Skip to content

VMOU BEd Entrance Exam Old Paper & Model Paper

We have provided here VMOU BED Entrance Exam Old Paper from previous years. All papers are available on the VMOU official website so candidates who are interested in getting admission to the VMOU BED Course can download the BED Entrance Exam Question Papers pdf.

अगर कोई अभ्यर्थी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से बीएड करना चाहते है तो इसके लिए उसे सबसे पहले कोटा ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को पास होना जरूरी है। बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने में previous years के papers बहुत हेल्प करते है।

Contents

VMOU BEd Entrance Exam Old Paper

vmou bed entrance exam old question paper download

कक्षा 6 से 10 का सरकारी अध्यापक बनने के लिए बीएड कोर्स एक योग्यता है। ऐसे में कई सारे कैंडिडेट्स जो किसी प्राइवेट स्कूल में अध्यापन का कार्य करवाते है या बीएसटीसी कर चुके है, वो कोटा ओपन से बीएड करते है।

कोटा ओपन से बीएड तभी कर सकते है, जब Entrance Exam पास हो और मेरिट लिस्ट नाम आये। इसके लिए VMOU B.Ed Entrance Exam में अच्छा स्कोर करना जरूरी है। इसमें अभ्यर्थियों के लिए reference books के साथ सबसे ज्यादा मददगार VMOU B.Ed Previous Years Question Papers है।

VMOU Kota B.Ed Entrance Exam Previous Papers Download

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा पिछले कई वर्षों से बीएड कोर्स करवाती आ रही है। ऐसे में कोई भी अभ्यर्थी पिछले सालों के इन प्रश्न पत्रों के माध्यम से अच्छी तैयारी कर सकते है।

हर साल अलग-अलग विषयों से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 30 से ज्यादा विषयों की परीक्षाएं आयोजित होती है। नीचे दिए links के माध्यम से आप vmou bed entrance exam old paper pdf को डाउनलोड कर सकते है।

Question BanksDownload
Previous Year PaperDownload
Model PaperDownload

पुराने वर्ष के कोटा ओपन बीएड प्रश्न पत्रों का फायदा

  • प्रश्नों के स्तर का पता चल जाता है
  • इस बात की जानकारी हो जाती है कि एग्जाम पैटर्न कैसा है और टाइम मैनेजमेंट कैसे करना है
  • प्रश्न पत्र को हल कर यह जाना सकता है कि अभ्यर्थी ने कितनी तैयारी की है
  • Subjects पर अपनी कमजोरी और मजबूती को जान सकते है

About VMOU B.Ed Course

Exam NameVMOU B.Ed Entrance Exam
Exam ModeOnline
Official Websitevmou.ac.in
Course Details of CourseCheck Here

अध्यापन के क्षेत्र में B.Ed एक दो वर्षीय योग्यता कोर्स है जिसकी फुल फॉर्म bachelor of education है हालाँकि VMOU से बीएड करने के लिए अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट मिलती है यानि यह पाठ्यक्रम किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम 2 वर्ष, अधिकतम 5 वर्ष में पूर्ण करना जरूरी है।

बीएड प्रवेश परीक्षा पेपर में कुल 5 parts होते है:

  1. मानिसक योग्यता (Mental ability)
  2. शिक्षण अभिक्षमता (Teacher Aptitude)
  3. सामान्य ज्ञान (General Awareness)
  4. हिंदी भाषा दक्षता (Hindi Language Proficiency)
  5. अंग्रजी भाषा दक्षता (English Language proficiency)

VMOU B.Ed Entrance Exam पास करने के बाद कोर्स में प्रवेश लेने के लिए शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जमा कराना आवश्यक है। VMOU B.Ed के प्रथम और द्वितीय दोनों वर्ष का शुल्क ₹26,880 है।

11 thoughts on “VMOU BEd Entrance Exam Old Paper & Model Paper”

  1. Isko keval government aur private m pdane vale teacher hi kr skte h yani jo vartaman m kisi school m teacher ka kary krta ho. iske liye anubhav prman ptr jma krna pdta h.

  2. मैं राजस्थान पुलिस में कार्यरत हूं. क्या मैं कोटा ओपन से b.ed कर सकती हूं?

    1. नहीं , क्योंकि कोटा ओपन से B.Ed करने वाला विद्यार्थी किसी भी विद्यालय में अध्यापन कार्य करवा रहा हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें