Skip to content

VMOU Student One View 2024 (via Scholar Number & DOB)

VMOU Student One View वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के स्टूडेंट्स के लिए वो पोर्टल है जहाँ से वे अपने एडमिशन/प्रवेश की हर जानकारी एवं अपडेट के बारे में जान सकते है। यहाँ हमने पूरी डिटेल के साथ बताया है कि How to use vmou student one view & all other details about it.

जिस प्रकार किसी कॉलेज में एडमिशन लेते है तो admission status और इससे जुड़ी जानकारी अधिकतर colleges के द्वारा ऑफलाइन नोटिस बोर्ड पर दी जाती है लेकिन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी जो कि डिस्टेंस एजुकेशन प्रोवाइड कराता है, द्वारा सहूलियत हेतु students को सारी जानकारी vmou student login portal पर मिल जाती है।

Contents

What is VMOU Student One View

VMOU Kota Student One View कोटा ओपन के स्टूडेंट्स के लिए वो पोर्टल या वेबपेज है जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स को अपने एडमिशन की पूरी जानकारी मिलती है जैसे एडमिशन डिटेल्स, असाइनमेंट्स, स्टडी मटेरियल्स, एग्जाम डिटेल्स, रिजल्ट इत्यादि।

Vardhaman Mahaveer Open University Kota एक ओपन यूनिवर्सिटी है जिसमें BA, MA, B.Ed, MBA, BAP, BCP, BSc समेत कई प्रकार के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते है। विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट vmou.ac.in है।

Name of the UniversityVardhman Mahaveer Open University, Kota
LocationRajasthan
CoursesUG, PG, Diploma & Certificate
TypeStudent One View
Official Websitevmou.ac.in
Kota Open Student One ViewAvailable Below
vmou student one view

How to Use VMOU Student One View

सबसे पहले vmou.ac.in वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर दिए ऑप्शन STUDENT ONE VIEW पर क्लिक करें। इसके बाद स्कॉलर नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन करें।

अगले पेज पर student one view का पेज खुल जाएगा। इसमें आपके एडमिशन की पूरी डिटेल्स दी हुई है।

how to use vmou student one view
student one view

सबसे ऊपर की तरफ Scholar Number और Admission Session है। इसके नीचे Programme, Regional Center और Study Center के नाम है।

इसके आगे STUDENT DETAILS है जिसमें नाम, एड्रेस और contact details है। इसके दांयी साइड में निम्न ऑप्शन दिए है:

  • Change Exam City – परीक्षा सेंटर बदलने के लिए
  • Change Practical Exam City – प्रैक्टिकल परीक्षा सेंटर बदलने के लिए
  • Update Mobile No. / Email ID / Aadhar No. – मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर अपडेट करने के लिए।

इसके बाद जो options है, उनका काम निम्नानुसार है:

ADMISSION DETAILS

vmou kota student one view admission details

इसके अंदर आपके एडमिशन की पूरी जानकारी है। जैसे आपने कौनसे कोर्स में किस वर्ष और किस सेशन में एडमिशन लिया, प्रोग्राम कोड क्या है!

इसमें ही courses और assignment के दो ऑप्शन दिए है। इनके माध्यम से आप अपने कोर्स की किताबों और असाइनमेंट के पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते है।

यह भी देखें: VMOU PDF Books Download

ASSIGNMENT STATUS

इसमें जब आप अपने असाइनमेंट्स करने के बाद जमा करवा देते है तो असाइनमेंट के जमा हो जाने का स्टेटस दिखाता है जिसमें assignment जमा करवाने की डेट भी लिखी होती है।

STUDY MATERIAL DISPATCH DETAILS

यहाँ स्टडी मटेरियल यानि कोर्स की किताबों की vmou से निकलने की डिटेल होती है।

जब आपकी बुक्स vmou द्वारा डाक द्वारा भेजी जाती है तो यहाँ अपडेट दी जाती है। इसमें दिए DISPATCH NO. के द्वारा आप बुक्स को ट्रैक भी कर सकते है।

Exam Details

इसमें एग्जाम से जुडी डिटेल होती है और एग्जाम के बाद जब रिजल्ट जारी कर दिया जाता है तो यहाँ से रिजल्ट भी देखा जा सकता है।

ADDITIONAL DOCUMENTS

इस ऑप्शन के माध्यम से additional documents को submit किया जा सकता है।

Downloads

student one view downloads

यहाँ से आप अपना student identity card, academic calendar और previous exam papers को डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा अगर आपको अपने records में कोई चेंज करना है तो यहाँ से कर सकते है जैसे खुद के नाम, पिता का नाम, एड्रेस आदि में।

STUDENT GREVIANCE REDRESSAL

अगर आपको study material यानि बुक्स नहीं मिली है या आपकी अन्य कोई भी शिकायत है तो आप यहाँ से दर्ज करवा सकते है। शिकायत दर्ज कराने के कुछ समय बाद आपको यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से रिप्लाई दे दिया जाता है।

RELATED VIDEOS

इस सेक्शन में आपको अपने कोर्स से सम्बन्धित videos मिलते है। यह वीडियो vmou के youtube channel पर भी देखे जा सकते है।

My Applications

इस section में आपने कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में जितने भी फॉर्म भरे है या 1st ईयर से 2nd ईयर में एडमिशन लिया है तो उसकी डिटेल वगैरह दी हुई होती है। इसके अलावा इसमें एक क्लास में दूसरी क्लास में प्रमोट करने की जानकारी भी दी हुई होती है।


हमने इस लेख के माध्यम से आपको vmou student one view से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। अगर आपका इससे जुड़ा कोई भी प्रश्न या सवाल है तो comment करके बताएं। हम vmou student portal से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब देंगे।

Stay tuned with examinside.in to get all the updates about the VMOU & other universities.

34 thoughts on “VMOU Student One View 2024 (via Scholar Number & DOB)”

  1. सर मैंने MAHI प्रथम वर्ष की परीक्षा दिसम्बर 2019 तीन विषयों की परीक्षा दी थी।एक विषय का डिफालटर फार्म फीस जून 2020 में भर दिया था परन्तु को वि ड के कारण परीक्षा नही हो पाई थी। दिसम्बर 2020 की परीक्षा के साथ मुझे उस विषय में उत्तीर्ण करते हुए MAHI प्रथम वर्ष पास हो गया। प्रथम वर्ष की अंक तालिका आज तक भी नही प्राप्त हुई और फाईनल वर्ष की उत्तीर्ण मार्कसीट भेज दी है। अतः मुझे प्रथम वर्ष की अंक तालिका भेजने का कष्ट करे।

  2. Sir mere BA 2year ke QCA (computer) assignment bhej diye the or Regional cantre me received bhi Bata raha hai lekin assignments marks 0 hi show ho raha h aur result NC Bata raha hai. Please QCA (computer) assignment marks update Kar ke marksheet issue karvaye.

  3. Namaste sir mere exams aane ve hai sir or university se meri MA YOGA KI books nhi aai hai plz sir meri books provide kare

  4. Namaste sir Ji main kanti Lal ma political science final ka student hu. Mere assignment main NC bta rha or Maine reasoning center jodhpur se contact kiya vha unhone vapas assignment jama krane ko or mene vaps jama bhi lekin abhi tk NC hi bta rha hai please help me sir Ji

  5. Abhi tk mene assignments jma nhi kra paya last date chali gyi abhi kra skta hu or 23 August ko practical exam h de skta hu

  6. Sir maine 1st year or 2nd-year ke defaulter form submit kiya tha or hamare exams nhi hue ab kya dobara from submit Kare ya kya kre plz help me

  7. Sir, Me BA 3rd ka exma nai de paya Dec 2020 ke aur Mera defaulter bhi nahi bhara ja rha hai abhi kyo. ab me ye defaulter exam kb de pahuga btana.

  8. युवराज नारेडा़

    सर मेरा Msc Maths july 2020 ka admission H ओर मै वर्तमान में बीएड 2 year ka exam duga मेरी bed 2019 m admission था , इस पर्कार मेरे दोनो डिगरियों मे एक साल का गैप है क्या मेरी दोनो डिगरियां मान्य हो जायेगी , आगे कोई दिक्कत तो नही आयेगी सर।।

  9. मेरी अभी तक किताबे नहीं आई है जुलाई में फॉर्म भरा था

  10. सर बी. ऐ .2 वर्ष के असाईनमेंट जमा क्यों नहीं हुए हैं? और 3 year का exam center change करना हैं.

    1. असाइनमेंट सबमिट करने के कुछ समय बाद जमा हो जाएंगे। Student one view से exam center change हो जाएगा।

  11. Last year psychology MA privous balo ko pramot kiya gya

    1_Pr prectical nhi huaa kya privous ka

    2_ ydi huaa to KB hmko pta nhi chala to hmko kya krna hoga

    3_psychology MA privous ka prinaam KB aayega

  12. BLIS-2019-20 ke students ko ho chuke 6 papers+sabhi ke Assignmants ke aadhar par blis-03&04 papers me promot karana chahiya taaki students ko MLIS ki degree ke study k arane me badha/rukavat na ho. Thanks.

  13. लीला चौधरी

    मैने जून 2020 मे MA भूगोल का प्रथम वर्ष का फार्म भरा है परन्तु अभी तक प्रेक्टीकल का कोई संदेश नही आया है ।

  14. उस्मान खान

    मैने एम ए इतिहास प्रथम वर्ष के एम ए एच आई 03 की जून 2020 की डिफाल्टर परीक्षा फीस 04/05/2020 को जमा करा दी परन्तु जून 2020की परीक्षा का आयोजन ही नहीं हुआ है और परीक्षा परिणाम में शून्य नंबर दिये गये हैं। कृपया इसके बारे में बताने का कष्ट करे

    1. आपको प्रमोट कर दिया गया है। फाइनल ईयर में आए नंबर के आधार पर फर्स्ट ईयर के सब्जेक्ट में नंबर दिए जाएंगे।

  15. हनुमान राम

    एम ए हिन्दी साहित्य फाइनल की किताब नहीं पहुंची है, कैसे तैयारी करें

  16. MA previous हिंदी जुलाई2019
    के एग्जाम कब होंगे या प्रमोट करेंगे
    जानकारी देने का श्रम करावे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *