Skip to content

VMOU BLIS Result 2023 Latest Update

जो विद्यार्थी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में BLIS के स्टूडेंट है, वो अपने एग्जाम देने के बाद vmou blis result 2023 का बेसब्री से इंतजार करते है। हमने यहाँ vmou kota blis exam result के बारे में पूरी जानकारी दी है।

BLIS exam result को यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है। ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से सभी स्टूडेंट्स जो पिछले एग्जाम में उपस्थित हुए थे, अपना blis result स्कॉलर नंबर के माध्यम से देख सकते है।

Latest Update: Vardhman Mahaveer Open University BLIS Exam Result जारी हो गया है। आप इस वेबपेज पर आगे दिए लिंक के जरिये अपने रिजल्ट को देख सकते है।

Contents

VMOU Kota BLIS Result 2023

vmou kota blis result

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा डिस्टेंस एजुकेशन हेतु कई कोर्सेज चलाती है। उनमें से एक BLIS यानि Bachelor in Library and Information Science है। इस कोर्स की Minimun Duration 12 Months है जबकि Maximun Duration 48 Months है।

VMOU Kota के last session examination में भाग लिए BLIS Student इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक के जरिये अपना result देख सकते है।

How to Check VMOU BLIS Result

Step 1: सबसे पहले कोटा ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल साइट vmou.ac.in पर जाएँ और Result Exam June 2021 के ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 2: अगले पेज पर Click Here for Detailed Results का ऑप्शन है, उस पर जाएं।

Step 3: अगले पेज पर आपको जिन-जिन exams का result जारी हो चुका है, उनकी लिस्ट मिल जाएगी। इस लिस्ट के नीचे Scholar Number दर्ज करने का ऑप्शन है। उसमें Scholar Number दर्ज करें, फिर Search Programme पर क्लिक करें।

Step 4: इसके बाद Programme को सलेक्ट करें (यहाँ BLIS) और Submit पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका vmou blis result शो हो जायेगा।

Note: अगर आप रिजल्ट नहीं देख पा रहे है तो Scholar Number के बीच डैश “-” का चिन्ह लगाएं। फिर submit पर क्लिक करें।

Important Links & Dates

University NameVMOU, Kota
Programme NameBachelor in Library and Information Science
Result Date
Official Websitevmou.ac.in
Direct LinkCheck Here

vmou blis revaluation result

अगर किसी स्टूडेंट के blis exam में किसी विषय में नंबर कम आये है या वो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो students के पास ऑप्शन होता है कि blis result के लिए revaluation के लिए apply कर सकते है।

revaluation apply करने के कुछ समय बाद इसका भी रिजल्ट जारी कर दिया जाता है।

VMOU द्वारा revaluation result की कई लिस्ट जारी की जाती है और हर लिस्ट में अलग-अलग courses सम्मिलित होते है। ऐसे में vmou का blis revaluation result जानने के लिए आपको मैन्युअली हर लिस्ट को चेक करना होगा।

हम आपको vmou revaluation result page का लिंक डायरेक्ट प्रोवाइड करा रहे है। इससे आप अपना revaluation यानि retotaling result को देख सकते है। यूनिवर्सिटी ने revaluation result भी जारी कर दिए है।

अगर आपके vmou blis result में backlog आ जाती है तो आप defaulter form भर उस एग्जाम में क्लियर कर सकते है।

अगर आपको vmou blis result देखने में कोई परेशानी आ रही है या आपको इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो comment करें। हम आपकी हर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

4 thoughts on “VMOU BLIS Result 2023 Latest Update”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *