए डाउनलोड कर सकते है.

Mohanlal Sukhadia University syllabus – Overview

University NameMohanlal Sukhadia university
Session2023-24
TypeSyllabus
CourseUG, PG, Diploma & Certificates
StatusReleased
FormatPDF
Official Websitewww.mlsu.ac.in

MLSU UG PG Syllabus 2023 PDF Download

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर द्वारा यूजी पीजी डिप्लोमा स्तर पर BA, BSc, BCom, BBA, BCA, MA, MSc, MCom, MBA, MCA, etc. समेत विभिन्न के कोर्स संचालित किये जाते है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी से उदयपुर संभाग के कई सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज एफिलिएटेड है.

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी और इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र BA, BSc, BCom, BBA, BCA, MA, MSc, MCom, MBA, MCA, etc. कोर्स के लिए MLSU Syllabus 2023 PDF Download कर सकते है. इसके लिए छात्र आगे दिए Under Graduate, post Graduate, diploma एवं other courses सेक्शन को देखें।

Under Graduate Courses

UG CourseSyllabus
Bachelor of Arts (B.A.)
BA 1st Year Download
BA 2nd Year Download
BA 3rd Year Download
Bachelor of Science (B.Sc.)
B.Sc 1st YearDownload
B.Sc 2nd YearDownload
B.Sc 3rd YearDownload
Bachelor of Commerce (B.COM)
BCOM Part 1 (Pass course/Hons.)Download
BCOM Part 2 (Pass course/Hons.)Download
BCOM Part 3 (Pass course/Hons.)Download
Bachelor of Computer Science (BCA)
BCA 1ST YEARDownload
BCA 2ND YEARDownload
BCA 3RD YEARDownload
Bachelor of Business Management (BBA)
BBA PART 1 Download
BBA PART 2 Download
BBA PART 3 Download
Other UG CourseDownload

Post Graduate Courses

CourseSyllabus
Master of Arts (MA)
MA HistoryDownload
MA GeographyDownload
MA EconomicsDownload
MA Political ScienceDownload
MA HindiDownload
MA EnglishDownload
MA RajasthaniDownload
MA SanskritDownload
MA UrduDownload
MA SociologyDownload
MA PsychologyDownload
MA Home ScienceDownload
Master of Science (MSc)
MSc PhysicsDownload
MSc ChemistryDownload
MSc MathsDownload
MSc ZoologyDownload
MSc BotanyDownload
MSc BiotechnologyDownload
MSc AgricultureDownload
Master of Commerce (MCOM)Download

Diploma & Other Courses Syllabus

CoursesSyllabus
DiplomaDownload
CertificateDownload

How to Check MLSU University Syllabus 2023

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर द्वारा सत्र 2023-24 के लिए सभी यूजी पीजे एवं अन्य कोर्सेज के लिए सिलेबस को जारी किया जा चुका है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से बिना कोई डिटेल्स डाले आसानी से सिलेबस को पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी या इससे जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को सिलेबस ऑनलाइन ही डाउनलोड करना है। यूनिवर्सिटी किसी भी स्टूडेंट को सिलेबस को हार्ड कॉपी या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजती है।

यूनिवर्सिटी या इससे जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र ऊपर दिए गए लिंक्स से अपने कोर्स के सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। यद्दपि, किसी स्टूडेंट को सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से सिलेबस को डाउनलोड करना है तो वो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकता है:

  • मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.mlsu.ac.in/ पर जाएं
  • इसके बाद students corner में examination सेक्शन के अंदर दिए ऑप्शन syllabus को ओपन करें
  • यहाँ से यूनिवर्सिटी का Syllabus पेज ओपन होगा
  • अब Select Scheme के अंदर अपने Under Graduate (Annual/Semester) या Post Graduate (Annual/Semester) स्कीम को सलेक्ट करें
  • इसके बाद Select Course के अंदर Under Graduate या Post Graduate कोर्स को सलेक्ट करें
  • फिर Select Semester/Year के अंदर अपने कोर्स का Semester/Year सलेक्ट करें
  • इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा उस कोर्स के सभी subjects का सिलेबस ओपन हो जाएगा
  • जिस सब्जेक्ट के सिलेबस को डाउनलोड करना है, उसके लिंक पर क्लिक करें और सिलेबस डाउनलोड हो जाएगा।

MLSU Udaipur Exam Preparation Tips

परीक्षाओं की तैयारी शुरू करने से पहले सभी स्टूडेंट्स को अपने कोर्स के सभी विषयों के सिलेबस को अवश्य डाउनलोड कर लेना चाहिए। सिलेबस के माध्यम से स्टूडेंट्स कोर्स के बारे में उन सभी तथ्यों के बारे में जान जायेंगे जो परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी है. छात्र सिलेबस डाउनलोड करने के बाद परीक्षा तैयारी के लिए यानि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए निम्न टिप्स को अपना सकते है:

  • प्रत्येक विषय के सिलेबस को अच्छे से समझें
  • परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण यूनिट्स पर ज्यादा ध्यान दें
  • एग्जाम पैटर्न को अच्छे से जानें
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र सॉल्व करें
  • सभी विषयों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दें
  • सिलेबस के अनुसार बनी बाह्य पाठ्यपुस्तकों का अध्ययन करें
  • थ्योरी सब्जेक्ट्स के साथ-साथ प्रैक्टिकल विषयों को भी ध्यान में रखें
  • टाइम मैनेजमेंट को अच्छे से करें
  • पढाई के बीच पर्याप्त अंतराल पर ब्रेक लेते रहें।

यदि किसी छात्र को Mohanlal Sukhadia university के syllabus से रिलेटेड कोई प्रश्न है या अन्य जानकारी लेनी है तो कमेंट करके बता सकता है.

Mohanlal Sukhadia university syllabus कब जारी किया गया?

यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2023-24 के लिए सिलेबस को सत्र की शुरुआत में ही जारी कर दिया गया.

MLSU Syllabus 2023 को डाउनलोड कैसे करें?

छात्र MLSU Syllabus 2023 पीडीऍफ़ को आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

1 thought on “MLSU Syllabus 2024 Download UG PG Syllabus PDF”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *