Skip to content

RPSC 2nd Grade Answer Key 2022 राजस्थान सेकंड ग्रेड एग्जाम आंसर की डाउनलोड करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड परीक्षाओं का आयोजन 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2022 तक किया जा रहा है। जिन subjects की परीक्षाओं का आयोजन हो गया है, अभ्यर्थी उनके लिए rpsc 2nd grade answer key 2022 का pdf download करना चाहते है। अभ्यर्थियों के लिए सभी पारियों की subject wise आंसर की डाउनलोड करने का लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 का आयोजन राजस्थान के विभिन्न जिलों में करवाया जा रहा है। सभी सब्जेक्ट के पेपर्स अलग-अलग दिन हो रहे है और इन पेपर्स के हो जाने के बाद RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 2022 को डाउनलोड करते है। आरपीएससी द्वारा अभी तक ऑफिसियल answer key को जारी नहीं किया गया है लेकिन अभ्यर्थी कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी आंसर की को दिया गया है।

rpsc 2nd grade answer key 2022

Contents

RPSC 2nd Grade Answer Key 2022

आरपीएससी द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन 3 ग्रुपों में किया जा रहा हैं। प्रथम ग्रुप के अंतर्गत सामाजिक विज्ञान की परीक्षाएं 21 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई। इसके बाद अगले चरण में हिंदी, इंग्लिश और उर्दू की परीक्षाएं 22 और 23 दिसंबर 2022 को हुई और अंतिम चरण की परीक्षाएं 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगी जो विज्ञान, संस्कृत, गणित, और पंजाबी विषयों की रहेगी।

Rajasthan Public Service Commission यानि RPSC द्वारा सेकंड ग्रेड परीक्षा की उत्तर कुंजी को परीक्षाओं की समाप्ति होने के कुछ समय बाद ऑनलाइन जारी किया जाता है। अभ्यर्थी Answer Key को डाउनलोड कर परीक्षा के दौरान दी गई OMR Sheet से मिलान कर अपने सही प्रश्नों की पुष्टि कर सकते है।

2nd Grade Teacher Exam के आयोजित होने के बाद सभी अभ्यर्थी आयोग द्वारा Answer Key को जारी करने का इंतजार कर रहे है। आयोग द्वारा सभी पेपर्स की RPSC 2nd Grade Answer Key 2022 को एक साथ जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के बाद आरपीएससी की वेबसाइट से ऑनलाइन पीडीएफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है।

जब तक Rajasthan Public Service Commission आधिकारिक आंसर की जारी नहीं करता है, तब तक अभ्यर्थी यहाँ से विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी 2nd Grade Teacher Exam की Answer Key को डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को ऑफिसियल उत्तर कुंजी जारी होने की सूचना यहाँ दे दी जाएगी।

RPSC Second Grade Exam Answer Key 2022 Details

Exam AuthorityRajasthan Public Service Commission
Post NameRPSC 2nd Grade Teacher Recruitment
CategoryAnswer Key
Total Vacancies9760 Posts
LocationRajasthan State
Mode of the ExamOffline
Exam date21 Dec 2022 to 27 Dec 2022
Answer Key StatusNot Released
Release Date
Unofficial Answer KeyAvailable below
Official Websitewww.rpsc.rajasthan.gov.in

See Also: FRI Dehradun Requirement 2023

How to Download RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 2022

जिन अभ्यर्थियों ने RPSC द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड की परीक्षाओं में भाग लिया है, वे नीचे दिए स्टेप्स के अनुसार rpsc 2nd grade answer key 2022 को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले Rajasthan Public Service Commission की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद Answer Key के सेक्शन को ओपन करें
  • यहाँ से अपने subject और exam date को सलेक्ट करें
  • इसके बाद answer key के लिंक पर जाएं और पेपर कोड के अनुसार आन्सर की को ढूंढें
  • यहाँ से अभ्यर्थी अपनी “आन्सर की” की पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड कर लें।

Objection Process

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड परीक्षा के सभी विषयों और पारियों की उत्तर कुंजी को जारी करने के बाद इन पर आपत्तियों के लिए एक समय सीमा दी जाएगी और प्रश्न पत्रों से मिली आपत्तियों के बाद अंत में फाइनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।

अभ्यर्थियों को RPSC 2nd Grade Answer Key के खिलाफ आपत्तियां प्रस्तुत करने की केवल विशिष्ट समय विंडो में अनुमति दी जाएगी। किसी भी प्रश्न पत्र के किसी भी प्रश्न पर दर्ज आपत्ति को वैध बनाने के लिए अभ्यर्थियों को सही उत्तर के प्रमाण को भी संलग्न करना अनिवार्य होगा।

RPSC 2nd Grade Answer Key 2022 Paper Wise

SubjectExam Date & TimeAnswer Key
(Group-A)
G.K. 21 Dec 2022 (09:00 AM – 11:00 AM)Download Here
SOCIAL SCIENCE21 Dec 2022 (02:00 PM – 04:30 PM)Download Here
(Group-B)
G.K. 22 Dec 2022 (09:00 AM – 11:00 AM)Download Here
HINDI22 Dec 2022 (02:00 PM – 04:30 PM)Download Here
ENGLISH23 Dec 2022 (09:00 AM – 11:30 AM)Download Here
URDU23 Dec 2022 (02:00 PM – 04:30 PM)Download Here
(Group C)
G.K. Exam Postponed (09:00 AM – 11:00 AM)
SCIENCE24 Dec 2022 (02:00 PM – 04:30 PM)Download Here
SANSKRIT26 Dec 2022 (09:00 AM – 11:30 AM)Available Soon
MATHEMATICS26 Dec 2022 (02:00 PM – 04:30 PM)Available Soon
PUNJABI27 Dec 2022 (09:00 AM – 11:30 AM)Available Soon

FAQs

RPSC 2nd grade answer key 2022 को कब जारी किया जाएगा?

RPSC 2nd grade exam 2022 की ऑफिसियल answer key को अभी तक जारी नहीं किया गया है पर अभ्यर्थी विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी आन्सर की को देख सकते है।

राजस्थान सेकंड ग्रेड आंसर की डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान सेकंड ग्रेड आंसर की 2022 को अभ्यर्थी rpsc की ऑफिसियल वेबसाइट से आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें