Skip to content

कोटा ओपन से बीएड कैसे करें, योग्यता, पाठ्यक्रम, फीस की जानकारी

ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अधिकतर अभ्यर्थी बीएड करते है। जो अभ्यर्थी रेगुलर बीएड नहीं करना चाहते है, उनके लिए हमने इस लेख में जानकारी दी है कि कोटा ओपन से बीएड कैसे करें, VMOU Se Bed Kaise Kare?

बीएड यानि बैचलर ऑफ़ एजुकेशन शिक्षक बनने के लिए एक योग्यता है। हर कोई अभ्यर्थी सीधे बीएड नहीं कर पाता है। ऐसे में वो ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड करना चाहते होते है। उनके लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा बीएड हेतु एक उचित विकल्प है।

Contents

कोटा ओपन से बीएड कैसे करें

vmou se bed kaise kare, कोटा ओपन से बीएड कैसे करें

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा डिस्टेंस एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाली राजस्थान में स्थित ओपन यूनिवर्सिटी है। इसमें अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और अन्य कई प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्सेज को स्टूडेंट्स घर बैठे distance learning के माध्यम से कर सकते है।

बीएड भी कोटा ओपन के कोर्सेज की लिस्ट में सम्मिलित है लेकिन इसे करने के लिए अभ्यर्थी को यूनिवर्सिटी की कुछ शर्तों को मानना होगा तभी वो वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से बीएड कर पायेगा।

ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड करने के कई कारण हो सकते है. यह निम्न हो सकते है:

  • पहले BSTC कर ली हो और अब रेगुलर बीएड नहीं करना चाहते है ,
  • BSTC करने के बाद प्राइमरी स्कूल में सरकारी नौकरी कर रहे है,
  • प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है और जॉब नहीं छोड़ सकते है,
  • कुछ अनुभवी यानि बड़े शिक्षक जो पहले BSTC या अन्य किसी योग्यता से सरकारी शिक्षक बन गए थे, अब प्रमोशन पाने के लिए बीएड करना चाहते है etc.

जो भी अभ्यर्थी VMOU से BED करना चाहते है, उनके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल Official Notification जारी किया जाता है। इस नोटिफिकेशन में कोटा ओपन से बीएड का आवेदन करने, योग्यता, फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट्स, प्रवेश परीक्षा, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी होती है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा कराया जाने वाला बीएड कोर्स NCTE & UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है यानि यह भी अन्य रेगुलर बीएड कोर्सेज के बराबर है।

कोटा ओपन से बीएड करने के लिए अभ्यर्थियों को पहले बीएड प्रवेश परीक्षा को पास करना आवश्यक है। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में नाम आने पर ही बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है।

VMOU से बीएड करने के लिए योग्यता

vmou द्वारा कराये जाने वाले बीएड कोर्स की अवधि दो साल है। इसमें प्रवेश पाने के लिए निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है:

  • वर्तमान में किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हो
  • bstc, deled या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया हुआ हो
  • UG या PG में न्यूनतम 50% अंक हो।
  • इसके अलावा आरक्षण नियमों के अनुसार आरक्षण में छूट रहेगी।
  • शिक्षण प्रमाण पत्र देना आवश्यक है

अगर आप कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड करने हेतु इन योग्यताओं को पूरा करते है तो आप बीएड का प्रवेश परीक्षा फॉर्म भर सकते है।

प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद न्यूनतम 2 वर्ष एवं अधिकतम 5 वर्ष में बीएड कोर्स को कर सकते है। बीएड की दो वर्षों की कॉउंसलिंग फीस 53760 रूपए है जिसे दो किश्तों के रूप में जमा करना होता है।

VMOU बीएड प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम

vmou की bed entrance exam में 5 मुख्य भाग होते है जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न 03 अंकों का होता है और कुल पेपर 450 अंकों का होता है।

  1. मानसिक योग्यता (Mental Ability)
  2. शिक्षण अभिक्षमता(Teacher Aptitude)
  3. सामान्य ज्ञान (General Awareness)
  4. हिंदी भाषा दक्षता (Language Proficiency Hindi)
  5. अंग्रेजी भाषा दक्षता (Language Proficiency english)

बीएड प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।

यह भी देखें: VMOU Kota B.Ed Entrance Exam Old Papers

कोटा ओपन से बीएड करने के लिए आवदेन कैसे करें

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड करने के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाता है।

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए हर साल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाते है। अगर आप बीएड करने के लिए एलिजिबल है तो आप बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

VMOU Kota द्वारा साल में एक बार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है। सभी आवेदन ऑनलाइन मोड में होते है यानि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी तरह से ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकता है।

UniversityVMOU, Kota
CourseB.Ed
Official Websitevmou.ac.in
बीएड ऑफिसियल विवरणिका 2024-26डाउनलोड
कोटा ओपन से बीएड करने की फीस कितनी है

vmou से bed करने की प्रथम वर्ष की फीस 26880 रुपए और द्वितीय वर्ष की फीस 26880 रुपए है।

क्या बीएसटीसी करने के बाद कोटा ओपन से बीएड कर सकते है

हाँ, bstc करने के बाद कोटा ओपन बीएड कोर्स कर सकते है लेकिन इसके लिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर होना जरूरी है

VMOU Kota में बीएड की कितनी सीटें है

कोटा ओपन में हर साल बीएड के लिए 500 सीटें है। इनमें से कुछ सीटें आरक्षित होती है।

If you have any questions in your mind regarding the VMOU BED, then comment down below. We’ll reply to you as fast as possible.

100 thoughts on “कोटा ओपन से बीएड कैसे करें, योग्यता, पाठ्यक्रम, फीस की जानकारी”

  1. Sir mene 1998 me bstc karke 2007 me 3rd teacher lga hun or shekshik yogyata 10+2 है।abhi B.Ed karna chahta hun,jabki BA nahi ki he,kya men vmou kota se patrachar se B.Ed kar sakta hu. please uchit salah den

  2. क्या बीटेक /बी एच एम एस के विद्यार्थी जो शिक्षण कार्य से जुड़े हैं बीएड कर सकते हैं।

  3. Sir me ITBP force (paramilitary force) me hu or mujhe open b.ed karni hai me s.c category me hu mere b.com me 48.98% or m.com me 50% hai kya me b.ed ker sakta hu

  4. Sir me drawing subject se lecturer hu or mene bstc / deled bhi nahi kar rakhi hai , kya me b Ed kar sakta hu

  5. Sir m bsf me HC k post pe job kr rha hu BA me 44% obc male candidate or MA 1st me 46 or final running h m VMOU se B.ed kr skta hu kya

    1. मैं इंडियन आर्मी में पोस्टेड हूँ, तो क्या म भी BEd non-college कर सकता हूँ| और क्या मुझे भी कोई आरक्षण दिया जाएगा |

      1. Sir b.ed k parvesh form ki date kya h. Rajasthan ki mulnivas mahila b.ed kaise kr sakti h scholarship mil sakti h kya.

    1. मेरा हाल ही में reet exam पास हुआ हैं अभी posting प्रक्रियाधीन हैं मैं obc widow हूँ और इसी सेशन से प्राइवेट b ed करना चाहती हूँ कृपया guide करें

  6. Kanhaiya Lal Purohit

    मेरे BA और MA में 50 % से कम नंबर हैं और deled कर रखा है अब में पत्राचार से B ed करना चाहता हूं सलाह चाहिए?

  7. में विद्यालय सहायक पद पर हु स्नातक कर ली है क्या बी एड कर सकता हूँ

  8. Sir mene delhi university se b.a kr rakhi h aur abhi me vmou university se m.a kr rhi hu to mai after m.a b.ed kr sakti hoon vmou se

  9. यतेंद्र सिंह

    Sir मुजे बीएड करनी है फॉर्म कब निकलेगे मुजे कैसे सूचना मिलेगी

    1. श्रीमान मैं एक लेवल1 सरकारी टीचर हूं मेरे BA मे 48 % हैं और MA में 55 % है और मेरी आयु 55 वर्ष है क्या 55 वर्ष की आयु में भी B.Ed कर सकते हैं

  10. देवीलाल कटारा

    सर् में पंचायती राज में एलडीसी पद पर कार्यरत हु तो क्या में बीएड कर सकता हु
    अगर नही तो दूसरा सॉल्युशन कोई है

    1. आप किसी अन्य ओपन यूनिवर्सिटी (भोज यूनिवर्सिटी) से बीएड कर सकते है।

  11. Sir me pravite school me teaching karte hua 8 year hoge h. Or mene m.com ki study kar rakhi h.
    Kya me b. Ed kar skhta ho. Apki University se.

      1. सर मैंने BA फाइनल vmou से ही की है, क्या अब में बीएड vmou से कर सकता हूं?

  12. Mere vmou se MA chal rahi hai to kya mai MA ke sath b.ed kar sakta hu ya phir MA complete hone ke baad hi kar paunga

  13. Sir b.a.me 44.65 and m.a. me 50% he and sath me private school me job kar ta hu kya me vmou se bed kar sakta hu please reply…..

  14. Me railway me hun Helper ki post par kya Aur maine B.A. bhi kar rakhi hain kya me nokri ke satha satha b.ed kar sakta hun kya please reply

  15. Kota bed entrance exam साल में दो बार होता है क्या जी please suggest me

  16. सर मैं वर्तमान में प्राइवेट विद्यालय में 12वीं तक हिन्दी पढ़ाता हूं मुझे ओपन बीएड करनी है

  17. सर मै 10 साल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हू ओर बीए हूं तथा एस सी केटेगरी मे आती हूं क्या मै बी एड कर सकती हूं?

  18. Sar main railway karmchari ho aur main BA
    nahin kar Paya hun lekin private Vidyalaya Mein 7 year ka padane ka Anubhav Hai To Main Sar kya bed kar sakta hun please aap bataye

  19. श्रीमान जी मैं वर्तमान में कृषि विभाग राजस्थान में कृषि पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत हूँ. मैं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से बीएड डिग्री कर सकता हूं या नहीं, बताने की कृपा करें

    1. 2021 के notification के अनुसार तो नहीं कर सकते पर आप 2022 के बीएड notification जारी होने का इंतजार कर सकते है।

  20. Sir मेरे BA में 48% Ews है मै एक प्राइमरी सरकारी टीचर हूं बीएसटीसी है मेरे को बीएड करनी हो जाएगी क्या sir

  21. Mera name Rajkumar nagar me 2 year bed karna chahta hu or me private school job karta hu kiya me apke vmou kota open se bed kar sakta hu kya?

  22. लोकेश कुमार

    सर
    मैं वर्तमान में राजस्थान पुलिस मे कॉन्टेबल के पद पर कार्यरत हु BA कर रखी है और टीचिंग एक्सपीरियंस नही है तो क्या मैं vmou से Bed कर सकता हूं क्या ?

  23. सर मैं वर्तमान में पुलिस कर्मी की नौकरी कर रहा हूं. क्या मैं बीएड कर सकता हूं?

  24. लक्ष्मण लाल मीणा

    मै BSTC करने के बाद मैं सरकार अध्यापक बन गया. अब मैं BED करना चाहता हूँ लेकिन मैंने BA नही किया, क्या मैं BED कर सकता हूँ?

    1. बीएड करने के लिए कोई भी graduation डिग्री (बीए/बीएससी/बीकॉम) का होना जरूरी है।

  25. अनिल कुमार

    Bsc में zoology, botany,computer subject है। Bstc की हुई है सरकारी स्कूल में शिक्षक है तो वह B.ed कर सकता है क्या उसे B.ed में कौन कौन से subject लेने होंगे (zoology+botany) को एक ही सब्जेक्ट मानते हैं और कम्प्यूटर को सब्जेक्ट में नहीं मानते हैं तो दूसरा सब्जेक्ट कौनसा लेना होगा इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कृपया करें

  26. सर BA में अंक में 40% ही है तो क्या मैं B.Ed कर सकता हूं क्या

        1. BED के लिए graduation जरूरी है। अगर आप VMOU से करना चाहती है तो इसके लिए आपका वर्तमान में किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में शिक्षक होना जरूरी है।

          1. Lekin sir meri to shadi ho gyi or abhi m kisi bhi school me nhi pdha rhi hu. fir m kaise kru or mujhe b.ed krni jruri h

            1. Ramesh chand meena

              Sir ji Mere BA VA MA complete he Par bstc ya deled nahi he to kiya me open se bed Kar sakta hu Kiyuki sir ji Me Savach priyojana me sixa sahyogi ke rup me karyrat hu

        1. बगताराम

          मैं सरकारी टीचर हूं और ओ.बी.सी (OBC हूं| BA में 43% है. क्या मैं बीएड कर सकता हूं?

    1. बीएड प्रवेश परीक्षा के पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए

        1. Sir me Ek bstc government teacher hu or me widow Kota se hu or meri BA me 42% h to kya me kota open se bed kar sati hu plz mujhe bataye

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *