Skip to content

Rajasthan BSTC 2024, D.El.Ed Entrance Exam Form, Last Date

Rajasthan BSTC 2024 Application Form, Rajasthan D.El.ED 2024: जो स्टूडेंट्स बीएसटीसी करना चाहते है, उन्हें हर साल की भांति इस साल भी यह जानने का इंतज़ार है कि bstc pre exam 2024 (d.el.ed exam) कब होगा, इस सम्बन्ध में हमने यहाँ जानकारी दी है। राजस्थान बीएसटीसी 2024 के फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है। प्री डी.एल.एड. 2024 एग्जाम के लिए फॉर्म जल्द भरे जाएंगे। यहाँ BSTC Apply Form 2024, DELED 2024 के रिलेटेड पूरी update दी गई है.

Latest Update: प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना अभी तक शुरू नहीं किए गए है। परीक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन को जल्द ही online जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को आगे दिए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है। स्टूडेंट के मन में अब यह सवाल नहीं आएगा कि bstc 2024 ke form kab niklenge.

इस आर्टिकल को पढ़कर आपके सारे प्रश्न क्लियर हो जायेंगे जैसे 2024 में बीएसटीसी के फॉर्म कब भरे जायेंगे, राजस्थान बीएसटीसी के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे, बी.एस.टी.सी की प्रवेश परीक्षा कब होगी, bstc ke form kab khulenge, बीएसटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

Basic School Teaching Course (BSTC) हर साल राजस्थान में आयोजित होने वाली एक परीक्षा है। एंट्रेंस एग्जाम द्वारा इस दो वर्षीय कोर्स के लिए आवेदकों (applicants) का चयन होता है। अब इस परीक्षा (exam) को D.El.Ed Exam के नाम से जाना जाता है।

Contents

Rajasthan BSTC 2024 Application Form, Pre DELED Form 2024

Rajasthan BSTC 2024 Application Form

जो भी विद्यार्थी बीएसटीसी करना चाहते है, उनके लिए इस साल वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को D.El.Ed Course (formerly known as bstc) में प्रवेश मिलता है। यह एक दो वर्षीय कोर्स है।

Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2024
Also Known asBSTC
Conducting BodyVMOU, Kota
Application ProcessOnline
Exam TypeEntrance Test
BSTC Exam ModeOffline
Application Form Starting Date10 May 2024 (expected)
Last Date
Result20 days after the exam date
Official Websitewww.panjiyakpredeled.in

सभी candidates को इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि वो फॉर्म आवेदन करने से पूर्व एक बार सभी गाइडलाइन को पढ़ लें ताकि उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत न आयें। यदि applicant से फॉर्म भरने के दौरान कोई एक छोटी-सी गलती होती है तो भी यह आगे समस्या कर सकती है इसलिए पहले से ही सावधानी रखना जरूरी है।

बीएसटीसी 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

Updates / InfoDate
Notification जारी हुआ10 May 2024
BSTC form starting date10 May 2024
Form Apply Last Date30 May 2024
Last Date of Depositing Fee30 May 2024
Application Form Correction Last date
Official NotificationDownload
Admit Card Available Date20 June 2024
Exam Date28 June 2024
pre bstc / deled 2024 exam expected dates

ऊपर दी गई सभी तारीखें जारी कर दी गई है एवं इन्हें official notification के अनुसार अपडेट कर दिया गया है।

बीएसटीसी करने के लिए आवश्यक योग्यता (eligibility)

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए minimum eligibility criteria सेट किया गया है। अत: आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर देख लें कि आप Rajasthan BSTC 2024 Entrance Exam में बैठने के लिए योग्य है.

  • आवेदकों को राजस्थान बोर्ड, CBSE या अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बाहरवीं या अन्य कोई समकक्ष एग्जाम पास किया हो।
  • जनरल केटेगरी के students के लिए 12th में minimum 50% marks जबकि OBC/SC/ST/OTHERS के स्टूडेंट्स के लिए 45% Marks होना आवश्यक है।
  • आवेदकों की अधिकतम आयु 01 July 2024 को 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। (विधवा महिलाओं के लिए छूट है)
  • विद्यार्थियों को category wise सरकार के नियमानुसार BSTC 2024 में एडमिशन हेतु आरक्षण दिया जाएगा।

BSTC 2024 Exam Form Fee (Application Form Fees)

यह एप्लीकेशन फीस सभी केटेगरी के लिए एक समान रूप से लागू होती है:

  • BSTC General या BSTC Sanskrit, एक के लिए ₹400
  • BSTC General और BSTC Sanskrit, दोनों के लिए ₹450.

See Also: BSTC Syllabus 2024 PDF Download

How to Apply BSTC 2024 Online Form at panjiyakpredeled.in

The Department of Elementary Education has not opened the BSTC 2024 application form window yet. As per the official notification, candidates have to fill out the application form online on the official website before the last date.

To fill out the Rajasthan BSTC 2024 Application form, candidates need to follow some of the steps that are discussed below points:

  • Go to the official BSTC 2024 website, https://panjiyakpredeled.in/
  • Now click on the Registration (New Candidates) option on the homepage of the website.
  • After that, candidates have to fill in their basic details like name, parent’s name, mobile number, email address, and date of birth. After filling in these basic details, click on the submit button.
  • Now you will receive an OTP on the given number, Enter the OTP, verify it and you will be successfully registered.
  • After that return to the homepage of the website and click on the link of Login to Fill Application Form.
  • Fill all the details required to participate in the BSTC 2024 Exam.
  • After this submit the BSTC 2024 Application Form. Note that before submitting the form, check once again that all the details have been filled in correctly.
  • After the submission of the application form, candidates have to pay the application form fees.
  • Pay the BSTC application form fees through any available methods on the website and take a printout of the application form for further usage.

BSTC 2024 Exam Pattern

राजस्थान बी.एस.टी.सी प्रवेश परीक्षा 2024 का एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार है:

  • परीक्षा ऑफलाइन मोड होगी यानि OMR Sheet पर एग्जाम देना होगा।
  • पेपर में सारे ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे
  • पेपर में कुल 200 प्रश्न होंगें
  • प्रत्येक प्रश्न 3 Marks का होगा यानि टोटल 600 नंबर्स का पेपर होगा।
  • पेपर में 200 Questions चार सेक्शन में बंटे होंगें जो निम्न प्रकार होंगे
सेक्शन / विषयप्रश्नों की संख्या
Mental Ability50
General Information of Rajasthan 50
Teaching Aptitude Test50
English & Hindi/Sanskrit 20 & 30

BSTC 2024 Me Hogi ya Nhi?

BSTC 2024 में होगी क्या, इस सवाल का जवाब है कि official sources की तरफ से इस regarding अपडेट यह है कि bstc के फॉर्म इस साल मई 2024 माह में भरे जाना अपेक्षित है।

FAQs About Rajasthan BSTC (Pre DELED 2024)

बीएसटीसी 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Pre DELED Form 2024 यानि बीएसटीसी 2024 के फॉर्म 10 मई 2024 से भरे जाना शुरू होना अपेक्षित है।

बीएसटीसी के फॉर्म भरने की last date कब है?

BSTC 2024 (Pre D.El.Ed) के लिए online application form भरने की लास्ट डेट 30 मई 2024 (expected) है।

बीएसटीसी 2024 की परीक्षा कब होगी?

राजस्थान बीएसटीसी 2024 की परीक्षा जून 2024 में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा विभिन्न परीक्षा सेंटर्स पर आयोजित करवाई जानी संभावित है।

अगर आपको इसके अतिरिक्त कोई जानकारी लेनी है तो comment के माध्यम से बतायें। BSTC 2024 और अन्य Govt Jobs & Exams के सबसे तेज़ अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को से जुड़ें: Click to Join Our Telegram Channel

173 thoughts on “Rajasthan BSTC 2024, D.El.Ed Entrance Exam Form, Last Date”

      1. नीतेश कुमार बैरागी

        संस्कृत भाषा में भर सकते हैं ना

  1. Sir meri age 28 shl ki ho gai h pr me ews me aata hu bstc frm me ews walo age ka regervaction milta h ky me frm me age chut ki bol rha hu milti h ky ews walo ko

  2. सर नमस्कार मेरी डेट ऑफ बर्थ 5 अप्रैल 2006 है 17 वर्ष 6 महीने है क्या मैं बीएसटीसी के आवेदन कर सकता है

  3. जनरल बीएसटीसी और संस्कृत bstc में क्या फर्क है
    फायदा konsi bstc krne me jyada hai

    1. Sir me obc category me ata hu or 47% h
      Or me raj ke TSP Banswara ary se ata hu to stc kr skta hu plz repy me bahut confusing h sab bolte h ki fir tsp ary ka fyda ni milega non tsp fight krni pdegi sir muje puri information chhaiyr thi plz help me

  4. Kamlesh kumar mahawar

    मेरी 2021 की ₹3000 नहीं आए जो मैंने काउंसलिंग करवाए थे और मैंने कंप्यूटर के पास में भी छुड़वा दी फिर भी मेरे पैसे नहीं आए कब तक आ जाएंगे

    1. प्रकाश कुमार मीणा

      मैने काउंसलिंग के 3000₹ अभी तक नहीं आय है।कब तक आयेगे श्रीमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें