Skip to content

PTET Fees Refund 2024, PTET Counselling Fee Refund Last Date

Ptet fees refund 2024– जिन candidates ने PTET Counselling में भाग लिया और कॉलेज नहीं मिला है या कॉलेज मिलने पर भी एडमिशन नहीं लिया है, उन सभी students को ptet counselling fee refund कर दी जाएगी. इस आर्टिकल में ptet fees refund, form, last date 2024 का पूरा process बताया गया है।

All eligible students who failed to get their names in PTET 2023-24 counseling lists and want to get their PTet counselling registration fees refund back, have to fill out a refund form and their refund will be initiated in the bank account by PTET officials.

Update: Ptet 2023 B.Ed 2 year course, B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed course के लिए refund notification जारी हो गया है. विद्यार्थियों के लिए रिफन्ड फॉर्म 11 जनवरी 2024 से ऑनलाइन भरना शुरू है। फीस रिफंड के योग्य अभ्यर्थी Apply For Refund लिंक पर जाकर आवेदन करके रिफन्ड को बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है. PTET FEE Refund Process की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

Contents

PTET Counselling Registration Fees Refund 2024

ptet fees refund 2023

राजस्थान में हर साल bed या ba bed / bsc bed करने के लिए लाखों स्टूडेंट्स ptet entrance exam देते है। PTET entrance exam का रिजल्ट आने के बाद कई स्टूडेंट्स कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए ptet counselling form भरते है जिसकी फीस 5000 रुपए होती है।

College में Counselling या Registration के लिए कई फॉर्म भरे जाते है लेकिन लिमिटेड सीटें होने के कारण सभी स्टूडेंट्स को कॉलेज नहीं मिल पाती है तो वो सभी स्टूडेंट्स ptet fee refund पाने के योग्य होते है और officials द्वारा इस स्थिति में सभी स्टूडेंट्स को उनके द्वारा जमा कराई गई काउंसलिंग फीस को वापस कर दिया जाता है।

इसके अलावा कई candidates ऐसे होते है जिन्हें कॉलेज आवंटन प्रवेश प्रक्रिया में कॉलेज मिल जाती है लेकिन वो किसी कारण से उस कॉलेज में पढ़ना नहीं चाहते है और कॉलेज में एडमिशन नहीं लेते है. इस परिस्थिति में भी उनको ptet कॉउंसलिंग के लिए जमा करवाई गई फीस को उनके बैंक अकाउंट में रिफंड कर दिया जाता है।

PTET Fee Refund Process 2024

PTET 2023 की Fee Refund लेने का एक Process सेट किया गया है। स्टूडेंट्स को काउंसलिंग फीस रिफन्ड हेतु ऑफिसियल साइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करने से पहले सभी अभ्यर्थी यह जान लें कि आप counselling की कितनी फीस रिफंड पाएंगे। इसके लिए officials द्वारा यह टर्म्स सेट की गई है:

  • जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज का आवंटन हो गया था और कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया, उन सभी स्टूडेंट्स को काउंसलिंग फीस ₹5,000 में से ₹400 प्रोसेसिंग फीस काटकर बाकी के पैसे रिफंड कर दिए जायेंगे
  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने काउंसलिंग के apply किया लेकिन किसी भी काउंसलिंग list में नाम नहीं आया, उन्हें ₹5,000 counselling fees से ₹200 काटकर बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे।

ptet refund form kaise bhare, इसके लिए students को ऑफिसियल वेबसाइट ptetggtu.com या ptetggtu.org पर जाना है और Apply For Refund ऑप्शन से रिफंड फॉर्म भर देना है।

रिफंड फॉर्म में कैंडिडेट्स को खुद के बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है अन्यथा फीस रिफंड आने में समस्या आ सकती है और officials द्वारा रिफंड को रोका जा सकता है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है।

पीटीईटी फीस रिफन्ड की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्टूडेंट्स को इसका आदेवन करते समय खुद का बैंक अकाउंट नंबर एवं एक address वेरीफिकेशन document अपलोड करना है। अगर कोई स्टूडेंट ऐसा नहीं करता है तो उसका refund application निरस्त कर दिया जाएगा।

अगर आप पीटीईटी फीस रिफन्ड कैसे करें, इस बारे में विडियो देखना चाहते है तो नीचे दिए विडियो को देख सकते है। इसमें फी रिफन्ड का पूरा प्रोसेस दिया गया है।

PTET Fees Refund Form Last Date 2023-24

अगर कोई भी स्टूडेंट रिफंड के लिए last date से पहले form नहीं भरता है तो उसे counselling fee refund होने में मुश्किलों का सामना करना पद सकता है. आपको बता दें कि ptet fee refund last date आई नहीं है लेकिन officials की तरफ से refund process start हो गया है।

ExamPTET 2023 (Pre B.Ed Exam)
CoursesBED, B.A. BED & B.Sc BED
Counselling Registration Fees₹5,000 & ₹22,000
Refund Form Starting date11 January 2024
NotificationClick Here
Last Date31 March 2024
Official Websiteptetggtu.com & ptetggtu.org

Note: अगर PTET Admission Cancelled Fees Refund लेनी है या इसके अलावा ptet college fees refund 22,000 का एक से अधिक चालान हुआ है, वे स्टूडेंट्स भी रिफन्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

If you have any kind of question or query related to the ptet 2023 refund, drop a comment below and we will be here to help you regarding this.

FAQs about PTET Counselling Fees Refund

पीटीईटी 2023-24 फीस रिफंड प्रक्रिया क्या है?

फीस रिफंड के लिए candidates को website पर एक रीफंड फॉर्म भरना होगा। इसके बाद बैंक अकाउंट में पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे

क्या बिना फॉर्म भी ptet की फीस रिफन्ड होगी?

फॉर्म नहीं भरने की स्थिति में चेक के माध्यम से फी रिफंड की जा सकती है, हालांकि स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले रिफन्ड के लिए आवेदन कर दें।

PTET Fee Refund last date क्या है?

राजस्थान पीटीईटी के फीस रिफन्ड का फॉर्म भरने की expected लास्ट डेट 31 March 2024 है।

180 thoughts on “PTET Fees Refund 2024, PTET Counselling Fee Refund Last Date”

      1. Mny college m reporting karva de thi or donation ak saat mang Raha h abi tk exam form k liy portal p name nhi dala kya karu fees refund kasy hoga

  1. Sir mera 22000 ka challan katne ke bad obc praman patra purana tha to admition cancel ho gya college se to mere pese vapis kese aaenge pliss koi upay btao

  2. भारती जैन

    मेरा फर्स्ट चॉइस का कॉलेज मिला परन्तु नाम में समानता के कारन दूसरा कॉलेज भर दिया था। अब में उस कॉलेज में एड्मिशन नहीं लेना चाहती। मेरा दूसरे में ऐडमिशन कैसे होगा। क्या सेकंड काउन्सिलिंग में दूसरे कॉलेज भर सकती हूँ। मार्गदर्शन करे।

  3. Sir Mane ptet ki exam 2022 m di thi or Mane consulling karwai thi or Mane refund ka form nhi bhar to mare 5000 kase aayge

  4. सरिता मीणा

    सर हमने रिफंड फॉर्म अप्लाई नहीं किया दुबारा मौका मिलेगा क्या रिफंड के लिए क्या करना पड़ेगा सर प्लीज सर

      1. Given fees Rs5000 as counselling fees fir GGTU PTET 2023.
        How to get refund of same. Since during payment it was showing unsucessful. but later on it was successful and challan no. got generated. pls help.

    1. Mahesh kumar prajapat

      सर मेरी फीस रिफन्ड नही हुई
      फीस रिफन्ड कब तक आयेगी

  5. सर मैंने पीटीईटी 2020 पीटीईटी एग्जाम पास करने के बाद मैंने ₹5000 काउंसलिंग के भरे थे लेकिन उसके बाद हमें कोई कॉलेज नहीं मिला अतः उसके बाद हमने पीटीईटी फीस रिफंड के लिए फार्म अप्लाई किया था लेकिन अभी तक हमारे बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया अतः आपसे निवेदन है कि हमारा पैसा हमारे बैंक अकाउंट में भिजवाने की कृपा करें

    1. सर हमने रिफंड फॉर्म अप्लाई नहीं किया दुबारा मौका मिलेगा क्या रिफंड के लिए क्या करना पड़ेगा सर प्लीज सर

  6. My name is Renu Prajapat. Please 2 year refund fees options wapas website par dalo. Meri fees refund nahi.muje college walo n batya nahi upward moment pl ek baar chalu kar do

    1. Sir kitna time or lagega fees refund hone me
      2023 ptet ki exam aa gya but abhi takh fees refund nhi hui

      1. Hlo sir maine 22000 fees जमा करवा दी है लेकिन कॉलेज में रिपोर्टिंग नहीं करवा पाया तो next counseling process में शामिल हो सकता hu क्या sr

  7. Ptet ka exam hi aane vala he dubara or sarkaar kar kya rhi he itne mahine kon lagata he fees refund me har jagah hi Curfation sarkar bacho k sath khilvar kar rhi he ham log jane kese kar k to pese bharte he or app log unka use kiy ja rhe ho

    1. Ravina kumari louhar

      Sir mera fees refund from nahi bhar sake kise problem ke karn to ab kya hoga pesa waps ayega ya nahi pura 27000 he to ab kya hoga mera

  8. सर जी मेरा अभी तक फीस रिफंड नही हुई प्लीज कुछ तो करो कोई मेसेज भी नही आया

  9. Sir 2021 ptet rajshtan refund fees form date kb tk aayegi….abhi to option hi nhi aaya official website pr… Kb se start hoga sir refund process

    1. Sir mujhe ye course nhi krna Hai or Mene admission le Liya Hai sir Meri priwar Ki fees jma karane Ki sitithi nhi mujhe fees wapsh chahiye Kya kru batawo please

    1. Sir Abhi tak 2020-2021 ke PTET ke to fees refund nhi hui ha ..or 2021 -2022 ke counciling chalu kara raha ho.. phala ya hamari fess refund kara va vo

  10. सर मैंने पीटीईटी 2020 पीटीईटी एग्जाम पास करने के बाद मैंने ₹5000 काउंसलिंग के भरे थे लेकिन उसके बाद हमें कोई कॉलेज नहीं मिला अतः उसके बाद हमने पीटीईटी फीस रिफंड के लिए फार्म अप्लाई किया था लेकिन अभी तक हमारे बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया

  11. हेमंत कुमार सैनी

    सर् अभी तक 5000 रिफंड नही हुआ है आपका सिस्टम इतना धीमा कैसे है ।
    कब तक आएंगे।

  12. सर मैंने पीटीईटी 2020 पीटीईटी एग्जाम पास करने के बाद मैंने ₹5000 काउंसलिंग के भरे थे लेकिन उसके बाद हमें कोई कॉलेज नहीं मिला अतः उसके बाद हमने पीटीईटी फीस रिफंड के लिए फार्म अप्लाई किया था लेकिन अभी तक हमारे बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया अतः आपसे निवेदन है कि हमारा पैसा हमारे बैंक अकाउंट में भिजवाने की कृपा करें

  13. 2021 को 1:53 अपराह्न बजे
    सर मैंने पीटीईटी 2020 पीटीईटी एग्जाम पास करने के बाद मैंने ₹5000 काउंसलिंग के भरे थे लेकिन उसके बाद हमें कोई कॉलेज नहीं मिला अतः उसके बाद हमने पीटीईटी फीस रिफंड के लिए फार्म अप्लाई किया था लेकिन अभी तक हमारे बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया अतः आपसे निवेदन है कि हमारा पैसा हमारे बैंक अकाउंट में भिजवाने की कृपा करें

  14. Sir Meri fees abhi tak refund Nahi huyi h sir Kis process se ho rahi h Ye fees refund jo abhi tak nahi ho payi h

  15. सर मेरा रिफंड अभी तक नहीं आया है मैंने बहुत पहले का फॉर्म भरा सर प्लीज बताइए

  16. Sir mere refund ke paise abhi tk nhi aaye h or mene form bahut Pahle hi bhar diya.
    Sir mere bad form bhara un sab ke paise aa gaye.sir mere paise kab tak aa jayenge.
    Plz sir answer…

  17. सर मेरी फीस रिफंड नही हुई है अभी तक फार्म कब का भरा है। ओर मेरे बाद फार्म भरने वालों के भी रिफंड फीस आ चुकी है जबकि मेरे नही आई अभी तक। मेरी समस्या का समाधान करे।

  18. सर मैंने पीटीईटी 2020 पीटीईटी एग्जाम पास करने के बाद मैंने ₹5000 काउंसलिंग के भरे थे लेकिन उसके बाद हमें कोई कॉलेज नहीं मिला अतः उसके बाद हमने पीटीईटी फीस रिफंड के लिए फार्म अप्लाई किया था लेकिन अभी तक हमारे बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया

    1. जल्द ही आ जाएगा या फिर आपको आपके address पर बैंक चेक भेज भेज दिया जाएगा

  19. सर मैंने पीटीईटी 2020 पीटीईटी एग्जाम पास करने के बाद मैंने ₹5000 काउंसलिंग के भरे थे लेकिन उसके बाद हमें कोई कॉलेज नहीं मिला अतः उसके बाद हमने पीटीईटी फीस रिफंड के लिए फार्म अप्लाई किया था लेकिन अभी तक हमारे बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया

  20. MAHESH KUMAR PATEL

    अभी तक refund नहीं आया है और बैंक account match नहीं हो रहा. इसका sms आया है, क्या करूं? Account वापस add कर रहा हू तो wrong details है, यू show होता है.

  21. 4 month hone aaye…
    Sir ji kb refund hoga ..
    Again form bhara gye h.
    Plzz is lockdown m itni to req. H
    Refund krdo..
    Call bhi attend nhi ..
    Aakhir kb aayegi sir. ..?

  22. Sir Mera edmishan bhi ho gya tha lekin tekanikal problem ki vajha se Mera admishan ni hua Kya muje mere 22000 hajar wapas milege pleas sir batana muje

  23. Sir my name ashish Kumar Meena my pret 2020 exam roll number 385493 sir meri counseling fees 5000 kB tak refund hogi

  24. Mere ptet form mee name prithviraj hee or acc. mee prathviraj hee
    To sir kya refund hogi mujhe counselling fee?

  25. College admission cancel kr dega kya…mujhe jhan college Mili h wha se b.ed nhi krni…qki wo bhut jyda door h so m admission cancel karwana chahti hun..or please btaye ki admission cancel hone pr…22000 + 5000 mil jayenge kya … please reply as soon as possible…!

  26. मैंने काउंसलिंग करने वाले ५००० का चालान बनाया और उसके बाद कोई प्रतिक्रिया नही की.
    फीस रिफंड के लिए अप्लाई किया, क्या मुझे रिफंड मिल जाएगा?

  27. Sir PTET 2020 refund fees ke liye februari me form fill bhi kr diya he, phir bhi mere account me ptet refund nhi bheji gyi he, sir aap hi btae ki mere account me kb tk fees aa jaegi or please sir jld bhejne ka ksht kre. Thanks PTET Teacher

  28. सर ये रिफंड फीस कितने दिन में बैंक अकाउंट में आ जाती है, प्लीज सर रिप्लाई देना

  29. महोदय मुझे कॉलेज मिलने के बाद मैने 22000 रुपए भर दिए हैं और मैने अपना प्रवेश रद्द करवा दिया है और कुल रुपए 27000 है क्या वो मुझे वापस मिल सकता हैं।

    1. Tumhra admission clj ne cancel kese kiya…I mean kuch reason nhi pucha kya..or confirm hogya kya.. admission cancel.. actually mujhe bhi cancel karwana h … please tell me

  30. मान्यवर जी मेरा नाम लाला राम माली मेरे को bed college भी मिल गयी परन्तु B.A. में 45.% से कम अंक होने के कारण मेरा कॉलेज में प्रवेश नहीं हुवा है. 5000+22000 रूपये भी जमा करवा दिया है तो मान्यवर जी मेरे को 27000 रू वापसी मिल जायेगा क्या मान्यवर जी

      1. मेरी बच्ची रवीना कुमारी का बीएड सलेक्शन हो गया था लेकिन उनका बीएतृतीय वर्ष कोटा रिजल्ट देरी से आने पर सलेक्शन रिजेक्ट हो गया है सो 22000+5000 रुपये रिफंड लेने के लिये क्या करना पड़ेगा, प्लीज हेल्प मि

    1. सर मैंने पीटीईटी 2020 पीटीईटी एग्जाम पास करने के बाद मैंने ₹5000 काउंसलिंग के भरे थे लेकिन उसके बाद हमें कोई कॉलेज नहीं मिला अतः उसके बाद हमने पीटीईटी फीस रिफंड के लिए फार्म अप्लाई किया था लेकिन अभी तक हमारे बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया अतः आपसे निवेदन है कि हमारा पैसा हमारे बैंक अकाउंट में भिजवाने की कृपा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें