Skip to content

VMOU Kota BLIS Admission 2024 Last Date

VMOU BLIS Admission: जो स्टूडेंट कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से BLIS कोर्स करना चाहते है, वो यूनिवर्सिटी के अकादमिक साइकिल अनुसार इस कोर्स में प्रवेश ले सकते है। यहाँ आपको vmou librarian course admission 2024, kota university library course admission 2024 last date समेत पूरी जानकारी दी गई है।

vmou blis admission 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी जो कई प्रकार के कोर्सेज को ओपन लर्निंग के माध्यम से करवाती है, से bachelor of library and information science का कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल से माध्यम से जुलाई या जनवरी सत्र में एडमिशन लेना होता है।

VMOU BLIS Admission 2024

Vardhaman Mahaveer Open University अपने हर प्रवेश सत्र में blis admission लेती है। कोई भी स्टूडेंट्स जो इस कोर्स को करना चाहता है, eligibility होने पर प्रवेश ले सकता है।

Eligibility:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन (न्यूनतम त्रिवर्षीय)
  • किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट
  • ग्रेजुएशन के साथ पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिप्लोमा
  • ग्रेजुएशन के साथ पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र में दो वर्ष का कार्यानुभव
  • प्रोफेशनल विषयों में ग्रेजुएशन डिग्री।

Procedure:

  • वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में BLIS Admission सिर्फ ऑनलाइन मोड से होता है।
  • यूनिवर्सिटी का प्रवेश सत्र चालू होने पर आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जाएँ और ADMISSIONS पर क्लिक करें
  • फिर BLIS COURSE को choose कर सभी जानकारी सही तरीके से भरें और फॉर्म सबमिट कर दें
  • इसके बाद एडमिशन फीस को ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से भर दें
  • इस प्रकार आप vmou kota में blis course में admission ले सकते है।

Recent Update: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में January 2024 Session के लिए blis admission शुरू हो गए है। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जुड़ें रहें।

VMOU Kota BLIS Admission Last Date

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में BLIS कोर्स में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 March 2024 है। सभी स्टूडेंट्स अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना पहले ही अपना admission जरूर ले लें।

Important Information:

UniversityVMOU, Kota
Course NameBachelor of library and information science
Session2024-25
Form Opening Date
Official Websitevmou.ac.in
Last Date31 March 2024

अगर आपको इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो कमेन्ट करके जरूर बताएं। हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

66 thoughts on “VMOU Kota BLIS Admission 2024 Last Date”

  1. मैं एम लाइब्रेरियन कोर्स वर्धमान यूनिवर्सिटी कोटा से पढ़ना चाहता हूं मेरे पास टीचिंग अनुभव नहीं है क्या मैं कोर्स कर सकता हूं कृपया जल्दी बताने की कोशिश करें धन्यवाद

    1. लाइब्रेरियन कोर्स वर्धमान यूनिवर्सिटी कोटा से करना चाहता हूं क्या मै अभी फार्म भर सकता हुँ कृपया जल्दी बताने की कोशिश करें धन्यवाद

  2. सर मेरे bcom में 47% और mcom में 45% है, क्या में blis कर सकता हूं

    1. Sir mene blis 2022 January vmou s form bhra lekin practical ya exam s related koi information nhi h ….kya ap mujhe practical or exam k bare m batayenge

    1. January me blis ke addmission ho sakte h kya and sir agr hote h toh fir January se kb tk complete Hoti h please reply

  3. सर जी मेरी ग्रेजुएशन में 50% से कम है. क्या मैं कर सकता हु इस कोर्स को? प्लीज रिप्लाई

  4. Sir diploma in librarian science and technology ke liye Kota open kitni bar ek Saal me form nikalta hai …?

  5. सर जुलाई में फॉर्म भरेंगे तो फिर परीक्षा कब होगी

  6. I have done b.com graduation from Osmania University in 2004. Now can I pursue B.lis course from kota Open University.
    Because graduation I have done from different state (Osmania University)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें