Rajasthan Board 12th Class Commerce Result 2023: जिन विद्यार्थियों ने बाहरवीं कॉमर्स की परीक्षा दी है, वो बड़ी उत्सुकता से इस बात का इंतज़ार कर रहे है कि राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट कब आएगा? माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा rbse 12th commerce result 2023 को 18 मई 2023 को जारी कर दिया गया है.
इस पेज में हमने RBSE 12th Commerce Result 2023 देखने के direct links आगे दिया गया है जिसके माध्यम से आप कॉमर्स परीक्षा परिणाम को सीधे roll number और name wise access कर सकते हैं.
Latest Update: Rajasthan Board of Secondary Education ने RBSE Class 12 result 2023 को घोषित कर दिया गया है। बाहरवीं कक्षा के Commerce के स्टूडेंट्स का परिणाम को आगे दिए लिंक से रोल नंबर द्वारा देख सकते है।
Contents
RBSE 12th Commerce Result 2023
राजस्थान 12th कॉमर्स बोर्ड परीक्षा परिणाम को Board of Secondary Education Rajasthan द्वारा जारी किया जाता है। बोर्ड द्वारा result announce किये जाने के बाद students ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने रिजल्ट को check कर सकते है।
बोर्ड द्वारा बाहरवीं कॉमर्स की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की गई है। इसके लगभग दो महीने बाद बोर्ड द्वारा कॉमर्स के नतीजों को जारी किया गया है। रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी अपने रिजल्ट को ऑनलाइन वेबसाइट पर रोल नंबर से चेक कर सकते है।
Rajasthan Board 12th Commerce Result 2023 Date & Latest News
बोर्ड द्वारा कॉमर्स के रिजल्ट को हर साल मई महीने में जारी किया जाता है। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को लेकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है जो यह बताता हो कि राजस्थान 12th कॉमर्स रिजल्ट कब जारी होगा.
Board | Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer |
Academic Session | 2022-23 |
Name of the Exam | Rajasthan 12th Commerce Exam 2023 |
Exam Dates | March-April 2023 |
RBSE 12th Commerce Result 2023 Date | 18 May 2023 |
Official Website | www.rajresults.nic.in |
यह भी देखें: Rajasthan Board 12th Science Result 2023
राजस्थान बाहरवीं बोर्ड कॉमर्स रिजल्ट 2023 को चेक कैसे करें
- राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं
- यहाँ आपको स्क्रीन पर Senior Secondary (Commerce) – 2023 Result का ऑप्शन मिलेगा, उस पर जाएं
- Next Page पर Roll Number Enter करें और Submit कर दें
- इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने अपना कॉमर्स का रिजल्ट खुल जायेगा।
- परिणाम को देखने के बाद आप इसे किसी जगह as a reference यूज़ करने के लिए result की hard copy प्रिंटआउट निकाल सकते है।
RBSE 12th Commerce Result 2023 – Check Now
RBSE 12th Commerce Result 2023 Name Wise
Board of Secondary Education, Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट नाम के अनुसार रिजल्ट देखने की सुविधा प्रदान नहीं करती है लेकिन कई सारी ऐसी थर्ड पार्टी वेबसाइट है जिन पर name wise रिजल्ट देखा जा सकता है।
ऐसी ही एक वेबसाइट है जिसका नाम है indiaresults.com. इस पर निम्न स्टेप्स अपनाकर आप कॉमर्स बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट को name wise access कर सकते है।
- indiaresults वेबसाइट के bser result page को open करें
- फिर वेबसाइट के होमेपेज पर Rajasthan Board Result Name Wise के लिंक को ओपन करें
- इसके बाद Senior Secondary Commerce Result 2023 पर क्लिक करें
- Candidate’s Name एंटर करें और सबमिट कर दें
- इसके बाद रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
About Board of Secondary Education, Rajasthan
Rajasthan Board of Secondary Education जिसे official रूप से Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) के नाम से जाना जाता है, की स्थापना सन 1957 में की गई थी। यह राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है।
हर साल बोर्ड द्वारा राजस्थान के हज़ारों स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों की सेकेंडरी और सीनियर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त बोर्ड कई सारी अन्य परीक्षाएं जैसे STSE को भी conduct करवाता है।
कॉमर्स बारहवीं का परिणाम आने के बाद स्टूडेंट कॉलेज में बीकॉम या अन्य किसी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर सकते है। अगर आप राजस्थान बोर्ड 12th कॉमर्स रिजल्ट से जुडी कोई update मिस नहीं करना चाहते है तो इस पेज को बुकमार्क कर लें।
12th class commerce result