Skip to content

VMOU BA Admission 2024 शुरू: Application Form, Last Date, Fee

VMOU BA Application Form 2024, VMOU Kota BA Admission, Eligibility, Form Apply Last Date, Syllabus & Exam Pattern at vmou.ac.in. Here We have provided full information about Kota Open BA Admission January 2024

Vardhman Mahaveer Open University, Kota कई अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाती है जिनमें से एक Bachelor of Arts (B.A.) है जिसे बाहरवीं पास करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स द्वारा अंडर ग्रेजुएट डिग्री पाने के लिए किया जाता है। हमने यहाँ कोटा ओपन बीए एडमिशन 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Latest Update: VMOU January 2024 admission Session has started from 01 January 2024. यूनिवर्सिटी ने बीए में एडमिशन लेने की तिथि जारी कर दी है एवं आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है। Read full article for complete information of vmou ba admission January 2024 session updates.

Contents

VMOU KOTA BA ADMISSION 2024

VMOU KOTA BA ADMISSION 2024

वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी राजस्थान की एकमात्र डिस्टेंस एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाली ओपन यूनिवर्सिटी है। पहले इसका नाम कोटा ओपन यूनिवर्सिटी था जिसे बदलकर अब वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी, कोटा कर दिया गया है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी। यह UG, PG & Diploma के विभिन्न Courses करवाती है। इसमें प्रवेश के लिए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाते है।

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के साल 2024 के July Session के फॉर्म भरना अभी तक शुरू नहीं हुए है। अगर आप 12th कर चुके है और आगे ओपन यूनिवर्सिटी से बीए करना चाहते है तो आपको BA 1st Year Form जल्द से जल्द भर देना चाहिए। यदि आप पहले से VMOU के छात्र है तो BA 2nd / 3rd Year Form को last date का wait करने से पहले fill कर दें।

Eligibillity for BA Admission

  • अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास हो या उसके पास अन्य कोई समकक्ष एग्जाम सर्टिफिकेट हो
  • Age Limit यूनिवर्सिटी नियम के अनुसार हो।

VMOU Kota BA Admission Process

VMOU Kota के BA Admissions का Process निम्न प्रकार है:

  1. यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रवेश सत्र के लिए विज्ञप्ती जारी की जाती है। इसके बाद एडमिशन शुरू होते है
  2. आपको अपने कोर्स जैसे बीए करना चाह रहे है तो बीए के लिए फॉर्म अप्लाई करना पड़ता है।
  3. इसके बाद अभ्यर्थी का फॉर्म वेरिफिकेशन होता है, फिर उसे यूनिवर्सिटी की तरफ से स्कॉलर नंबर जारी कर एडमिशन कन्फर्म कर दिया जाता है।

कोटा ओपन बीए फॉर्म कैसे करें – How to Apply VMOU BA Exam Form 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में बीए का फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप्स अपनाएं:

  • ऑफिसियल वेबसाइट vmou.ac.in पर विजिट करें
  • इसके बाद First Year / Fresh Admission January 2024 लिंक पर जाएं
  • इसके बाद Apply Now पर क्लिक करके सभी terms & conditions को पढ़कर, स्वीकार कर Next पर जाएँ
  • इसके बाद जो नेक्स्ट फॉर्म खुलेगा, उसमें अपनी पूरी डिटेल्स को भरें। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और Date of Birth से Login कर फीस पे कर दें।

अब आपका बीए फॉर्म भर चुका है, कुछ समय बाद फॉर्म चेक होने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर स्कॉलर नंबर प्राप्त होगा। उससे आप अपने एडमिशन, कोर्स के बारे में सभी जानकारी देख सकेंगे जैसे स्टडी मटेरियल, परीक्षा तिथि, practicals etc.

Vardhman Open University Kota BA 1st Year Admission Last Date

University NameVMOU, Kota
Session2023-24
Form Starting Date
Form Filling ModeOnline
Official Websitevmou.ac.in
LAST DATE31 March 2024
Admission Form LinkCLick Here

Kota Open Admission January 2024 (प्रवेश सत्र July 2023) हेतु एडमिशन लेने यानि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 March 2024 है।

सुनिश्चित करें कि आप Last date से पहले ही अपना बीए का फॉर्म भर रहे है क्योंकि कई बार Last date के दिन वेबसाइट technical problems & high traffic के कारण जाम हो जाती है तो फॉर्म अप्लाई नहीं हो पाता है।

Check Out: VMOU Kota B.Sc Admission 2024

Kota Open फॉर्म भरने के बाद स्कॉलर नंबर कब प्राप्त होता है

फॉर्म अप्लाई करने के लगभग एक से दो महीने के अंदर स्कॉलर नंबर जारी हो जाता है। अगर फॉर्म रिजेक्ट होता है तो उसे आप साइट पर दिए ऑप्शन Track Application से ट्रैक कर सकते है। इसमें फॉर्म रिजेक्शन का कारण भी बताया जाता है जिससे आप फॉर्म करेक्शन कर reapply कर सकें।

कोटा ओपन बीए परीक्षा कब होती है

जनवरी प्रवेश सत्र की परीक्षा दिसंबर माह में जबकि जुलाई प्रवेश सत्र की परीक्षा अगले साल जून में होती है। प्रायोगिक परीक्षाओं के नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी होते है, उन्हें चेक करते रहें।

कोटा ओपन के क्षेत्रीय केंद्र (Regional Centers) कहाँ-कहाँ है

राजस्थान में कोटा ओपन के 7 क्षेत्रीय केंद्र है। यह जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा उदयपुर और भरतपुर में है।

Kota Open University BA Admission 2024 FAQs

VMOU BA Admission 2024 Date कब जारी होगी?

VMOU BA Admission 2024 के लिए एडमिशन शुरू हो गए है।

Kota Open University BA 1st year Admission 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

विद्यार्थियों के लिए Kota Open University BA 1st year Admission 2024 के लिए आवेदन करने का सम्पूर्ण प्रोसेस आर्टिकल में दिया गया है।

Kota Open University BA 1st year Admission Fees कितनी है?

Kota Open University BA 1st year Admission की फीस 4500 रुपये है।

What is the VMOU Kota BA Admission Last Date 2024?

31 March 2024

क्या फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद फीस जमा करवा सकते है?

हाँ, यदि आपको रजिस्ट्रशन नंबर प्राप्त हो गया है तो आप अंतिम तिथि से पहले कभी भी अपनी फीस pay कर सकते है।

If You have any questions regarding VMOU Kota BA Admission 2023, Please comment down below. We’ll reply quickly to your query.

53 thoughts on “VMOU BA Admission 2024 शुरू: Application Form, Last Date, Fee”

    1. Mene July 2017 me admission liya tha kisi vajah se exam nhi de paya ab me b.a. gradution karna chahta hu ho jayega kiya please help me

    1. Vmou se kitne saal me BA pass kar sakte hai validity 3 saal me digree Puri nahi karne par raddh to nahi hoti please jankari dijiye

  1. क्या यहां कोटा ओपन आए 12वी पास के बाद reet का फॉर्म भर लकते है क्या

  2. कोटा ऑपन की मार्कशीट तीन साल से एक साथ आती है या हर साल मिलती है

  3. मुझे कॉलेज में फॉर्म भरना है मुझे बीएससी की पढ़ाई करनी है

  4. तोगा राम

    क्या बी ए फर्स्ट ईयर की डेट आगे बढ़ेगी 25 सितंबर से

  5. Sir b.a. फर्स्ट ईयर के फॉर्म कब से शुरू और लास्ट डेट कब है और फीस कितनी है I am a student jhadol(ph) udaipur Rajasthan

  6. करिश्मा

    यदि फस्ट ईयर ओर सेकंड ईयर किसी और यूनिवर्सिटी से की है तो क्या सिर्फ फाइनल ईयर कोटा यूनिवर्सिटी से कर सकते है???

    1. SUSHIL KUMAR SHARMA

      क्या कोई B.SC.पास स्टूडेंट यहां से हिस्ट्री से एडिशनल B.A. कर सकता है

      1. यदि फस्ट ईयर किसी और यूनिवर्सिटी से की है तो क्या second ईयर कोटा यूनिवर्सिटी से कर सकते है???

  7. July session ki form bharne ki dates to nikal chuki hai.
    Kya mujhe 2nd year ke liye session January 2021 me form bharna hoga ?

  8. मुकेश बुरडक

    मुझे late date में फॉर्म फील करना है तो क्या करे
    BA 1st year 992***986***6832

    1. अभी एडमिशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट निकल गई है। जनवरी सेशन में अपना फॉर्म भरें।

  9. बीए फर्स्ट ईयर की form फीस कितनी है, रेगूलर नहीं है छात्रवृति आती है या नहीं सन् 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें