Skip to content

Olympiad Exam क्या है कैसे होता है -Full Details in Hindi

अगर आप olympiad kya hota hai के बारे में जानना चाहते है तो हमने इस आर्टिकल में ओलंपियाड एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी दी है कि यह एग्जाम कैसे होता है, इसकी तैयारी कैसे करते है, ओलंपियाड में भाग लेने के फायदे सहित तमाम जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी। इसे पढ़ने के बाद आप यह नहीं पूछेंगे कि What is Olympiad exam in Hindi.

ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्रों के साथ-साथ स्कूलों को उनके रैंक के आधार पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। अभिभावक या स्कूल इस ओलंपियाड क्या है in Hindi की जानकारी से कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों को विभिन्न विषयों के लिए आयोजित होने वाली ओलंपियाड परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित कर सकते है।

Olympiad Exam क्या है

Contents

Olympiad Exam क्या है

ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षाओं का एक कलेक्शन है जो मुख्य रूप से विज्ञान, गणित, आदि जैसे विषयों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। Olympiad न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किए जाते है।

ओलंपियाड एग्जाम को बड़े स्तर पर सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास कर क्लास 1 से 12 के विद्यार्थी किसी सब्जेक्ट के प्रति अपने knowledge और awareness के बारे में जान सकते है। साथ ही यह परीक्षा छात्रों को एक competitive mindset डिवेलप करने में भी मदद करती है।

ओलंपियाड परीक्षा को पास करना किसी भी छात्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। ओलंपियाड में सफल होने वाले छात्रों को स्कूल और कॉलेज में दाखिले के साथ-साथ नौकरी के मामले में भी दूसरों की तुलना में advantage मिलता है।

SOF ओलंपियाड भारत में सबसे लोकप्रिय Olympiads में से एक है। SOF यानि Science Olympiad Foundation एक नॉन प्रॉफ़िट फाउंडेशन है और इसके द्वारा भारत में विभिन्न विषयों के लिए ओलंपियाड एग्जाम आयोजित करवाए जाते है जो निम्न है:

  • National Science Olympiad (NSO)
  • National Cyber Olympiad (NCO)
  • International Mathematics Olympiad (IMO)
  • International Commerce Olympiad (ICO)
  • International English Olympiad (IEO) 
  • International General Knowledge Olympiad (IGKO)

SOF के अलावा भी कई सारे organization है जो स्कूली छात्रों के लिए ओलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन करवाते है। विद्यार्थी ओलंपियाड करवाने के कई organization का नाम या ओलंपियाड का नाम नीचे दी लिस्ट में देख सकते है। इन organization या फाउंडेशन द्वारा अलग-अलग विषयों के लिए ओलंपियाड एग्जाम करवाए जाते है।

  • Silver Zone Foundation
  • CREST Olympiads
  • Assessment of Scholastic Skills through Educational Initiatives (Asset) Olympiads
  • Eduheal Foundation 
  • HBCSE (Homi Bhabha Centre for Science Education) Olympiad
  • Humming Bird Education Olympiad
  • IAIS Olympiad
  • Indian Talent Olympiad
  • Indian Computing Olympiad
  • National Economics Olympiad
  • Southeast Asian Mathematics Olympiad (SEAMO)
  • TERIIN Olympiad/Green Olympiad Exams
  • Unicus Olympiads (Summer Olympiad)
  • Unified Council Olympiad

Olympiad exam meaning in hindi

Meaning of Olympiad Exam in Hindi: ओलंपियाड परीक्षा का अर्थ कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए अलग-अलग विषयों के नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित होने वाले ऐसे एग्जाम है जो बड़े कठिन लेवल के माने जाते है। इन्हें पास करना किसी भी छात्र या उसकी स्कूल के लिए एक बड़ी प्रसिद्धि का मौका होता है।

Olympiad exam eligibility

SOF में पंजीकृत स्कूलों के छात्र ओलंपियाड परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई स्कूल SOF के साथ पंजीकृत नहीं है, तो स्कूल ईमेल या फोन के माध्यम से एक आवेदन पत्र को भेजकर रजिस्टर का अनुरोध कर सकता है। ओलंपियाड परीक्षा में बैठने के योग्य प्रत्येक छात्र को आवेदन के दौरान एक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Olympiad exam के लिए छात्रों की eligibility नीचे टेबल में दी गई है। किसी specific Olympiad exam की eligibility के बारे में जानने के लिए छात्र उस Olympiad exam की ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट कर सकते है।

Olympiad Exam / SubjectsEligibility
NCO – National Cyber OlympiadClasses 1 to 10
NSO – National Science OlympiadClasses 1 to 12
IMO – International Mathematics OlympiadClasses 1 to 12
IEO – International English OlympiadClasses 1 to 12
IGKO – International General Knowledge OlympiadClasses 1 to 10
ICO – International Commerce OlympiadClasses 11 and 12
ISSO –  International Social Studies OlympiadClasses 3 to 10

ओलंपियाड की तैयारी कैसे करें: विद्यार्थी Olympiad exam की तैयारी अपने स्कूल या अन्य किसी संस्थान से कोचिंग लेकर कर सकता है। इसके अलावा आजकल कई ऑनलाइन वेबसाइट है जो छात्रों को कई विषयों के लिए विभिन्न Olympiad exam की तैयारी करवाते है।

यह भी जानें: NTSE Exam क्या है

Olympiad exam benefits in Hindi

ओलंपियाड परीक्षाओं से छात्रों को कई benefits होते है। कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित होने वाली यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होतीहैं।

छात्र Olympiad exam के benefits को निम्न सूची में देख सकते है:

  • ओलंपियाड विद्यार्थियों को उनके सोचने के कौशल व इसमें सुधार करने में मदद करता है।
  • यह विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन करने और उनकी क्षमता की बेहतर समझ हासिल करने में सहायता करते हैं।
  • ओलंपियाड विद्यार्थियों की बुद्धि का परीक्षण उन तरीकों से करते हैं जो उन्हें किसी भी विषय की वैज्ञानिक अवधारणाओं के बारे में अधिक जानने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
  • ओलंपियाड परीक्षाओं के प्रश्न विद्यार्थियों को कक्षा में प्रस्तुत विषयों को बेहतर ढंग से समझने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
  • ओलंपियाड परीक्षाओं में भाग लेकर विद्यार्थी किसी भी विषय के प्रति अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जगा सकता है।
  • जब विद्यार्थी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते हैं तो यह उनके करियर के लिए बड़ी फायदे की चीज होती है।

ओलंपियाड एग्जाम क्या होता है?

ओलंपियाड एग्जाम कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली एक परीक्षा है जो बड़ी प्रतिस्ठित मानी जाती है और इसका आयोजन Science Olympiad Foundation जैसे बड़े संस्थानों द्वारा नैशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर किया जाता है।

ओलंपियाड पेपर में क्या-क्या आता है?

ओलंपियाड पेपर को सीबीएसई, आईसीएसई और विभिन्न अन्य राज्य बोर्डों द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किए जाते हैं। विद्यार्थी ओलंपियाड पेपर के बारे में जानने के लिए ओलंपियाड की वेबसाइट पर जा सकते है।

क्या मैं बिना स्कूल के ओलंपियाड दे सकता हूं?

नहीं, ओलंपियाड परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को ओलंपियाड संस्था में रजिस्टर्ड स्कूल का कक्षा 1 से 12 का होना विद्यार्थी होना जरूरी है।

13 thoughts on “Olympiad Exam क्या है कैसे होता है -Full Details in Hindi”

  1. Olympiod 2nd level exam NSO Mai meri 2023-24 Mai Zonal rank 12 hai and international rank 507 hai next level ke liye kaise apply kare .I am 5th pass out student

  2. मैने ये परीक्षा दी पर रिजल्ट नही आता पता कैसे करे ? Please Reply

      1. Can I know mam/sir how is this exam?? How many types of questions will be published in this exam
        What is the level of questions
        Do questions relate to the board exam for different differenboards

    1. Sir I want details of Olympiad exam…my son is in 1 st this year…I want him to participate for this exam…so plz request u to guide me…how to register for exam… What’s fees and how to prepare

      1. अनुपमा मंडल

        ओलंपियाड में एग्जाम किस माध्यम से दिया जा सकता है हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से पेपर होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *