Skip to content

Rajasthan BSTC Exam Date 2024 Latest News (Pre D.El.Ed)

अगर आपने Pre D.El.Ed 2024 Exam के लिए आवेदन किया है तो आप Rajasthan BSTC Exam Date 2024 का इंतजार कर रहे होंगे। आपको बता दें कि Rajasthan BSTC 2024 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में राज्य के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर होना है। परीक्षा आयोजन का समय दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा।

यहाँ पर आपको Rajasthan BSTC Exam Date 2024 Latest News दी हुई है जिससे आप जान सकते है कि बीएसटीसी का एग्जाम कब होगा जिससे आप इस प्रवेश परीक्षा तिथि के अनुसार अपनी तैयारी को जारी रख सकें। Pre D. El. Ed. Examination, 2024 के लिए application form अभी तक नहीं भरे है।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 प्रवेश परीक्षा, बीएसटीसी एग्जाम 2023, बीएसटीसी का एग्जाम कब होगा 2023, bstc deled exam date 2023, bstc exam date 2023 new update, bstc exam date 2023 in hindi.

Contents

Rajasthan BSTC Exam Date 2023

Rajasthan BSTC Exam Date 2024 Latest News

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा हर साल बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद Pre D.El.Ed Exam Date अनाउन्स की जाती है। राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2023 पर अपडेट को लेकर आवेदक इस पेज को समय-समय पर चेक करते रहें।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 28 अगस्त 2024 को कराया जाएगा। इस संबंध में ऑफिसियल रूप से परीक्षा तिथि को लेकर अनाउंसमेंट कर दी गई है। ध्यान दें कि इस एग्जाम में भाग लेने के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Latest News: Pre D.El.Ed 2024 Exam Date has not been released. BSTC 2024 exam date is expected to be August 2024. Keep checking this page for latest updates of BSTC (Pre Deled) Examination.

Pre D.El.Ed 2023 Exam Date

स्टूडेंट्स का predeled.com पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि Rajasthan BSTC Exam Date 2024 क्या है या officials द्वारा परीक्षा तिथि कब घोषित की जाएगी। इससे जुड़ी हर latest news एवं new update यहाँ दी गई है। BSTC को D.El.Ed के नाम से भी जाना जाता है।

Pre Deled Exam Date 2023 से कुछ दिन पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करने वाले सभी candidates के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी candidate को बीएसटीसी के परीक्षा केंद्र में एग्जाम देने के लिए जाने की अनुमति नहीं होगी। स्टूडेंट्स परीक्षा से एक हफ्ते पहले panjiyakpredeled.in से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

बीएसटीसी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अभी तक जारी नहीं हुई है। अभ्यर्थियों को application form में correction करने की सुविधा 05 अगस्त 2024 तक दी जा सकती है। राजस्थान बीएसटीसी 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

See Also: BSTC Syllabus 2023 PDF

Important Links बीएसटीसी 2023 परीक्षा तिथि New Exam Date

Name of the ExamPre D.El.Ed 2023 Exam
Name of the OrganizerDepartment of Elementary Education, Rajasthan
Mode of ExamOffline
Admit CardDownload
BSTC 2023 Exam DateNot Announced
Official Website panjiyakpredeled.in

BSTC Exam Date 2023 Rajasthan Latest News

Pre D.El.Ed Exam जो पूर्व में BSTC Entrance Exam के नाम से जाना था, के आयोजन की तिथि BSTC के पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही घोषित की जाती है लेकिन officials द्वारा हर वर्ष पहली बार घोषित की गई परीक्षा तिथि पर बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जाता है।

राजस्थान D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम डेट के लिए इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि इसकी एग्जाम डेट की घोषणा बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी गई है। सभी स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम डेट से लगभग एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का समय 03 घंटे का है। इस प्रवेश परीक्षा में मल्टीपल चॉइस के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के पेपर में मेंटल एबिलिटी से 50 प्रश्न, राजस्थान की सामान्य जानकारी से 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न और लैंग्वेज सेक्शन से 50 प्रश्न होंगें। सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा समय से कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है।

D.El.Ed / BSTC के एग्जाम में negative marking नहीं है यानि स्टूडेंट्स द्वारा किसी प्रश्न का उत्तर गलत दिए जाने की स्थिति में उस प्रश्न के अंक बराबर अंक कुल अंकों में से कम नहीं जाएंगे। प्राइमरी अध्यापक की योग्यता के लिए आवश्यक इस बीएसटीसी के एग्जाम को स्टूडेंट्स अच्छी preparation से साथ आसानी से clear कर मेरिट लिस्ट में जगह बना सकते है।

Frequently Asked Questions about BSTC 2023 Exam Date

राजस्थान बीएसटीसी 2023 की प्रवेश परीक्षा कब होगी?

Rajasthan BSTC 2024 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 (expected) में किया जाएगा।

BSTC 2023 Exam Timings क्या है?

BSTC Entrance Exam 2023 की Timings दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी।

26 thoughts on “Rajasthan BSTC Exam Date 2024 Latest News (Pre D.El.Ed)”

  1. 𝘣𝘩𝘨𝘷𝘵𝘦𝘦𝘭𝘢𝘭

    𝘉𝘴𝘵𝘤 𝘬𝘢 𝘧𝘰𝘳𝘮 𝘬𝘢𝘣 𝘣𝘩𝘳𝘦 𝘫𝘢𝘺𝘦𝘨𝘦

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें