Skip to content

VMOU Assignment Submission Last Date 2024

All the students who are studying at Kota Open University, have to submit their assignment files before the Tee exam. We have given here all information and updates related to the vmou assignment last date 2024 January and December session.

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के जिन पाठ्यक्रमों में आंतरिक गृहकार्य / प्रोजेक्ट वर्क / सत्रीय कार्य / असाइनमेंट करने का प्रावधान है, उन सभी कोर्सेज में candidates को अंतिम तिथि से पहले सत्रीय कार्य को जमा करवाना अनिवार्य है, नहीं तो उनका परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।

VMOU Assignment Submission Last Date

vmou assignment submissiomn last date 2023

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के दोनों प्रवेश सत्र जनवरी और जुलाई में एडमिशन लेने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को एग्जाम देने से पहले असाइनमेंट यानि सत्रीय कार्य को करना जरूरी है। न सिर्फ असाइनमेंट को बनाना बल्कि इन्हें अंतिम तिथि से पहले क्षेत्रीय कार्यालय में सबमिट कराना भी आवश्यक है।

सभी कोर्सेज BA, BSc, bcom, bca, ma, msc, mca, diploma, mca etc. में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी 30% मार्क्स देती है तो असाइनमेंट्स आपके रिजल्ट स्कोर कार्ड को भी इम्प्रूव करते है।

जैसा कि आप जानते है कि कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में दोनों सत्रों के प्रवेश के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होती है तो दोनों सत्रों में assignment submit करने के लिए last date भी अलग-अलग होती है।

VMOU में दोनों सत्रों के लिए असाइनमेंट जमा करवाने की अंतिम तिथि निश्चित होती है यानि यूनिवर्सिटी के अकादमिक कैलेंडर के अनुसार ही असाइनमेंट्स को जमा किया जाता है।

अगर कोई स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के जुलाई सत्र में एडमिशन लेता है तो उसकी परीक्षाएं अगले साल जून में होती है और july session के assignment submit करने की लास्ट डेट 15 May होती है।

Apart from this, अगर किसी स्टूडेंट ने जनवरी सत्र में यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया है तो उसके annual exams दिसंबर में होते है। Januari session में admission लेने वाले स्टूडेंट्स को सत्रीय कार्य असाइनमेंट को 15 november से पहले जमा करना होता है।

नोट: यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा असाइनमेंट को जमा करवाने की अंतिम तिथि को कई बार बदल दिया जाता है या बढ़ाया जाता है तो इसकी अपडेट वेबसाइट के नोटिस सेक्शन में दी जाती है। अगर प्रोजेक्ट वर्क के सबमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी है तो इसकी अपडेट आप यहाँ नीचे देख सकते है।

VMOU Kota Sessional Work Submit Last Date

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा सभी कोर्सेज के सेशनल वर्क / असाइनमेंट्स को ऑफलाइन स्वीकार करती है। सभी स्टूडेंट्स को अपने असाइनमेंट्स को रीजनल सेंटर पर जमा करवाना होता है। यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी तक ऑनलाइन असाइनमेंट सबमिशन की कोई भी सुविधा नहीं दी गई।

ध्यान दें कि स्टूडेंट्स को vmou के term-end examinations से पहले assignment को submit करना जरूरी है। अगर वो ऐसा नहीं करते है तो उनके वार्षिक परीक्षा परिणाम को रोक दिया जाता है।

VMOU Assignment Important Dates 👇

UniversityVardhman Mahaveer Open University, Kota
January 2023 Session Assignment Last Date30 December 2023
Assignment Submission Last Date for January 2023 Session30 December 2023
Assignment Status Updation30 Days after Submission

Recent Update: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने January 2023 प्रवेश सत्र स्टूडेंट्स के लिए असाइनमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 January 2024 रखी गई है। अगर लास्ट डेट से रिलेटेड कोई भी अपडेट आती है तो हम उसे यहाँ पर अपडेट कर देंगे।

35 thoughts on “VMOU Assignment Submission Last Date 2024”

  1. Sir mere m.sc physics previous year 2022 ke assignment ki date nikal chuki hai or me apne assignment jama nahi karva Paya to kya mere assignment ab jama ho jayenge

  2. M.A.pre.hindi and BLIS k assiment paper pdf कैसे प्राप्त करे । सत्र जनवरी 2022

  3. Sir mera admission January,2022 mai additional Urdu mai huva tha but assignment kab se niklege and kab jama honge please tell me I. Darksha b.a additional Urdu

  4. राविकांत नागर

    सत्र जनवरी 2021 के एसिजमेंट की लास्ट डेट कितनी ही

    1. Sir mene July 2020 me bsc 1st year me admission liya tha .. lekin me assignment jmaa nahi krava pae .. please sir bataeye ab kb krva skte he

  5. sir mera Exam june 2018 me huaa tha me meraa assisment jama nahi karva paya hai es karan muje karan mera result rok diya gya hai es karan mujhe kya karna hoga taki mera result diya jaye. pls give me suggestions

      1. Sir Maine January 2020 m BA 1st year m admission liya tha… Exams hue nhi… Or assignment bhi jma nhi krvaye… To kya mujhe promote kiya jayega ya nhi… Or ab assignment jma kb krva skte h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें