Know here about RBSE 10th Result 2023, Rajasthan Board 10th Class Result Date, दसवीं का रिजल्ट 2023 राजस्थान | rbse 10th class ka result. राजस्थान दसवीं बोर्ड 2023 का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। स्टूडेंट आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट को देख सकते है।
अगर आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के अंतर्गत आने वाली किसी स्कूल के 10th क्लास के विद्यार्थी हैं और राजस्थान दसवीं बोर्ड रिजल्ट 2023 जानना चाह रहे हैं तो यहाँ हम इस बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। यहाँ जानें कि राजस्थान दसवीं बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें? RBSE 10th Result 2023 देखने की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है.
Recent Updates: Rajasthan Board द्वारा अभी तक RBSE 10th Result 2023 जारी नहीं हुआ है। स्टूडेंट्स राजस्थान 10th बोर्ड के रिजल्ट के बारे में जानने के लिए इस पेज को देखते रहें।
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) जिसे Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) भी कहा जाता है, राजस्थान में सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। इन सभी परीक्षाओं का परिणाम मई के आखिरी सप्ताह से लेकर जून के अंत तक जारी कर दिया जाता है.
अगर आप RBSE 10th Result 2023 से जुड़ी कोई भी अपडेट miss नहीं करना चाहते हैं तो इस पेज को बुकमार्क करना ना भूलें।
Contents
Rajasthan 10th Board Result 2023, राजस्थान दसवीं बोर्ड परिणाम

हर साल राजस्थान में 10वीं की परीक्षा मार्च महीने में आयोजित होती है जिसमें प्रदेशभर से लाखों विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में इन सभी विद्यार्थियों को अपनी 10वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार रहता है।
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा दसवीं कक्षा के रिजल्ट को हर साल जून महीने में जारी किया जाता है, हालांकि बोर्ड और सरकार द्वारा पहले से ही दसवीं कक्षा के नतीजे जारी करने की कोई निश्चित तिथि घोषित नहीं की जाती है. Result date का announcement बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के दिन ही किया जाता है।
RBSE 10th Class Result Date 2023
राजस्थान बोर्ड द्वारा दसवीं के परिणाम को ऑनलाइन जारी किया जाता है। स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ कई अन्य वेबसाइट पर भी 10th के रिजल्ट को देख सकते है।
Board Name | Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) |
Exam Name | Rajasthan 10th Board Exam |
RBSE 10th Result 2023 Date | — |
Official Website | rajresults.nic.in |
Latest Update:राजस्थान दसवीं बोर्ड 2023 का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए हमारे telegram channel से जुड़ें। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 अपलोड की जानकारी वहाँ पर सबसे पहले मिलेगी।
राजस्थान दसवीं बोर्ड रिजल्ट 2023 कैसे देखें
कोई भी स्टूडेंट या अन्य व्यक्ति अपने पास स्टूडेंट्स का रोल नंबर होने पर निम्न स्टेप्स अपनाकर राजस्थान बोर्ड दसवीं कक्षा रिजल्ट 2023 को चेक कर सकता है:
Step 1: सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट rajeduboard.rajastha.gov.in पर जाए और ऊपर की तरफ दायीं ओर Result 2023 पर क्लिक करें।
इसके अलावा आप सीधे rajresults.nic.in वेबसाइट पर भी जा सकते है।
यहां Secondary – 2023 Result पर क्लिक करें
Step 2: अब जो next page ओपन होगा, उसमें अपनी दसवीं कक्षा के रोल नंबर इंटर करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

Enter Roll Number Here!
*स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर को admit card पर देख सकते है.
अब स्क्रीन पर आपके सामने परिणाम आ जाएगा जाएगा। इसे देखें, मार्क्स को नोट करें या प्रिंट आउट निकाल लें।

ध्यान दें कि रिजल्ट की प्रिंटेड कॉपी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट नहीं होती है लेकिन इसे किसी जगह पर as a reference यूज किया सकता हैं। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को ऑफिशियल मार्कशीट भेज दी जाती है जिसे students स्कूल जाकर receive कर लें।
How to Check RBSE 10th Result Name Wise
जिन विद्यार्थियों के पास खुद के रोल नंबर नहीं है, वो name wise rbse 10th result 2023 को देख सकते है।
बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट नाम के अनुसार रिजल्ट नहीं दिखाती है लेकिन कई सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट है जिनके जरिये स्टूडेंट्स name wise देख सकते है। इन वेबसाइट में एक नाम indiaresults.com का है।
राजस्थान बोर्ड के दसवीं कक्षा 2023 के परिणाम को जून में घोषती किया जाएगा।
राजस्थान दसवीं बोर्ड 2023 के रिजल्ट को नाम अनुसार देखने के लिए indiaresults.com और examresults.net वेबसाइट्स का उपयोग किया जा सकता है।
rbse result 10th class 2023 देखने की official वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in & rajresults.nic.in है।
If you have any other question in your mind about rbse 10th class result 2023, please comment down below. We’ll reach you soon.
Tararam Choudhary ka result
1753824
राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला
194413
10 board