राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Uniraj BSc 2nd Year Syllabus 2023 को ऑनलाइन मोड में जारी किया है। बीएससी भाग 2 सिलेबस उन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। विद्यार्थी Rajasthan University BSc 2nd Year Syllabus 2023 को आगे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा हर साल सिलेबस को अपडेट किया जाता है एवं इसे शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाता है। जो विद्यार्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी या इससे जुड़े कॉलेजों में बीएससी सेकंड ईयर कोर्स में पढ़ रहे है, वे इस पेज से इस कोर्स के latest syllabus को पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।
Contents
Uniraj BSc 2nd Year Syllabus 2023
Uniraj BSc 2nd Year Syllabus 2023 विद्यार्थियों को कोर्स की रूपरेखा के बारे में बताता है. साथ ही सिलेबस में एग्जाम पैटर्न की भी जानकारी दी गई है कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे एवं प्रश्न पत्र कैसा आएगा। जो विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है, उन्हें सत्र की शुरुआत में ही सिलेबस को डाउनलोड कर लेना चाहिए।
राजस्थान विश्वविद्यालय एवं इससे एफिलिएटेड सरकारी/प्राइवेट कॉलेजों के बीएससी द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा एक ही सिलेबस जारी किया जाता है. इसी सिलेबस के आधार पर सालभर कॉलेजों में कक्षाएं चलती है एवं परीक्षाएं आयोजित होती है. स्टूडेंट्स सिलेबस की पीडीऍफ़ फाइल को आगे दिए लिंक से एक्सेस कर सकते है.
विद्यार्थी नीचे दी टेबल से राजस्थान यूनिवर्सिटी बीएससी पार्ट १ सिलेबस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है:
University | Rajasthan University |
Academic Session | 2023-24 |
Course | Bachelor of Science |
Year | Second Year (Part 2) |
Category | Exam Syllabus |
Status | Released |
Format | |
Download Link | available below |
Official Website | www.uniraj.ac.in |
See Also: Uniraj BSc 1st Year Syllabus 2023
Rajasthan University BSc 2nd Year Syllabus 2023
Rajasthan University BSc 2nd Year Syllabus 2023 को जारी कर दिया गया है. जो विद्यार्थी यूनिवर्सिटी या इससे एफिलिएटेड कॉलेजों से बीएससी द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहे है, वे सिलेबस को पीडीएफ़ फाइल में यूनिवर्सिटी की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।
बीएससी पास कोर्स के विद्यार्थियों को सभी सब्जेक्ट्स में न्यूनतम 36% अंक लाने जरूरी है। साथ ही यदि कोई प्रायोगिक विषय है तो उसे भी तय मापदंडों के अनुसार पास करना जरूरी है। यूनिवर्सिटी द्वारा इस कोर्स की परीक्षाएं यहाँ दिए गए सिलेबस के आधार पर होगी।
बीएससी सेकंड ईयर ऑनर्स कोर्स के स्टूडेंट्स को प्रत्येक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, प्रत्येक सहायक विषयों में न्यूनतम 36 प्रतिशत और ऑनर्स विषयों में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
How to Download Uniraj BSc Part 2 Syllabus
जो विद्यार्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी या इससे जुड़े किसी भी कॉलेज से बीएससी सेकंड ईयर कोर्स को कर रहे है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स से राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर अपनी परीक्षा के लिए सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए सिलेबस को डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी आगे उपलब्ध कराया गया है।
- राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद student corner में syllabus के लिंक पर क्लिक करें
- यहाँ पर UG & PG OF (ANNUAL /SEMESTER SCHEME) FOR SESSION 2023-24 के ऑप्शन को ओपन करें
- फिर UG Annual/Semester Syllabus में Faculty of Arts & Social Science के अंदर B.Sc Pass Course Part-II सिलेबस के लिंक को खोलें एवं अगले पेज पर सिलेबस पीडीएफ़ में डाउनलोड हो जाएगा।
नोट: जो विद्यार्थी यूनिवर्सिटी से B.Sc Pass Course Part-II की बजाय B.Sc Hons Part-II कोर्स कर रहे है, Uniraj B.Sc Hons Part-II Syllabus के ऑप्शन से सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड करें।
Rajasthan University B.Sc 2nd Year Syllabus PDF
FAQs
Rajasthan University B.Sc 2nd Year Syllabus को सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।
उनिराज बीएससी सेकंड ईयर सिलेबस 2023 को पीडीएफ़ फॉर्मेट में रिलीज किया गया है।