Skip to content

RRBMU BSc 3rd Year Syllabus 2024 PDF Matsya University

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर द्वारा यूनिवर्सिटी एवं इससे जुड़े कॉलेजों में बीएससी पार्ट 3 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए RRBMU BSc 3rd Year Syllabus 2024 को जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा Matsya University BSc Final Year Syllabus 2023-24 PDF ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड हुआ है. विद्यार्थी आगे दिए सीधे लिंक से सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड कर सकते है.

matsya university rrbmu bsc 3rd year syllabus 2024

Contents

RRBMU BSc 3rd Year Syllabus 2023

Matsya University एवं इससे जुड़े कॉलेजों में हर साल हजारों छात्र बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं देते है। इन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कोर्स सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानना जरूरी है ताकि वह परीक्षा में अच्छें अंक प्राप्त कर सकें। छात्र यह पूरी जानकारी RRBMU BSc 3rd Year syllabus 2024 से प्राप्त कर सकते है।

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर द्वारा सत्र 2023-24 के लिए बीएससी पार्ट 2 कोर्स के लिए सिलेबस को तैयारी कर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कोर्स में पढ़ने वाले विद्यार्थी Matsya University BSC 3rd Year Syllabus 2024 को डाउनलोड कर सकते है।

बीएससी पार्ट 3 के सभी रेगुलर, प्राइवेट एण्ड नॉन कॉलेज विद्यार्थी पास कोर्स एवं ऑनर्स कोर्स के सब्जेक्ट वाइज़ सिलेबस को डाउनलोड कर परीक्षा तैयारी शुरू कर सकते है। सिलेबस में परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी बताया गया है। विद्यार्थी नीचे दी टेबल से सिलेबस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते है।

UniversityRaj Rishi Bhartrihari Matsya University, Alwar
Academic Session2023-24
CourseB.Sc Part 3
Article CategorySyllabus
Syllabus StatusUploaded
FormatPDF
Syllabus Download LinkGiven Below
Official Portalwww.rrbmuniv.ac.in

See Also: Matsya University BSc 2nd Year Syllabus

Matsya University BSc Part 3 Exam Pattern

Matsya University द्वारा यूनिवर्सिटी एवं affiliated कॉलेजों में bachelor of science part 2 कोर्स में पढ़ने वाले सभी छात्रों की वार्षिक/सिमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित कराई जाति है। सत्र 2023-24 के लिए यूनिवर्सिटी की यूजी परीक्षाएं अप्रैल-मई 2024 में होने की संभावनाएं है।

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार विद्यार्थियों को कोर्स में पास होने के लिए बीएससी सेकंड ईयर के सभी थ्योरी एवं प्रैक्टिकल विषयों को अलग-अलग पास करना जरूरी है। बीएससी सेकंड ईयर के प्रत्येक विषय का पेपर 100 अंकों का होगा एवं विद्यार्थियों को इनमें पास होने के लिए मिनिमम 36 अंक लाने जरूरी है।

बीएससी पार्ट 2 परीक्षाओं का आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर किया जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी हेतु rrbmu bsc 3rd year syllabus 2023 को डाउनलोड कर समझना बहुत जरूरी है। सिलेबस में यूनिवर्सिटी द्वारा कोर्स की सारी important information दी है।

How to Check RRBMU BSc Final Syllabus 2023

Raj Rishi Bhartrihari Matsya University एवं इसके अफिलिएटेड कॉलेजों से बीएससी तृतीय वर्ष कोर्स करने वाले छात्र नीचे दिए स्टेप्स के अनुसार RRBMU BSc 3rd Year Syllabus 2023-24 को डाउनलोड कर सकते है.

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbmuniv.ac.in को ओपन करें
  • इसके बाद Students Corner में Current Student के सेक्शन में Syllabus के लिंक को ओपन करें
  • अब यूजी कोर्सेज के सिलेबस को ओपन करें
  • यहाँ से RRBMU B.Sc 3rd Year Syllabus पर क्लिक करें
  • इसके बाद पीडीऍफ़ फाइल में सिलेबस डाउनलोड हो जायेगा।

यूनिवर्सिटी द्वारा बीएससी फाइनल ईयर पास कोर्स एवं ऑनर्स के लिए सिलेबस को एक ही पीडीएफ़ में दिया गया है। स्टूडेंट्स सिलेबस को डाउनलोड करने के बाद कोर्स में जो भी सब्जेक्ट है, उनके सिलेबस को पीडीएफ़ में देखें। स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा रिलीज किए सिलेबस को डाउनलोड करने का लिंक आगे दिया गया है.

Matsya University RRBMU BSc 3rd Year Syllabus 2023 PDF Download

B.Sc. 3rd year (pass course)Download Now
B.Sc. Final year (Hons.)Download
BSc Part 3 (Private)available soon
Matsya University RRBMU BSc Final Syllabus 2023 कैसे डाउनलोड करें?

छात्र Matsya University के RRBMU BSc Final Syllabus को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या आर्टिकल में दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

In which format, RRBMU BSc 3rd Year Syllabus be released?

PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें