Skip to content

VMOU BA 1st Year Time Table 2023 Exam Date

VMOU Kota BA 1st Year Exam Date 2023: University officials have released the VMOU BA 1st Year Time Table 2022 on the official website. All the students of BA Part 1 keep in mind that the VMOU Kota BA 1st Year Exam Date is announced by the university a few days before the exam.

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा बीए प्रथम वर्ष टाइम टेबल 2023 जारी हो गया है। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट या इस पेज से कोटा ओपन का बीए फर्स्ट ईयर के एग्जाम टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते है।

Contents

VMOU BA 1st Year Time Table 2023

vmou ba 1st year time table exam date

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी राजस्थान के कोटा जिले में स्थित है। इसे कोटा ओपन यूनिवर्सिटी और VMOU Kota के नाम से भी जाना जाता है। VMOU द्वारा UG, PG & Diploma समेत कई प्रकार के courses को distance learning के माध्यम से कराया जाता है।

Under Graduate लेवल पर बीए यूनिवर्सिटी का सबसे पॉपुलर है। इस bachelor of arts प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स द्वारा हर साल सबसे ज्यादा admission लिए जाते है।

University द्वारा BA 1st Year के exam वर्ष में दो बार लिए जाते है। यह exam जुलाई एवं दिसम्बर माह में होते है। नोटिस करने वाली बात यह है कि यूनिवर्सिटी द्वारा बीए के इस परीक्षा schedule में कई प्रकार बदलाव भी कर दिया जाता है। यहाँ हमने कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के BA 1st Year Exam December 2022 के schedule के बारे में जानकारी दी है।

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए प्रथम वर्ष परीक्षा टाइम टेबल

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के बीए फर्स्ट ईयर में हजारों विद्यार्थी है जो यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम टाइम टेबल घोषित करने का इंतजार करते है क्योंकि एक बार परीक्षा तिथियों का पता चल जाने पर स्टूडेंट्स बीए फर्स्ट ईयर की subject wise अच्छे से preparation कर सकते है।

जिन स्टूडेंट्स ने जनवरी सत्र में ba 1st year admission लिया था, उनके December 2022 के exam date को यूनिवर्सिटी ने घोषित किया है। यह vmou ba part 1 time table 2023 को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर announce किया जाता है। इस एग्जाम टाइम टेबल का लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।

VMOU BA 1st Year Exam Date 2023

If you are pursuing BA 1st Year from Vardhman Mahaveer open university Kota, You are on the right webpage to know your exam timetable and dates because all students want to know the BA 1st year exam date sheet. University will release PDF files for vmou Kota BA Time Table 2023.

VMOU Kota has announced BA 1st year Exam Time Table 2023 at University’s Official Web Portal. It’s now not available to download online in pdf format. The exam dates for the bachelor of arts first-year exam are to start in June 2022. All BA 1st year subject paper exams will be held during this period of time.

Vardhman Open University Kota BA Part 1 Exam Date Sheet & Important Links

Here you can check VMOU BA 1st year exam date 2023 details. The exam dates are officially announced by Vardhman Mahaveer open university Kota.

UniversityVardhman Mahaveer Open University, Kota
CourseBachelor of Arts (B.A.)
Part/YearBA First Year
Exam SessionDecember 2022
Exam Dates31 January – 22 March 2023
Time TableDownload
Official Portalvmou.ac.in

How to Download VMOU Kota B.A. 1st Year Time Table 2023

कोटा ओपन विश्वविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के छात्र निम्न स्टेप्स को अपनाकर अपना बीए फर्स्ट ईयर एग्जाम टाइम टेबल 2023 डाउनलोड कर सकते है।

Step 1: स्टूडेंट्स को सबसे पहले वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट का नाम vmou.ac.in है।

Step 2: इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिए ऑप्शन examination सेक्शन में जाना है। यहाँ पर स्टूडेंट्स को Time Table Dec 2020 Exam का ऑप्शन मिलेगा।

Step 3: यूनिवर्सिटी की मैन वेबसाइट पर दिए एग्जाम टाइम टेबल के इस ऑप्शन पर क्लिक कर टाइम टेबल की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड किया जा सकते है। इसके अलावा स्टूडेंट ऊपर दी टेबल से डाउनलोड बटन से बीए फर्स्ट ईयर 2023 टाइम टेबल के पेज पर डायरेक्ट जा सकते है।

यह परीक्षा समय सारणी सभी कोर्सेज की vmou exam time table है यानि इसमें स्टूडेंट्स को अपने कोर्स की exam dates सब्जेक्ट कोड से ढूंढनी होगी। जैसे अगर आपके बीए फर्स्ट ईयर की history exam date को देखना है तो टाइम टेबल में HI-01 & HI-02 सब्जेक्ट कोड को खोजें। यह सब्जेक्ट कोड जिस date में लिखे होंगे, उसी दिन हिस्ट्री सब्जेक्ट का एग्जाम होगा।

अगर आपको VMOU BA 1st Year Exam Date Time Table 2023 से जुड़ा कोई सवाल या प्रश्न है तो कमेन्ट बॉक्स के द्वारा जरूर बताएं। हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी सहायता की जाएगी। इसके अलावा अगर आपका कोई दोस्त कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से बीए कर रहा है तो उसके साथ भी सोशल मीडिया के द्वारा यह परीक्षा टाइम टेबल जरूर शेयर करें।

31 thoughts on “VMOU BA 1st Year Time Table 2023 Exam Date”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें