Skip to content

VMOU Librarian Diploma Admission 2024 Last Date

Get complete information about VMOU DLIS Admission 2024, eligibility, and procedure. Also, we have provided here the VMOU Librarian Diploma Admission 2024 Last Date & other important information about the diploma in library and information science of VMOU Kota.

DLIS यानि Diploma in Library and Information Science वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा कराए जा रहे courses में से एक है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी को VMOU के नाम से भी जाना जाता है। VMOU द्वारा वर्तमान में UG, PG, DIPLOMA & CERTIFICATE के कई courses को distance learning के माध्यम से कराया जाता है।

Eligible candidates यूनिवर्सिटी के January 2024 सेशन में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से admission ले सकते है। admission के बाद स्टूडेंट्स को सिर्फ practical & exam देना होगा। इसके अलावा वो कहीं भी रहकर इसकी तैयारी कर सकते है या कोई पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते है। VMOU Kota के librarian diploma में admission लेने से पहले यहाँ दी पूरी जानकारी को पढ़ लें।

VMOU Librarian Diploma Admission 2024

VMOU Librarian Diploma Admission

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे है Diploma in Library and Information Science कोर्स की अवधि 12 Months है। हालांकि स्टूडेंट्स को maximum तीन साल के अंदर इसे पास करना जरूरी है। इसकी फीस ₹3,500 है जिसे स्टूडेंट को online admission form submission के दौरान जमा करवाना होता है।

Eligibility:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण (12 वीं पास) या इसके समकक्ष
  • किसी भी ओपन यूनिवर्सिटी से बी.ए.पी. या बी.एस.सी.पी. या बी.सी.पी. उत्तीर्ण
  • 1989 तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड. अजमेर से हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण।

ऊपर दी गई में से कोई भी एक योग्यता होने पर candidate वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी kota के librarian diploma program में admission ले सकता है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में सभी admission सिर्फ ऑनलाइन मोड में होते है। DLIS का admission लेने के लिए online form भरना होगा। इसके लिए यह process फॉलो करें:

  • वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जाएँ और First Year / Fresh Admission January 2024 पर क्लिक करें
  • इसके बाद यूनिवर्सिटी में admission के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए हुए है और उन्हें पढ़ें एवं next जाएं
  • उसके बाद Online Admission Form खुलेगा, उसमें अपनी पूरी डिटेल भर दें.
  • इसके बाद 3500 + 100 रूपए (Prospectus Fee) का भुगतान कर दें.

इस प्रकार आपका vmou kota में dlis course में admission हो चुका है लेकिन इसे confirm न समझें क्योंकि यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन फॉर्म को चेक किया जाता है और स्कॉलर नंबर जारी किया जाता है. स्कॉलर नंबर जारी होने के बाद ही एडमिशन कन्फर्म माना जाता है।

ALSO CHECK – VMOU BLIS Admission 2024

vmou dlis admission 2024 last date

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा librarian diploma admission के लिए हर साल जनवरी और जुलाई में प्रवेश लिए जाते है। अब January 2024 के लिए एडमिशन शुरू है।

VMOU librarian diploma admission 2024 last date 31 March 2024 है. जो भी स्टूडेंट dlis course में admission लेना चाहता है, अंतिम तिथि का wait किये बिना एडमिशन ले लें.

UniversityVMOU, Kota
SessionJanuary 2024
Name of the CourseDiploma in Library & Information Science
Admission Form Starting Date
Last Date to Submit Form31 March 2024
Official Websitevmou.ac.in

अगर आपको librarian diploma course kota open university admission से रिलेटेड कोई भी प्रश्न है तो कमेन्ट करके बताएं। हमारी टीम आपकी हर संभव मदद करेगी।

115 thoughts on “VMOU Librarian Diploma Admission 2024 Last Date”

    1. उमेश सोलंकी

      सर जी मै लाइब्रेरियन कोर्स करना डिप्लोमा करना चाहता हूं मैं कब और कब से कब और कैसे फॉर्म भरे जा रहे हैं कृपया बताएं

  1. Sir me 12 pass 87.20 marks ke sath me librarian course karma chahti hu me commerce se hu to me Kya ye ker Shakti hu kya

  2. Sir kya out of state ke students kar sakte h yah course.. ? Girls ke liye fees kya h or jaruri documents ke bareme b bataiye pls

  3. नमस्ते सर मैंने अभी फरवरी 2023 में फॉर्म भरा था क्लास कब से स्टार्ट होगी और प्रैक्टिकल कब से होंगे और एग्जाम कब होंगे इनके बारे में जानकारी दीजिए !! और जो एडमिशन फॉर्म भरा है क्या उसको भी जमा करवाना पड़ेगा या अपने पास ही रखना पड़ेगा हैंडसेट की जानकारी चाहिए मुझे

  4. Sir मेने 2020 में फॉर्म भरके exam भी दी थी लेकिन प्रेक्टिकल व पेपर NC he अब मैं उन पेपर को करना चाहता हूं तो कहा से फॉर्म भर सकता हूं मदद करे

        1. Sir mai railway me job krte hue yeh Deploma course kr skta hu jisse in future meri job lgne pr koi Diploma related koi problem na ho

  5. देवा यादव

    कुछ लोगों का कहना है कि ईस कालेज की ईनफोरमेशन सही समय पर नहीं मिलती हैं सही है

  6. सर मैंने दिसंबर 2020 मे Dlis का फार्म भरा तो उसकी परीक्षा माह अक्टूबर में थी । मैंने किसी कारण वश परीक्षा नहीं दे पाया। अभी परीक्षा कब होगी दुबारा फोर्म नहीं भरा है।

    1. jan me bharoge to 2 saal baad exam Hoga aur koi notification bhi nahi aayega soch samaj ke karna bhaiya
      mene jan 2021 me form apply kiya tha dlis ka jo 1 saal ka diploma hai jinke abhi tak n to koi exam hai n hi koi practicak chutki sansthaan hai vmou

  7. Hello sir.
    Meine 24 march 2022 m dlis Ka form fill Kiya tha mujhe Abhi tak books received Nahi huai h … I want books..please

  8. जुमा खान

    ईस साल के फोर्म कब भरे जा रहे हैं कितनी फिस है

    1. Sir mene 2018 me form aply kiya tha or pepr diye the 06 n. Book me back aa gyi thi or crona ki vjh se pepar nhi de ski ab mujhe kya krna chahiye

  9. मेने dlis का 2020 का कोर्सेज की एग्जाम दी हैं फरवरी,मार्च 2021 में लेकिन प्रेक्टिकल के पेपर नही लगे लॉक डाउन के कारण । अब तक मुझे कोई अपडेट नहीं मिली हैं। कब तक होंगे प्रेक्टिकल 2020 बेच के । कृपया मार्गदर्शन करें।

  10. Sir mne vmou se session July2020 m dlis form bhara tha par admit card nhi dikhate h ab es ke exam kb h or hogye ho to waps kb h exam m desktop hu kya

  11. सर जी मैंने Dlis का कार्स फाॅर्म भर दिया था जुलाई 2020 में. मैंने दो किताब की परीक्षा दी थी लेकिन कोरोना की वजह से अन्य की नहीं दे पाया. Dlis 02 03 की प्रायोगिक परीक्षा अभी दे रहा हूं
    उन किताबों की परीक्षा देने के लिए मैं क्या करना है? मैं फाॅर्म कैसै भरूँ?

    1. आप DLIS में अन्य विषयों की परीक्षा देने के लिए डिफ़ॉल्टर फॉर्म भरें।

  12. अभिलाषा प्रजापत

    इसका प्रोसेसर क्या और सिलेबस क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *