Skip to content

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 जारी bstc.univindia.in BSTC Result 2023 Link

राजस्थान बीएसटीसी का एग्जाम देने वालों के लिए खुशखबरी है कि राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है। बीएसटीसी का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया गया है। www.panjiyakpredeled.in Pre deled result 2023. BSTC Exam Result को 29 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है

Pre deled result 2023 in hindi के बारे में यहाँ पर पूरी updates दी गई है। इसे देखने के बाद pre deled 2023 ka result kab aayega के जैसा आप कोई भी question नहीं करोगे क्योंकि हमने rajasthan bstc pre deled 2023 result date के बारे में बताया है।

newRecent Update: राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2023 रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है। BSTC Counseling की latest update के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। रिजल्ट के बारे में सबसे पहले जानने के लिए telegram channel को जॉइन करें- Join Telegram Here

Rajasthan BSTC का नाम बदलकर Pre D. El. Ed. Examination कर दिया गया है। फिर भी अगर आपको confuse है तो हम बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट ही राजस्थान डीएलएड रिजल्ट है। इस पोस्ट में bstc result देखने का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।

Contents

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 – Pre DELED Exam Result

rajasthan bstc result 2023, बीएसटीसी रिजल्ट 2023

राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 28 August 2023 को Pre D.El.Ed Examination 2023 आयोजित कराया गया है। इस एग्जाम में प्रदेश भर के लाखों स्टूडेंट्स ने भाग लिया। प्रवेश परीक्षा देने के बाद अपने बीएसटीसी परीक्षा परिणाम 2023 के जारी होने का इंतजार कर रहे सभी स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है कि बीएसटीसी रिजल्ट को जारी कर दिया गया है।

Pre D.El.Ed Exam होने के लगभग एक महीने बाद विभाग द्वारा official website पर रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नाम और रोल नंबर से pre deled 2023 result देख सकते है। रिजल्ट देखने के डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 को 29 सितंबर 2023 को जारी किया गया है। पंजीयक शिक्षा विभाग द्वारा बीएसटीसी एग्जाम की omr शीट्स को चेक करने के बाद रिजल्ट जारी हुआ है।

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट कैसे चेक करें

अभ्यर्थी BSTC की official website के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते है। इसके लिए students निम्न स्टेप अपनाएं:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन/लैपटॉप में ब्राउज़र खोलें और बीएसटीसी result की ऑफिसियल वेबसाइट bstc.univindia.in को ओपन करें

स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट में बांयी तरफ Pre Deled Result 2023 ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब जो नया पेज ओपन होगा, उससे आप राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 देख सकते है। इसमें आपको डिटेल्स को fill करना है और सबमिट कर देना है। अगले पेज पर आपका आपका बीएसटीसी परिणाम आ जायेगा।

इस बीएसटीसी परिणाम 2023 में आप अपने नंबर को देख पाएंगे कि कितने नंबर मिले है। अगर आपने अच्छे या ठीक-ठाक नंबर पाए है तो बीएसटीसी काउन्सलिंग के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना ना भूलें।

काउन्सलिंग के लिए apply करने के कुछ दिनों बाद Pre D. El. Ed. Examination Officials द्वारा कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। कट ऑफ लिस्ट के हिसाब से स्टूडेंट्स को प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

Note: स्टूडेंट्स future reference के लिए अपने pre deled result 2023 की रिजल्ट कॉपी का प्रिंटआउट भी निकलवा सकते है।

Pre Deled 2023 Result Name Wise Kaise Dekhe

अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है या आप अपने किसी दोस्त के बीएसटीसी रिजल्ट को देखना चाहते है तो आप बीएसटीसी का नाम के अनुसार रिजल्ट भी देख सकते है।

इसके लिए predeled.com वेबसाइट पर जाना है। deled result 2023 के ऑप्शन में name wise result का टैब ओपन करना है। फिर कैंडिडेट का नाम डालना है। इसके बाद उसकी अन्य डिटेल्स को मैच कर आप Rajasthan BSTC Result 2023 Name Wise देख पाएंगे।

Important Dates & Links for Rajasthan BSTC Exam Result

Bstc entrance exam को प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान के द्वारा कराया जाता है और इसी विभाग द्वारा official website पर रिजल्ट जारी किया जाता है। परीक्षा परिणाम जारी होने के दिन सभी newspapers और सोशल मीडिया पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री द्वारा इस बाबत सूचना दी जाती है और rajasthan bstc result 2023 date and time के बारे में बताया जाता है।

परीक्षा का नामPre D. El. Ed. Examination, 2023
एग्जाम सेकेंडरी नामBasic School Teaching Course (BSTC)
परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा
परीक्षा तिथि 28 अगस्त 2023
BSTC Result Date29 September 2023
Official Website www.panjiyakpredeled.in
Result Linkpre deled result 2023

Frequently Asked Questions About BSTC Result 2023

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 कब जारी होगा?

राजस्थान बीएसटीसी 2023 का रिजल्ट 29 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है।

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट कैसे देखें?

बीएसटीसी रिजल्ट 2023 को आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर देखें।

बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट कौनसी है?

panjiyakprredeled.in बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट है।

Pre deled 2023 ka result kab aayega?

Pre deled 2023 exam result has been announced. Students can check the result with their registration number and date of birth details.

अगर आपको अपना राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 देखने में कोई परेशानी आ रही है या बीएसटीसी से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न है तो comment करें। हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे।

2 thoughts on “राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 जारी bstc.univindia.in BSTC Result 2023 Link”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें