Skip to content

VMOU Marksheet Download 2024 UG PG Diploma

If you are studying at Vardhman Mahaveer Open University Kota and you have questions about vmou marksheet, then we have provided here all the information about vmou kota marksheet photo/image download, vmou duplicate marksheet on this page.

अगर आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स है तो आपके मन में यूनिवर्सिटी की मार्कशीट को लेकर कई प्रकार प्रश्न मन में आते होंगे जैसे VMOU Marksheet कैसे मिलेगी, VMOU Marksheet Kab Tak Aayegi, etc. आपके मार्कशीट से जुड़े इन सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में दिया गया है।

Contents

VMOU Marksheet 2024 BA BSC BCOM MA MSC MCOM Diploma

vmou marksheet download, vmou marksheet photo image

Vardhman Mahaveer Open University is a distance learning university located in Kota, Rajasthan. Through this university, students can pursue many types of UG, PG, diploma, and other courses sitting at home.

If you are doing BA BSc BCom MA MSc MCom Diploma etc from this university, then here you have been given information about the mark sheets of all these courses.

The marksheets of all courses are sent by Vardhman Mahaveer Open University after the release of the results of these courses. The marksheets are delivered to the students by post at the address given by the university at the time of admission.

Details Available on Vardhman Mahaveer Open University Mark Sheet

If you are pursuing any course from Vardhman Mahaveer Open University, you will receive the marksheet with the following details. The mark sheet will be dispatched to you by the university by post.

  • Name of the course
  • Program code
  • Admission Session
  • Scholar Number
  • Roll Number
  • Student’s Name
  • Father’s Name
  • Mather’s Name
  • Papers name and code
  • Theory & Practical Number
  • Total Numbers
  • Percentage
  • Result status
  • Date of declaration of result
  • Date of Marksheet Issue.

How to Download VMOU Kota Marksheet Online through vmou.ac.in

The facility of downloading online mark sheets is not given to the students by Vardhman Mahaveer Open University. The marksheets are sent to the students by the university through the post.

Students can see the number of each subject of their course on the university website vmou.ac.in and download the internet copy of the result but the original marksheet will be sent only by the university.

नोट: अगर किसी स्टूडेंट को urgent में मार्कशीट चाहिए तो वो यूनिवर्सिटी के कोटा कॅम्पस में जाकर दो-तीन घंटे में मार्कशीट प्राप्त कर सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में जाकर परीक्षा विभाग से scholar number आदि डिटेल्स शेयर करनी है एवं परीक्षा विभाग द्वारा तत्काल आपको मार्कशीट जारी कर दी जाएगी।

VMOU Marksheet Dispatch Status

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा सभी कोर्सेज की मार्कशीट को पोस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स के दिए गए पत्ते पर भेजा जाता है. सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें कि अगर आपके कोर्स की किसी भी सब्जेक्ट में बैक है या आपने किसी विषय के एग्जाम को नहीं दिया है तो यूनिवर्सिटी द्वारा आपके लिए मार्कशीट को नहीं भेजा जाएगा.

अगर आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से किसी कोर्स रहे है तो आप अपनी marksheet के यूनिवर्सिटी से dispatch होने की डिटेल्स को student one view के माध्यम से देख सकते है. VMOU Marksheet Dispatch Status देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद यूनिवर्सिटी की साइट के होमपेज पर दिए ऑप्शन student one view पर क्लिक करें।
  • इसके बाद scholar number और date of birth से लॉगिन करें।
  • अब आपकी स्टूडेंट वन व्यू प्रोफाइल खुल जाएगी।
  • इसमें नीचे की तरफ exam details पर क्लिक करना है।
  • फिर exam details में marksheet dispatch details मिल जाएगी।
  • यहाँ प्रोग्राम कोड, सीरियल नंबर, रजिस्टर नंबर एवं मार्कशीट के dispatch होने की डेट दी हुई होती है।
  • Register Number के माध्यम से स्टूडेंट्स मार्कशीट को ट्रेक कर सकते है।
  • इसके लिए सिम्प्ली Register Number पर क्लिक करना है एवं यह आपको पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर ले जाएगा जहां आप मार्कशीट कहाँ आई है, यह जान सकते है। ध्यान दें कि मार्कशीट के dispatch होने के बाद इसे स्टूडेंट्स के address तक पहुँचने में 10-15 दिन तक का टाइम लग सकता है।

अगर आपकी मार्कशीट गुम हो गई है या आप यूनिवर्सिटी से अपने कोर्स की duplicate मार्क शीट मँगवा सकते है. इसके लिए स्टूडेंट्स को VMOU duplicate marksheet Form भरना है एवं अपने रीजनल सेंटर या यूनिवर्सिटी के मुख्य कार्यालय में जमा करवाना है. इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा आपको duplicate अंकतालिका (marksheet) जारी कर दी जाएगी.

FAQs about Kota Open University Mark Sheet

VMOU Marksheet कैसे मिलेगी?

VMOU Kota में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी द्वारा डाक के माध्यम से मार्कशीट घर पर भेजी जाती है।

VMOU Mark Sheet कब तक आयेगी?

यूनिवर्सिटी द्वारा कोर्स का परिणाम जारी करने के कुछ समय बाद उस कोर्स की मार्कशीट जारी कर दी जाती है।

How to Download the VMOU Marksheet?

Students can download the mark sheet of Vardhman Mahaveer Open University online through the official website.

7 thoughts on “VMOU Marksheet Download 2024 UG PG Diploma”

  1. Mene 12th ke exam 2015 me paas kr liya ta or 10th class ka exam nhi diya ab 10th ka exam de sakti hu kya me mujhe marksit ki jarurat hai 10th ki

  2. गायत्री राठौड

    बी.ए पार्ट थर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट चाहिए । क्या प्रक्रिया होगी ?

    1. भवानी सिंह राठौड़

      मेरी मार्कशीट डाक मे नही आई हैं

    2. Vardhman mahaveer University Kota se meri marksheet Nahin Mili hai ek subject Mera dur rah gaya hai isliye mere ko marksheet banvani hai

  3. Sir mere MLIS ka Result aaye huae 2 Saal ho gaye but abi tk marksheet dispatch nahi hue h only serial no. hi dikha raha h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *