We’ve provided here complete information about vmou Kota BSc admission 2022, application form, eligibility, fee details, last date and much more.
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा डिस्टेंस एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। इसमें UG, PG, डिप्लोमा और कई सर्टिफिकेट कोर्सेज करवाए जाते है।
Latest Update: VMOU July 2022 admission Session के तहत बीएससी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन चालू नहीं हुए है। Admission के लिए यूनिवर्सिटी में आवेदन करने की अंतिम तिथि यहाँ पर बता दी जाएगी।
Contents
VMOU KOTA BSC ADMISSION 2022

B.Sc यानि Bachelor of Science एक प्रमुख कोर्स है। इसे विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी 10+2 करने के बाद अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए कर सकते है।
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए साल में दो सेशन चलाये जाते है। पहला प्रवेश सत्र जनवरी में शुरू होता है जबकि दूसरा साल के मध्य यानि जुलाई में होता है। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से BSc करने के लिए जुलाई सत्र में प्रवेश लेना जरूरी है। यूनिवर्सिटी ने जनवरी सत्र में BSc के लिए admission बंद कर दिया है।
अगर आप science stream से 12th कर चुके है और ग्रेजुएशन के लिए आगे कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से बीएससी करना चाहते है तो आप vmou kota bsc 1st year form online भर सकते है। अगर आप पहले से VMOU के bsc student है तो BSc 2nd / 3rd Year Admission Form को last date का wait करने से पहले ही भर दें।
Eligibility Criteria for B.Sc Admission:
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान वर्ग से 10+2 हो या इसके समकक्ष कोई सर्टिफिकेट
- यूनिवर्सिटी के नियमानुसार Age Limit.
Important Note: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने बीएससी admission को जनवरी सत्र में बंद कर दिया है। अब बीएससी के प्रवेश फॉर्म सिर्फ जुलाई प्रवेश प्रक्रिया में भरे जाएंगे।
कोटा ओपन बीएससी फॉर्म कैसे भरें – How to Apply VMOU BSc Admission Form 2022
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में बीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्न documents पास में रखें:
- 10th Class Mark Sheet
- 12th Mark Sheet
- Passport Size Scanned Photo
- Signature
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- Caste Certificate
इन डाक्यूमेंट्स को तैयार रखने के बाद vmou bsc admission form भरने के लिए निम्न स्टेप्स अपनाएं:
Step 1: यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर First Year / Fresh Admission July 2022 के लिंक पर जाएँ।
Step 2: इसके बाद First Year Admission के सामने दिए ऑप्शन Apply Now पर क्लिक करें।
Step 3: अगले स्टेप में आपको अपना कोर्स B.Sc सलेक्ट करना है और सभी डिटेल्स जैसे नाम, पता, नंबर, मार्कशीट, एग्जाम सेंटर, सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन इत्यादि डालनी है और फॉर्म submit कर देना है।
Step 4: स्टेप 3 करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। उस रजिस्ट्रेशन नंबर और Date of Birth से Log In कर फीस भर दें।
इस प्रकार आप कोटा ओपन यूनिवर्सिटी का बीएससी एडमिशन फॉर्म भर सकते है।
VMOU Kota BSC Admission Process July 2022
यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर बीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यह न समझें कि आपका एडमिशन हो गया है क्योंकि एडमिशन फॉर्म के वेरिफिकेशन होने के बाद ही होगा।
इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करने के बाद समय-समय पर यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर Track Admission Status के जरिये अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से बीएससी एडमिशन को ट्रैक करते रहें।
जब एडमिशन फॉर्म वेरिफिकेशन हो जाता है तो यूनिवर्सिटी की तरफ से स्कॉलर नंबर जारी कर आपका एडमिशन कन्फर्म कर दिया जाता है।
VMOU BSc Admission 2022 Last Date
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी की बीएससी एडमिशन सत्र July 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07/12/2021 जारी नहीं हुई है।
University | VMOU KOTA |
Course | B.Sc |
Admission Mode | Online Form |
Admission Form Starting Date | 01 July 2022 (expected) |
Last Date | — |
Official Website | vmou.ac.in |
Direct Link | APPLY NOW |
If You have any queries regarding VMOU Kota BSC Admission 2022, Please comment down below. We will reply to you as soon as possible.
Bsc 1st year k form fill krne ki date bad sakti h Ky plss reply
Sir mene dlis me form bhara h mera admission hua kya
Sir plz reply I have a query ki BSC 3 years ki fees kitni hai
Subject Combination konsa rakhna hai? Uske anusar BSc ki fees alag-alag hai.
पाठ्यक्रम
Sir I have completed my B.SC 1 year regular two year ago from JNVU and now I want to continue my graduation with open kota university .
is it possible??
Sir mere bsc karni hai kota opan se to mai regular Jana hoga kya college
kota open men regular nhi jana hota h
Last date m koi extension nhi h kyaa
एडमिशन फॉर्म में नॉर्मल bsc का कोई ऑप्शन नहीं है मुझे bsc in pcb के लिए प्राइवेट फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी की आवश्यकता है जल्द ही मुझे फॉर्म ईमेल करें ।