Skip to content

SSC GD Previous Year Question Paper PDF Download (in Hindi)

एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहाँ SSC GD Previous Year Question Paper उपलब्ध कराए गए है। परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी बेहतर exam preparation के लिए पिछले वर्षों के ssc gd previous year papers को use कर सकते है।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा भारत के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एआर में राइफलमैन के सामान्य ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा में देशभर से लाखों अभ्यर्थी भाग लेते है।

एसएससी जीडी परीक्षा 2022 का notification आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कांस्टेबल के 24369 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके माध्यम से लाखों उम्मीदवार एसएससी जीडी के खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने जा रहे हैं। अभ्यर्थियों की परीक्षा तैयारी में ssc gd last year question paper बहुत सहायक साबित होने वाले है।

Contents

SSC GD Previous Year Question Paper

SSC GD Previous Year Question Paper

SSC GD की पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों का चयन सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के माध्यम से किया जाएगा। इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और मेडिकल टेस्ट होगा। इन सभी में पास होने वाले अभ्यर्थी SSC GD की विभिन्न पोस्ट्स पर सलेक्ट किए जाएंगे।

छात्रों की सुविधा के लिए इस पेज पर हमने SSC GD Previous Year Question Papers को हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया है। छात्र अपनी सुविधा से जिस किसी भी भाषा का SSC GD Previous Year Paper pdf download करना चाहते है, कर सकते है और अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर बना सकते है।

SSC GD Exam Pattern 2022

PartsName of DisciplinesQuestionsMarks
Part-AGeneral Intelligence and reasoning2040
Part-BGeneral Awareness and General Knowledge2040
Part-CElementary Mathematics2040
Part-DEnglish/Hindi2040
Total80160

SSC GD Previous Year Paper Download

SSC GD परीक्षा का फुल फॉर्म Staff Selection Commision General Duty (GD) परीक्षा है। एसएससी जीडी परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह परीक्षा पात्रता मानदंड, वेतन और सुरक्षा बलों में काम करने से जुड़े गौरव के कारण एक बहुत एक लोकप्रिय परीक्षा है।

इस परीक्षा को विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे BSF, CISF, ITBP, CRPF, SSF इत्यादि में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। राष्ट्रीय लेवल की यह परीक्षा पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के लिए आयोजित की जाती है। SSC GD Exam को ऑनलाइन कंप्युटर पर conduct किया जाता है।

परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 10th पास होना जरूरी है। इसके साथ अन्य eligibility criteria को पूरा करने वाले अभ्यर्थी SSC की ऑनलाइन वेबसाइट पर Constable GD के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करते है।

अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न को समझने एवं पिछले वर्षों की परीक्षाओं में आए प्रश्नों को समझने के लिए SSC GD Previous Year Paper Download करना चाहते है ताकि वे जान पाएं कि आगामी परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते है।

SSC gd old paper

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रखा है एवं परीक्षा की तैयारी कर रहे है, वे SSC gd old paper को डाउनलोड करके निम्न फायदे उठा सकते है जो उन्हें परीक्षा में कई अभ्यर्थियों से आगे रख देगा।

  • अभ्यर्थी SSC gd old paper से परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझने में सक्षम होंगे।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई स्तर के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी।
  • ssc gd previous year question paper का अभ्यास करके पाठ्यक्रम के विषयवार वितरण का विचार प्राप्त करें।
  • अभ्यर्थी एसएससी जीडी के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के अभ्यास से परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन बेहतर कर सकते है।

SSC gd all 54 shift question paper pdf download

SSC GD की सभी शिफ्ट के प्रश्न पत्र (question paper) आगे उपलब्ध कराए गए है। अभ्यर्थी इन प्रश्न पत्रों के पीडीएफ़ को डाउनलोड कर प्रश्न पत्र में पूछे जा सकने वाले सवालों और परीक्षा पैटर्न को आसानी से समझ सकते है।

नीचे टेबल में साल 2021 में आयोजित की गई SSC GD परीक्षाओं के प्रश्न पत्र दिए गए है। अभ्यर्थी तीनों शिफ्ट के अलग-अलग तारीखों को हुए question papers का पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है।

SSC GD Exam DateShift 1Shift 2Shift 3
Nov 16DownloadDownloadDownload
Nov 17DownloadDownloadDownload
Nov 18DownloadDownload
Nov 22DownloadDownload
Nov 24DownloadDownloadDownload
Nov 25DownloadDownload
2021

नीचे टेबल में वर्ष 2019 में आयोजित की गई SSC GD Constable परीक्षाओं के previous year question papers दिए गए है। अभ्यर्थी अलग-अलग तारीखों को हुए तीनों शिफ्ट के ssc gd last year question papers का pdf download कर सकते है।

Exam DateShift 1Shift 2Shift 3
01 Mar 2019DownloadDownloadDownload
03 Mar 2019DownloadDownloadDownload
06 Mar 2019DownloadDownloadDownload
07 Mar 2019Download
08 Mar 2019DownloadDownloadDownload
11 Mar 2019DownloadDownloadDownload
11 Feb 2019DownloadDownloadDownload
12 Feb 2019DownloadDownloadDownload
13 Feb 2019DownloadDownload
14 Feb 2019DownloadDownloadDownload
15 Feb 2019DownloadDownloadDownload
18 Feb 2019DownloadDownloadDownload
19 Feb 2019DownloadDownloadDownload
21 Feb 2019DownloadDownload
22 Feb 2019DownloadDownload
2019

जो अभ्यर्थी वर्ष 2015 और 2012 में हुए SSC gd previous year question paper pdf को डाउनलोड करना चाहते है, वे नीचे दी टेबल से डाउनलोड कर सकते है।

SSC GD Exam YearShift 1Shift 2
2015DownloadDownload
2012DownloadDownload

SSC gd previous year question paper pdf in Hindi

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पिछले वर्षों में आयोजित हुए SSC gd के question paper पीडीएफ़ हिंदी भाषा में अपलोड कर दिए है। अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर अपनी परीक्षा तैयारी को एक नई धार दे सकते है।

हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी SSC gd previous year question paper pdf in Hindi में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी टेबल में उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

SSC GD Previous Year Paper PDF in HindiDownload Here

FAQs

SSC GD Question Paper का एग्जाम पैटर्न क्या है?

SSC GD के Question Paper में 100 प्रश्न आते है जो “प्रारंभिक गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, रीजनिंग और अंग्रेजी?हिंदी” से पूछे जाते है। परीक्षा का समय 90 मिनट होता है।

SSC GD previous year question paper पीडीएफ़ डाउनलोड कैसे करें?

SSC GD previous year papers के पीडीएफ़ को आर्टिकल में दिए लिंक से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

1 thought on “SSC GD Previous Year Question Paper PDF Download (in Hindi)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *