Skip to content

Special BSTC Admit Card 2023 स्पेशल बीएसटीसी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड

Special BSTC Admit Card 2023 स्पेशल बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2023 यहाँ से करें डाउनलोड: Special BSTC 2023 Admit Card download link स्पेशल बीएसटीसी का एडमिट कार्ड 25 अगस्त 2022 को जारी किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर 2022 को किया जाएगा।

जिन अभ्यर्थियों ने Special BSTC 2023 कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ALL INDIA ONLINE APTITUDE TEST (AIOAT) के लिए आवेदन किया है, वे इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे है. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को जारी किये जाने पर Rehabilitation Council of India की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

ध्यान दें कि अभ्यर्थी बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में परीक्षा देने के लिए एंट्री नहीं ले पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिए एप्लीकेशन नंबर या अन्य डिटेल्स की जरूरत रहेगी। Special BSTC Admit Card 2023 को डाउनलोड करने का लिंक आगे दिया गया है.

Contents

Special BSTC Admit Card 2023

special bstc admit card 2023

स्पेशल बीएसटीसी एडमिट कार्ड ALL INDIA ONLINE APTITUDE TEST (AIOAT) देने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अभ्यर्थियों को इसके बिना परीक्षा सेंटर पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं जाएगी। ALL INDIA ONLINE APTITUDE TEST (AIOAT) का आयोजन 04 September 2022 को किया जा रहा है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 22 June, 2022 से 31 July, 2022 तक भरे गए थे.

Special BSTC Admit Card 2022 को 25 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आवश्यक डिटेल्स से ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर Online Examination में भाग सकते है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिन्टऑउट निकालक्र इसे परीक्षा सेंटर पर एक अन्य आईडेंटी प्रूफ के साथ लेकर जाना है.

Name of the ExamALL INDIA ONLINE APTITUDE TEST (AIOAT)
Session2023-25
Conduction AuthorityRehabilitation Council of India
Course NameSpecial BSTC
TypeAdmit Card
Special BSTC Admit Card Release Date25 August 2022
Release ModeOnline
Exam Date04 September 2022

Rajasthan Special BSTC Admit Card Exam Hall Ticket

स्पेशल बीएसटीसी परीक्षा तिथि को घोषित किया जा चुका है और यह परीक्षा देशभर में विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर ०४ सितम्बर २०२२ को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सिर्फ वही स्टूडेंट भाग ले सकते है जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान के एप्लीकेशन फॉर्म भरा था.

Rehabilitation Council of India द्वारा आयोजित हो रही इस परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. बिना एडमिट कार्ड के विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। एडमिट कार्ड के साथ स्टूडेंट्स को अपना एक वैलिड पहचान पत्र भी परीक्षा सेंटर पर लेकर जाना होगा तभी परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जायेगा।

Special BSTC Admit Card 2022 Rajasthan पर परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी दी हुई है। प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्टर पर स्टूडेंट्स को नियत समय तक पहुंचना है। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा एवं इसका रिजल्ट 08 सितंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा।

Also Check: BSTC 2023 Application Form

Details on rehabcouncil.co.in Admit Card 2023

जो विद्यार्थी स्पेशल बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2023 में भाग ले रहे है, उन्हें अपने एडमिट कार्ड पर डिटेल्स को चेक कर करना चाहिए। सभी आवेदक ध्यान दें कि एडमिट कार्ड पर उनके बारे में सारी डिटेल्स सही है। यदि प्रवेश पत्र में कोई गलत जानकारी प्रिन्ट हो गई है तो आवेदक समय रहते परीक्षा नियंत्रक से संपर्क कर इसे सही करवा सकता है।

स्पेशल बीएसटीसी 2023 परीक्षा के प्रवेश पत्र पर निम्न डिटेल्स को प्रिन्ट किया हुआ होगा:

  • Name of the conducting body
  • Name of the examination
  • Name of Candidate
  • Roll Number
  • Registration Number
  • Name of the Exam Center
  • Address of the Exam Center
  • Date and Time of Examination
  • Photo of Candidate
  • Signature
  • Important Instruction and guidelines

Special BSTC Admit Card 2023 in Hindi

ALL INDIA ONLINE APTITUDE TEST (AIOAT) में participate करने वाले अभ्यर्थियों के मन में सवाल आ रहा होगा कि Special BSTC Admit Card 2023 download कैसे करें. स्पेशल बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी हुई है एवं अभ्यर्थी इस स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है

  • सबसे पहले Rehabilitation Council of India की official website को ओपन करें
  • इसके बाद Applicant Login पर क्लिक कर registration number एवं password से login करें।
  • फिर Special BSTC Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब यह एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। इसका प्रिंटआउट निकल लें.

Special BSTC Admit Card 2023 Download link

Admit Card Release Date25 August 2022
Admit Card LinkDownload Here
Official Websitehttp://www.rehabcouncil.nic.in/

Special BSTC 2023 Important Exam Instructions

जो अभ्यर्थी स्पेशल बीएसटीसी परीक्षा 2023 में भाग ले रहे है, वे Rehabilitation Council of India द्वारा परीक्षा के लिए जारी निम्न Exam Instructions और guidelines को जरूर पढ़ लें:

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर निर्धारित समय तक ही पहुंचना है
  • निर्धारित समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी
  • अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लाना है
  • परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र को परीक्षा समय पूरा हुए बिना नहीं छोड़ सकते है
  • सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर अपने ऐप्लकैशन नंबर एवं पासवर्ड से ऑनलाइन परीक्षा के लिए लॉगिन करना है.

FAQs

Special BSTC Admit Card 2023 कब जारी होगा?

Special BSTC Admit Card को जल्द जारी किया जाएगा.

स्पेशल बीएसटीसी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

अभ्यर्थी स्पेशल बीएसटीसी 2023 एडमिट कार्ड को Rehabilitation Council of India की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

Special BSTC की परीक्षा कब आयोजित होगी?

Special BSTC 2022 परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर को होगा।

3 thoughts on “Special BSTC Admit Card 2023 स्पेशल बीएसटीसी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें