Skip to content

VMOU BA 1st Year Syllabus 2024 PDF Books Download

अगर आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के बीए प्रथम वर्ष के छात्र है तो बीए कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आप यहाँ से vmou kota का ba 1st year syllabus डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए VMOU BA 1st Year Books की pdf भी नीचे दी गई है।

वर्ष 1987 में स्थापित वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी राजस्थान की एकमात्र डिस्टेंस एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाली यूनिवर्सिटी है जो स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और कई सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है।

इन कोर्सेज में से एक BA यानि Bachelor of Arts है जिसमें 10+2 करने के बाद प्रवेश लिया जाता है। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में साल में दो बार एडमिशन सत्र होता है और उसमें बीए कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है।

VMOU BA 1st Year Syllabus 2024

vmou ba 1st year syllabus books download

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से निम्न विषयों में बीए (Bachelor of Arts) के कोर्स को किया जा सकता है:

अर्थशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, हिंदी साहित्य, इतिहास, गणित, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, संस्कृति, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, जनसंचार, राजस्थानी, पत्रकारिता एवं कंप्यूटर साइंस, गाँधी एवं शांति अध्ययन, समाजकार्य एवं उर्दू।

इन subjects में स्टूडेंट ba pass course कर सकते है और कुछ subjects में ba hons भी किया जा सकता है।

Admission के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद जब एडमिशन स्टेटस validate हो जाता है तो स्टूडेंट्स vmou की ऑफिसियल वेबसाइट पर student one view से अपनी डिटेल्स देख सकते है। इसके अलावा वहां से सिलेबस भी डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके अलावा स्टूडेंट सीधे यहीं से ba 1st year study material download कर सकते है।

VMOU Kota BA 1st Year Books Download

वैसे तो VMOU में एडमिशन हो जाने के बाद तीन से चार महीने बाद students को डाक के माध्यम से study material यानि पाठ्यपुस्तकें भेज दी जाती है लेकिन यदि students इससे पहले अपनी बुक्स पढ़ना चाहते है तो यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन पीडीऍफ़ बुक्स भी उपलब्ध कराई जाती है।

इन पीडीऍफ़ बुक्स को स्टूडेंट्स कभी भी कहीं भी स्मार्टफोन, टेबलेट या लैपटॉप कंप्यूटर में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

आप नीचे दिए links पर जाकर अपने बीए फर्स्ट ईयर की बुक्स का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।

Subject CodeSubject NameDownload
QHDGeneral Hindipdf download
QESEnvironmental Studiespdf download
PS-01Foundation of Political Sciencepdf download
PS-02Indian Political Thinkerspdf download
EC-01Micro Economic Theorypdf download
EC-02Issues in Indian Economic Developmentpdf download
HI-01History of Indiapdf download
HI-02History of Rajasthanpdf download
MT-01Discrete Mathematicspdf download
MT-02Calculas and Differential Equationspdf download
MT-03Co-ordinate Geomatery and Mathematical Programmingpdf download
SO-01Introductory Sociologypdf download
SO-02Society in Indiapdf download
GE-01Physical Geographypdf download
GE-02Geography of Rajasthanpdf download
GE-03Practical Geographypdf download
PA-01Principles of Public Administrationpdf download
PA-02Public Administration in Indiapdf download
JM-01Computer Application and Cyber Mediapdf download
JM-02Communication and Development Communicationpdf download
ED-01Understanding Educationpdf download
ED-02Understanding Learnerpdf download
GP-01 Mahatma Gandhi: His Life and Workbook download
GP-02Peace Studiesbook download
EG-01Poetry and Dramabook download
EG-02Prose and Fictionbook download
HD-01Prachin evam Madhyakalin Kayvabook download
HD-02Katha Sahityabook download
UD-01Gair Afsanvi Nasrabook download
UD-02Urdu Gazalbook download
SA-01Natak, Katha, Sahitya, Chhand evam Alankarbook download
SA-02Bhartiya Sanskriti ke Tatv, Pad, Sahitya, Anuvad evam Vyakaranbook download
RJ-01Adhunik Rajasthani Gadh Sahityabook download
RJ-02Adhunik Rajasthani Padh Sahityabook download
PSY-01Psychological ProcessesDownload
PSY-02PsychopathologyDownload
HM-01Anatomy and PhysiologyDownload
HM-02Textile and Clothing CareDownload
HM-03PracticalDownload

Note: यदि डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करने से बुक डाउनलोड नहीं हो रही है तो स्टूडेंट्स download ऑप्शन पर थोड़ी देर प्रेस कर लिंक को new tab में खोलें, बुक अपने आप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।

अगर आपको VMOU BA 1st Year कोर्स के किसी subject का syllabus नहीं मिल रहा है तो comment के माध्यम से बताएं। हम आपको उसका पीडीऍफ़ लिंक उपलब्ध करा देंगे।

54 thoughts on “VMOU BA 1st Year Syllabus 2024 PDF Books Download”

    1. सर psychology की book download नही कर पा रहा हूँ, कृपया मेरी मदद करें जल्दी

  1. Sir BA FIRST YEAR SUBJECT ENGLISH HINDI P0LITICAL SCIENCE PUBLIC ADMINISTRATION SOCIOLOGY HAI. TOTAL BOOK KITNI HAI OR KITNE ASSIGENMENT FILE BANANI H

    1. Harshvardhan singh sankhala

      Sir m ba first year me mathematics English Literature and computer science ya Geography le sakta hu kaya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें